Tuesday, 29 December 2020
ग्रांम पंचायत नलसर से प्रधान पद के उम्मीदवार हेतु हरीश कुमार ने सुनिश्चित की अपनी दावेदारी .
Thursday, 20 August 2020
Atrocity मामले में FIR को रजिस्टर्ड करने के लिए लगे 2 दिन
पुलिस अधीक्षक कुल्लू के पास पहुंचा मामला.
AAS 24newsमंडीजिला कुल्लू के थाना आनी में 18 अगस्त 2020 को मदनलाल नाम का अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाला एक पीड़ित व्यक्ति अपना शिकायत पत्र लेकर सुबह करीब 10:00 बजे पहुंच गया था जहां थाना के पुलिस वालों ने उन्हें बाहर निकाल दिया और कहा कि कुछ देर बाद अंदर बुलाएंगे मगर 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त हो गया था उन्हें कोई पूछ नहीं रहा था फिर उन्होंने जिला मंडी के समाजसेवी एवं पत्रकार लीलाधर चौहान से टेलीफोन के माध्यम मदद मांगी। लीलाधर चौहान ने तुरंत थाना के लैंडलाइन फोन पर फोन करके थाना प्रभारी से बात की तो उनके शिकायत पत्र को लिया गया मगर उन्हें एफ आई आर की कॉपी नहीं दी जिस बारे में उन्होंने किसी को जानकारी नहीं दी थी। जानकारी के अनुसार आज सुबह उक्त थाना प्रभारी ने उन्हें थाने पर बुलाया था और उनके ग्वाह को भी बुलावा भेजा था मगर वे दोपहर बाद 3:00 बजे तक नहीं आए थे जिस कारण थाना प्रभारी पीड़ित पक्ष का मामला दर्ज नहीं कर रहा था यानी जो काम डीएसपी का होना चाहिए उसे थाना प्रभारी स्वयं कर रहा था जो एट्रोसिटी एक्ट के अनुरूप आता है। पीड़ित मदनलाल ने आज कई बार पत्रकार एवं समाजसेवी लीलाधर चौहान से मदद मांगी तो उन्होंने थाना प्रभारी से FIR की कॉपी पीड़ित पक्ष को देने हेतु निवेदन भी किया मगर वह कहते रहे कि उन्हें अभी गोवा का इंतजार है उसके बाद वह पीड़ित पक्ष को एफ आई आर की कॉपी देंगे जो कानून का सरासर उल्लंघन है क्योंकि एट्रोसिटी एक्ट के अनुसार एफ आई आर की कॉपी तुरंत उसी वक्त दी जानी चाहिए जब पीड़ित पक्ष थाने में अपनी शिकायत पत्र लेकर आता है उसके बाद जांच डीएसपी द्वारा की जानी चाहिए।
समाजसेवी एवं पत्रकार लीलाधर चौहान ने मामले को डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास के ध्यान में लाया और व्हाट्सएप पर उन्हें पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई लिखित शिकायत पत्र की कॉपी भी भेजी गई।
इसी दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल कुल्लू इस मामले संबंधी बात की हालांकि पुलिस अधीक्षक से भी बात करनी चाही मगर व्यस्त थे तो उनके व्हाट्सएप नंबर पर पीड़ित द्वारा भेजा गया मामला फॉरवर्ड किया गया।
कुछ समय बाद हमें पुलिस अधीक्षक कुल्लू से जानकारी हासिल हुई कि मामला atrocity एक्ट धारा 3(1)(s) के तहत दर्ज हो चुका है और पीड़ित परिवार को एफ आई आर की कॉपी भी प्रदान की गई है मगर अफसोस हुआ कि एक पीड़ित गरीब परिवार को अपना दुखड़ा सुनाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।आनी पुलिस की ढीली कार्यवाही को देखते हुए समाजसेवी एवं पत्रकार लीलाधार चौहान ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू से उपरोक्त मामले में स्पष्ट जांच मांगी है और कहा है कि भविष्य में अगर इस तरह के मामले दोबारा सामने आए तो वे अपनी हिमाचल प्रदेश की टीम सहित पुलिस विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करेंगे जिसकी जिम्मेदारी कुल्लू पुलिस की ही होगी।
Sunday, 7 June 2020
दिव्यांग को पीटने वाले छतरी क्षेत्र के पूर्ण चंद सहित तीन गिरफ्तार, चौथा आरोपित नाबालिक।
कल गोहर कोर्ट में किया जाएंगे पेश
Saturday, 6 June 2020
मनरेगा में लाखों की राशि गोलमाल, नहीं बने रास्ते।
AAS 24 news सिराज
लीलाधर चौहान
2 सालों से नहीं बन रहा 100000 का मनरेगा सिंचाई टैंक
AAS 24newsथुनाग(मंडी)
लीलाधर चौहान
गूंगे बहरे को पीटने वाले छतरी क्षेत्र के पूर्ण चंद के खिलाफ Atrocity एक्ट में मामला हुआ दर्ज।
जंजैहली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है हालांकि पीड़ित थाने मैं अपनी शिकायत लेकर के आए थे जिनका शुक्रवार को मेडिकल चेक अप सीएससी जंजैहली में करवाया गया तथा उनकी शिकायत के आधार पर रपट भी दर्ज की गई थी मगर कुछ मेडिकली कागजात के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया जिसे शनिवार को दर्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर करीब नो बजे उपरोक्त दोनों गूंगे बहरे भाइयों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद तथा उसके कुछ साथी द्वारा जब बेरहमी से पीटा गया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत से बचा लिया और जंजैहली थाने किसी गाड़ी में भेज दिया ।
दर दर भटकते रहे दोनों गूंगे बहरे भाई:-
पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कि शुक्रवार और शनिवार को घायल अवस्था में दोनों गूंगे बहरे भाई थाना जंजैहली तथा सीएचसी जंजैहली में दर-दर भटकते रहे मगर उनकी किसी ने सहायता नहीं की । शनिवार को उन्होंने अपने रिश्तेदार के माध्यम एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर लीलाराम को अपनी आपबीती टेलीफोन पर सुनाई। पैरा लीगल वालंटियर द्वारा थाना प्रभारी जंजैहली तथा पुलिस अधीक्षक मंडी के ध्यान में मामला लाया गया जिसके बाद मीडिया और सोशल मीडिया पर यह मामला खूब छाया कि मामला दर्ज हो हो चुका है। पीड़ित पक्ष के अनुसार कि दोषी पक्ष भाजपा का एक नेता है जिसे कानून का डर नहीं है।
क्या कहते हैं कार्यकारी थाना प्रभारी-
कार्यकारी थाना प्रभारी जंजैहली मोहन जोशी जानकारी मिली है कि उनके थाने के प्रभारी छुट्टी पर है और वे स्वयं शुक्रवार को किसी मामले को लेकर गोहर कोर्ट गए थे। शनिवार को उन्हें जानकारी मिली है कि पिछले कल दो गूंगे बहरे व्यक्ति थाने में आए थे जिनका मेडिकल जांच हो रहा है तथा थाने में रपट दर्ज की गई थी। शनिवार को दोनों पीड़ित भाइयों को एक्स-रे के लिए सीएससी जंजैहली भेजा गया जिसके बाद मामले की गहनता से जांच करने के बाद उक्त मामले पर 323, 341,34 तथा धारा 3 1s एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से जांच किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक मंडी-
इस मामले में एफ आई आर की देरी संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक से मामले की स्पष्ट जानकारी मांगी थी जिस पर उन्होंने मात्र एक लाइन में जवाब दिया कि मामला दर्ज हो चुका है ।
सराज के छतरी क्षेत्र के दो गूंगे बहरे युवाओ की बेरहमी से पिटाई।
लीलाधर चौहान
Wednesday, 27 May 2020
रैड जोन से आने वाले व्यक्तियों की सुनियोजित ढंग से हो रही सैम्पलिंग व टैस्टिंग :- एसडीएम
लीलाधर चौहान
Sunday, 24 May 2020
कोविड संकट में भाजपा का भ्रष्टाचार शर्मनाक : रजनी पाटिल
प्रवासी मजदूरों की दयनीय हालत पर देश के लोगों से माफ़ी मांगे केंद्र की मोदी सरकार-कुलदीप राठौर
मनीषा मेहता
Friday, 22 May 2020
कोरोना पाॅजीटिव केस आने पर अफवाहें न फैलाएं बल्कि प्रशासन का करें भरपूर सहयोग- सुरेंद्र मोहन
लीलाधर चौहान
Wednesday, 20 May 2020
उपमण्डल थुनाग से मुख्यमन्त्री राहत कोष में योगदान देने वाला पहला युवक मण्डल शूरडधार।
AAS 24newshpसिराज
लीलाधर चौहान
कोरोना महामारी से पैदा हुए संकट के बीच देशहित में सहयोग सहयोग करने वालो की कमी नहीं है। इसी उद्देश्य से उपमण्डल करने वालो की कमी नहीं है। इसी उद्देश्य से उपमण्डल थुनाग के अन्तर्गत देवता कमेटियां, महिला मण्डल व गैर सरकारी संगठन प्रतिदिन भरपूर आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। कोरोना से निपटने हेतु उपमण्डल थुनाग से आज पहला युवक मण्डल शूरडधार कल्हणी मदद के लिए आगे आया। इस युवक मण्डल की ओर से प्रधान पदम देव व सदस्य यश कुमार ने मू0 5,100 रुपये, माता सोलह सुरगनी शिकारीवाली प्रबन्धक कमेटी कल्हणी की ओर से प्रधान डोले राम ने मू0 5,100 के चेक मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भेंट किए हैं। उपमण्डलाधिकारी ने उक्त युवक मण्डल व देवता कमेटी का तहदिल से धन्यवाद कियां।
लाॅकडाउन -4 में कोरोना वायरस से बचाव के तौर तरीकों को और अधिक सख्ती से अपनाना है जरुरी
लीलाधर चौहान
एन एस एस स्वयंसेवियों ने चलाया "सेल्फी विद मास्क" अभियान
लीलाधर चौहान
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सद्भावना दिवस पर करोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करेगी कांग्रेस।
AAS 24newshpशिमला
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के सद्भावना दिवस पर कल 21 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी वैश्विक माहमारी कोविड 19 के वीर योद्धाओं को उत्साहवर्धन करेगी।शिमला में राज्यस्तरीय और जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रदेश में कोरोना माहमारी के चलते स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी,पुलिस कर्मी,होमगार्ड ,बैंक कर्मी व स्वम् सेवी संस्थाओं को इस विपदा की घड़ी में अपने कर्तव्य निष्ठा के सफल निष्पादन के लिए कांग्रेस इनका उत्साहवर्धन करेगी। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में कल सुबह प्रातः 10 बजे छोटा शिमला स्थित राजीव चौक पर स्व.राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।उनके बाद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।इस दौरान प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री साथ रहेंगे।किमट ने बताया कि इसके पश्चात डीजीपी आफिस,आईजीएमसी, नगर निगम, डीसी ऑफिस में कोरोना योद्धाओं उत्साहवर्धन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शोघी स्थित क्वारन्टीन सेंटर में जाकर कांग्रेस अध्यक्ष योद्धाओं के साथ साथ उन लोगों को भी उत्साहवर्धन करेंगे,जो वहां क्वारन्टीन किये गए हैं। इसी प्रकार 22 मई को जिला मुख्यालयों पर 23 को ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करेगी।
Monday, 18 May 2020
देवता कमेटी भाटकीधार ने मुख्यमन्त्री राहत कोष में दिया 31,000 रुपये का चेक
AAS 24newshpसिराज
लीलाधर चौहान
उपमण्डल थुनाग के अन्तर्गत आने वाली देवता कमेटियों, महिला मण्डलों व गैर सरकारी संगठनों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमन्त्री राहत कोष में भरपूर योगदान प्राप्त हुआ है तथा अभी भी इन संस्थाओं की ओर से सहयोग बरकरार है। इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि माता सरस्वती सुरासनी देवता कमेटी ग्राम पंचायत भाटकीधार की ओर से कारदार दिनेश कुमार, सदस्य रतन लाल व कमल देव ने मू0 31,000 रुपये का चेक मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भेंट किया है। उपमण्डलाधिकारी ने आपदा की स्थिति में किए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए देवता कमेटी का तहदिल से आभार व्यक्त किया।
Sunday, 17 May 2020
एसडीएम ने उपमण्डल थुनाग की टैक्सी ऑपरेटर यूनियनों तथा सब्जी मण्डियों में निरीक्षण सहित किया जागरूकता कार्यक्रम।
AAS 24newshpसिराज
लीलाधर चौहान
टैक्सी यूनियन के सदस्यों सहित एसडीएम |
सब्जी मंडी का निरीक्षण करते एसडीएम |
Saturday, 16 May 2020
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सराज से मुख्यमन्त्री राहत कोष में योगदान जारी।
लीलाधार चौहान
एसडीएम थुनाग के माध्यम सहयोग देते जलरक्षक |
हडिंबा फ्रूट कंपनी एसडीएम को चेक देते हुए |
Thursday, 14 May 2020
उपमण्डल थुनाग के विभिन्न बाजारों में व्यापार मण्डल के मुखिया रखें पैनी नजरः- एसडीएम
वीडिओकॉनफेरसिंग करते उपमंडलाधिकारी थुनाग |
सिराज
लीलाधर चौहान
गरीब महिला रैफर मरीज़ को मंडी से शिमला हेतु साढे 4 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस 108 सुविधा।
गरीब महिला रैफर मरीज़ को मंडी से शिमला हेतु साढे 4 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस 108 सुविधा।
CM संकल्प हेल्प लाइन 1100 व जिलाधीश मंडी को लिखित भेजा अपना दुखड़ा।
AAS 24newsसिराज/थुनाग
लीलाधर चौहान
Wednesday, 13 May 2020
करोना फंड का पूरा ब्यौरा सार्बजनिक करें सरकार : रजनीश कीमटा
AAS 24newsशिमला
घर पाठशाला अभियान' ऑनलाइन शिक्षा हेतु सहयोग करें जिला के सरकारी स्कूलों के अभिभावक :- वीना धीमान,
अब सिराज के भराड़ी और बागाचुनाेगी थाच में भी ऑनलाइन शिक्षा शुरू।
AAS 24news मंडी
लीलाधर चौहान
- मुख्यमंत्री की गृह पंचायत मुरहाग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागाचुनाेगी थाच में भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है । भराड़ी स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल के समस्त अध्यापक साथियों को पीडीएफ फाइल तथा व्हाट्सएप ऑडियो वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई पर विशेष देने के निर्देश दिए हैं ताकि बच्चों के पढ़ाई में किसी तरह की बाधा ना आए। उधर बच्चों के अभिभावक लीलाराम ,शिवदयाल ,दर्शन सिंह सहित अन्य ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों के सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है। अभिभावकों ने बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा से बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं के अध्यापक भी व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
- इसी तरह बागाचुनाेगी थाच स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 'घर पाठशाला अभियान 'के तहत बच्चों की शिक्षा स्थानीय स्कूल के अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन व्हाट्सएप पर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 11वीं तथा 12वीं के लिए भी इसी तरह की तैयारियां की जा रही है।
- आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सहित जिला मंडी के अनेकों स्कूल में अभी भी ऑनलाइन शिक्षा नहीं दी जा रही है जो बहुत ही चिंता का विषय है कि कुछ प्रधानाचार्य व अध्यापक बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
- घर बने पाठशाला अभियान के तहत दी जारी शिक्षा:- बीना धीमान
- वहीं बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक मंडी वीना धीमान ने बताया कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए शिक्षा विभाग शिमला निदेशक के साथ इस विषय पर बैठक 7 अप्रैल को हुई थी जिसमें 'घर बने पाठशाला अभियान 'के तहत बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप में ही ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिक्षा का समय 10:00 से 12:00 तक रहेगा जिसमें नौवीं क्लास से बारहवीं तक ऑनलाइन घर पर ही शिक्षा दी जाएगी । उन्होंने जिला मंडी के सरकारी स्कूलों के अभिभावकों से अपील की है कि घर बने पाठशाला अभियान के तहत अध्यापकों के साथ जुड़कर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें।
फोटो कैप्शन :- ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम लैपटॉप से पढ़ाई करते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी स्कूल के बच्चे।
सरकार की लापरवाही से प्रदेश नहीं हो रहा करोना महामारी से मुक्त : कुलदीप राठौर
कोरोना पीड़ित परिवार की मदद को आगे आया गांव, फसल काटकर घर पहुंचाई।
AAS 24newshp
सरकाघाट
जिला मंडी के तहसील सरकाघाट की चौक ब्राड़ता पंचायत के कोरोना पीड़ित परिवार की मदद के लिए गांव आगे आया है कि लोगों ने उनके खेतों में पक्की फसल को काटकर घर पहुंचा कर भाईचारे और मानवता की मिसाल कायम की है। मिली जानकारी के अनुसार कि लगभग दो दर्जन युवाओं और महिलाओं ने कोरोना से जान गंवाने वाले 21 वर्षीय युवक के परिवार की खेतों में बर्बाद हो रही गेहूं की फसल की कटाई और ढुलाई की है। गांव के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन भी किया है।
राज्य स्तरीय 'सृजन' प्रतियोगिता में शिमला के देवेंद्र प्रथम , दूसरे स्थान पर रहे मंडी के प्रवीण ।
AS 24newshpमंडी
लीलाधर चौहान
हिमाचल प्रदेश एनएसएस द्वारा आयोजित की गई आनलाईन प्रतियोगिता ' सृजन' के परिणाम प्रदेश एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी एच एल शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समन्वयक बी आर ठाकुर द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
एसडीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को दी बधाई।
Tuesday, 12 May 2020
झरेड पंचायत में महिला मंडल पौली द्वारा बांटे गए मास्क, गांव को किया सैनिटाइज,
प्रधान राज कुमारी ने हरियाणा से आए तीन युवकों को अपने पैसे से दिलाई राशन।
यह जानकारी देते हुए महिला मंडल पौला की प्रधान प्रधान राज कुमारी ने बताया कि उनके महिला मंडल की सदस्यों द्वारा पंचायत में सराहनीय कार्य किया जा रहा है हालांकि उनके साथ दीशा वर्कर जयबंती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बलवंता सहित पूर्व वार्ड पंच रविंद्र नेगी भी इस कार्य में जुटी हुई है।
पंचायत प्रधान किसी भी कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे है । प्रधान राजकुमारी ने बताया कि उसने अपने पैसे से हरियाणा राज्य से आए हंसराज यशवंत और कृष्णकांत ,तीन युवकों को राशन प्रदान की है जबकि यह काम पंचायत के प्रतिनिधियों का था। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके महिला मंडल की सदस्य पंचायत स्तर पर प्रत्येक दिन अच्छे कार्य में जुटी हुई है जिसमें गरीब लोगों की मदद , राशन संबंधी समस्याओं बारे तथा मास्क व सैनिटाइजेशन की समस्या को लेकर गांव-गांव में जा रही है और ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही है। प्रधान राजकुमारी ने बताया कि इस कार्य में उनकी पंचायत के सचिव खजान सिंह चौहान भी उनके साथ है।
Sunday, 12 April 2020
हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन लीग थुनाग द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 51000 का योगदान
AAS 24newshp सिराज
लीलाधर चौहान
जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड
धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी, डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...
-
धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी, डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...
-
कार हादसे में दो युवकों की मौत चालक सुरक्षित AAS 24newsमंडी/ जंजैहली लीलाधर चौहान जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटकी...