Tuesday, 29 December 2020

ग्रांम पंचायत नलसर से प्रधान पद के उम्मीदवार हेतु हरीश कुमार ने सुनिश्चित की अपनी दावेदारी .

AAS 24newshp
Mandi

हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के खंड बल्ह की ग्रांम पंचायत नलसर से प्रधान पद के उम्मीदवार हेतु हरीश कुमार ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर दी है।
आपको बता दें कि हरीश कुमार पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता जगत में जुड़ कर आम जनमानस की समस्या को उठाकर सरकार व प्रशासन के ध्यान में लाकर सच्ची समाज सेवा का कार्य कर रहा है।

पंचायतों के प्रधान, समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के दावेदार अपनी फोटो और एजेंडा हमें 9459200288 पर व्हाट्सएप करें।

Thursday, 20 August 2020

Atrocity मामले में FIR को रजिस्टर्ड करने के लिए लगे 2 दिन


पुलिस अधीक्षक कुल्लू के पास पहुंचा मामला.

AAS 24newsमंडी

जिला कुल्लू के थाना आनी में  18 अगस्त 2020 को मदनलाल नाम का  अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाला एक पीड़ित व्यक्ति अपना शिकायत पत्र लेकर सुबह करीब 10:00 बजे पहुंच गया था जहां थाना के पुलिस वालों ने उन्हें बाहर निकाल दिया और कहा कि कुछ देर बाद अंदर बुलाएंगे मगर 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त हो गया था उन्हें कोई पूछ नहीं रहा था फिर  उन्होंने जिला मंडी के समाजसेवी  एवं पत्रकार  लीलाधर चौहान से टेलीफोन के माध्यम मदद मांगी।  लीलाधर चौहान ने तुरंत थाना के लैंडलाइन फोन पर फोन करके थाना प्रभारी से बात की तो उनके शिकायत पत्र को लिया गया मगर उन्हें एफ आई आर की कॉपी नहीं दी जिस बारे में उन्होंने किसी को जानकारी नहीं दी थी। जानकारी के अनुसार आज सुबह उक्त थाना प्रभारी ने उन्हें थाने पर बुलाया था और उनके ग्वाह को भी बुलावा भेजा था मगर वे दोपहर बाद  3:00 बजे तक नहीं आए थे जिस कारण थाना प्रभारी पीड़ित पक्ष का मामला दर्ज नहीं कर रहा था यानी जो काम डीएसपी का होना चाहिए उसे  थाना प्रभारी स्वयं कर रहा था जो एट्रोसिटी एक्ट के अनुरूप आता है।  पीड़ित मदनलाल ने आज कई बार पत्रकार एवं समाजसेवी लीलाधर चौहान से मदद मांगी तो उन्होंने थाना प्रभारी से FIR की कॉपी पीड़ित पक्ष को देने हेतु निवेदन भी किया मगर वह कहते रहे कि उन्हें अभी गोवा का इंतजार है उसके बाद वह पीड़ित पक्ष को एफ आई आर की कॉपी देंगे जो कानून का सरासर उल्लंघन है क्योंकि एट्रोसिटी एक्ट के अनुसार एफ आई आर की कॉपी तुरंत उसी वक्त दी जानी चाहिए जब पीड़ित पक्ष थाने में अपनी शिकायत पत्र लेकर आता है उसके बाद जांच डीएसपी द्वारा की जानी चाहिए।

समाजसेवी एवं पत्रकार लीलाधर चौहान ने मामले को डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास  के ध्यान में लाया और व्हाट्सएप पर उन्हें पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई लिखित शिकायत पत्र की कॉपी भी भेजी गई।
 इसी दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल कुल्लू इस मामले संबंधी बात की हालांकि पुलिस अधीक्षक से भी बात करनी चाही मगर व्यस्त थे तो उनके व्हाट्सएप नंबर पर पीड़ित द्वारा भेजा गया मामला फॉरवर्ड किया गया।
कुछ समय बाद हमें पुलिस अधीक्षक कुल्लू से जानकारी हासिल हुई कि मामला atrocity एक्ट धारा 3(1)(s)  के तहत दर्ज हो चुका है और पीड़ित परिवार को एफ आई आर की कॉपी भी प्रदान की गई है मगर अफसोस हुआ कि एक पीड़ित गरीब परिवार को अपना दुखड़ा सुनाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।

आनी पुलिस की ढीली कार्यवाही को देखते हुए समाजसेवी एवं पत्रकार लीलाधार चौहान ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू से उपरोक्त मामले में स्पष्ट जांच मांगी है और कहा है कि भविष्य में अगर इस तरह के मामले दोबारा सामने आए तो वे अपनी हिमाचल प्रदेश की टीम सहित पुलिस विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करेंगे जिसकी जिम्मेदारी कुल्लू पुलिस की ही होगी।

Sunday, 7 June 2020

दिव्यांग को पीटने वाले छतरी क्षेत्र के पूर्ण चंद सहित तीन गिरफ्तार, चौथा आरोपित नाबालिक।

कल गोहर कोर्ट में किया जाएंगे पेश

AAS 24news सिराज (मंडी)
  लीलाधर चौहान

             सिराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी की ग्रांम पंचायत काकड़ाधार के अति निर्धन व अनुसूचित जाति से संबंधित उतम और नरोतम पुत्र कलगी राम के दोनों दिव्यांग भाइयों की आंखोंं में मिर्ची पाउडर डालकर डंडो से निर्मम पिटाई मामले में स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद पुत्र रामू गांव सेरी नेहरा उप तहसील छतरी तथा उसके बेटे बबलू के साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके साथ चौथे आरोपित नाबालिक बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों आरोपित के खिलाफ 323,341,34 IPC सहित अनुसूचित जाति अधिनियम धारा 3(1) v  के तहत थाना जंजैहली में शुक्रवार को हुई वारदात केे दूसरे दिन शनिवार को मामला दर्ज दर्ज कियााा गया  जिसकेे बाद डीएसपी करसोग अरुण मोदी सहित कार्यकारी थाना  मोहन जोशी सहित टीम द्वारा आज घटनास्थल पर जांच की गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने बताया कि 3 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा नाबालिक को 41A नोटिस पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल उन्हें गोहर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

क्या है मामला:-
स्थानीय गांव के लोगों के अनुसार कि उपरोक्त पीड़ित परिवार के सभी सदस्य दिव्यांग है जिनमें माता-पिता के साथ 3 बच्चे शामिल हैं जिन्हें अक्सर पूर्ण चंद तथा उनके कुछ अन्य लोग परेशान करते हैं।

जंजैहली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है हालांकि पीड़ित थाने मैं अपनी शिकायत लेकर के आए थे जिनका शुक्रवार को मेडिकल चेक अप सीएससी जंजैहली में करवाया गया तथा उनकी शिकायत के आधार पर रपट भी दर्ज की गई थी मगर कुछ मेडिकली कागजात के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया जिसे शनिवार को दर्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर करीब नो बजे उपरोक्त दोनों गूंगे बहरे भाइयों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद तथा उसके कुछ साथी द्वारा आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर डंडों से बेरहमी से पीटा गया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत से बचा लिया और जंजैहली थाने किसी गाड़ी में भेज दिया । जानकारी मिली है कि सामान्य वर्ग के लोग उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं जिस कारण उन्हें उनके साथ यह मारपीट भी की है।

Saturday, 6 June 2020

मनरेगा में लाखों की राशि गोलमाल, नहीं बने रास्ते।

सराज विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के हैं रास्ते, लाखों की राशि मनरेगा में गोलमाल

AAS 24 news सिराज
   लीलाधर चौहान

सिराज विधानसभा क्षेत्र के ग्रांम पंचायत जैंशला और पंचायत शिकावरी को जोड़ने वाले इस रास्ते के हालात को देखें जहां से दुरूनू नामक गांव के स्कूली बच्चे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिकावरी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
यह जानकारी देते हुए दुरूनू गांव के खेमराज ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत करवाया मगर कोई भी उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।

2 सालों से नहीं बन रहा 100000 का मनरेगा सिंचाई टैंक


तुलसीराम ने पैरा लीगल वालंटियर थुनाग को बताई अपनी आपबीती

AAS 24newsथुनाग(मंडी)
 लीलाधर चौहान

सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग की ग्रांम पंचायत थुनाग मनरेगा कार्य में धांधली को लेकर बवाल पैदा हुआ है। ग्रांम पंचायत ‌‌ थुनाग के गांव खुमरार निवासी तुलसीराम ने पैरा लीगल वालंटियर थुनाग लीलारम को अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि मनरेगा द्वारा बनाए गए एक लाख के टैंक मामले के बारे में लिखित रूप से रजिस्टर पर शिकायत दर्ज की कि उपरोक्त पंचायत द्वारा उनका टैंक उनकी मर्जी के बगैर बनाया है जिसमें रेशों के अनुसार रेत, बजरी, सरिया व सीमेंट नहीं लगाया गया है । उन्होंने बताया कि पहले बैच में उन्हें पत्थर ढोने को कहा था फिर दूसरे बैच में बजरा तैयार करने को कहा गया, तीसरे बैच में उन्हें सीमेंट, रेता व बजरी नहीं दिया गया जिस बारे उन्होंने BDO यानी खंड विकास अधिकारी जंजैहली को शिकायत पत्र लिखित दिया हालांकि उनके कार्यालय में भी गए थे , मगर उनके अनुसार संतुष्टि जनक कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने इस काम का विरोध किया तो प्रधान तथा वार्ड पंच ने उनकी एक नहीं सुनी बल्कि उनके विरोध करने के बाद उनका टैंक अधूरा छोड़ दिया।

मामले को संबंधित पंचायत की वार्ड पंच के ध्यान में लाया तथा पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस बारे सूचना दी हालांकि वार्ड पंच द्वारा उपरोक्त अधूरे कार्य को पूरे करने का आश्वासन भी दिया गया और बताया गया था कि पीड़ित पक्ष उनके रिश्तेदार है मगर 3 महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने इस कार्य में गंभीरता नहीं दिखाई।
ग्रांम पंचायत प्रधान थुनाग नीलिमा कुमारी को व्हाट्सएप पर जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान में अभी मामला है , उन्होंने कहा कि टेक्निकल असिस्टेंट के द्वारा उन्हें बताया गया था कि टैंक का कार्य पूरा हो चुका है मगर वह इस पर जांच करेंगे।
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी सिराज:-
इस मामले बारे खंड विकास अधिकारी जंजैहली सिराज जगदीप कंवर ने बताया कि उनके ध्यान में मामला है जिस पर लॉक डॉन के चलते स्पष्ट जांच नहीं हो पाई है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा संबंधित पंचायत को 15से 20 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मनरेगा में 100000 तक का खर्च टैंक के लिए किया जाता है इससे अधिक का खर्च लाभार्थी को स्वयं करना पड़ता है।
अफसोस कि यहां बहुत कम खर्च टैंक बनाने के लिए किया गया है। अब देखना होगा कि खंड विकास अधिकारी महोदय जी इस पर आगामी कार्यवाही क्या करते हैं ताकि भविष्य में इस तरह मनरेगा कार्य में धांधली ना हो।


गूंगे बहरे को पीटने वाले छतरी क्षेत्र के पूर्ण चंद के खिलाफ Atrocity एक्ट में मामला हुआ दर्ज।


2 दिनों से जंजैहली थाने के अंदर बाहर घूमते रहे गूंगे बहरे भाई


AAS 24news सराज( मंडी)
     लीलाधर चौहान
 सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी की ग्रांम पंचायत काकड़ाधार के अति निर्धन व अनुसूचित जाति से संबंधित उतम और नरोतम पुत्र कलगी राम के दोनों गूंगे और बहरे बच्चों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद पुत्र गंगू गांव सेरी नेहरा उप तहसील छतरी तथा उसक साथ दो नेपाली मूल के व्यक्तियोंं द्वारा आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर निर्मम पिटाई करने के बाद दोषियों के  खिलाफ 323,341,34 IPC सहित अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत धारा 3(1)V थाना जंजैहली में  आखिरकार दूसरे दिन मामला दर्ज किया गया जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी गुरुदेव चंद शर्माा ने नेे की।
स्थानीय गांव के लोगों के अनुसार कि उपरोक्त पीड़ित परिवार के सभी सदस्य दिव्यांग है जिनमें माता-पिता के साथ 3 बच्चे शामिल हैं जिन्हें अक्सर पूर्ण चंद तथा उनके कुछ अन्य लोग परेशान करते हैं।
जंजैहली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है हालांकि पीड़ित थाने मैं अपनी शिकायत लेकर के आए थे जिनका शुक्रवार को मेडिकल चेक अप सीएससी जंजैहली में करवाया गया तथा उनकी शिकायत के आधार पर रपट भी दर्ज की गई थी मगर कुछ मेडिकली कागजात के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया जिसे शनिवार को दर्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर करीब नो बजे उपरोक्त दोनों गूंगे बहरे भाइयों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद तथा उसके कुछ साथी द्वारा जब बेरहमी से पीटा गया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत से बचा लिया और जंजैहली थाने किसी गाड़ी में भेज दिया । 

दर दर भटकते रहे दोनों गूंगे बहरे भाई:-

पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कि शुक्रवार और शनिवार को घायल अवस्था में दोनों गूंगे बहरे भाई थाना जंजैहली तथा सीएचसी जंजैहली में दर-दर भटकते रहे मगर उनकी किसी ने सहायता नहीं की । शनिवार को उन्होंने अपने रिश्तेदार के माध्यम एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर लीलाराम को अपनी आपबीती टेलीफोन पर सुनाई। पैरा लीगल वालंटियर द्वारा थाना प्रभारी जंजैहली तथा पुलिस अधीक्षक मंडी के ध्यान में मामला लाया गया जिसके बाद मीडिया और सोशल मीडिया पर यह मामला खूब छाया कि मामला दर्ज हो हो चुका है। पीड़ित पक्ष के अनुसार कि दोषी पक्ष भाजपा का एक नेता है जिसे कानून का डर नहीं है।

क्या कहते हैं कार्यकारी थाना प्रभारी-

कार्यकारी थाना प्रभारी जंजैहली मोहन जोशी जानकारी मिली है कि उनके थाने के प्रभारी छुट्टी पर है और वे स्वयं शुक्रवार को किसी मामले को लेकर गोहर कोर्ट गए थे। शनिवार को उन्हें जानकारी मिली है कि पिछले कल दो गूंगे बहरे व्यक्ति थाने में आए थे जिनका मेडिकल जांच हो रहा है तथा थाने में रपट दर्ज की गई थी। शनिवार को दोनों पीड़ित भाइयों को एक्स-रे के लिए  सीएससी जंजैहली भेजा गया जिसके बाद मामले की गहनता से जांच करने के बाद उक्त मामले पर 323, 341,34 तथा धारा 3 1s एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से जांच किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक मंडी-

इस मामले में एफ आई आर की देरी संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक से मामले की स्पष्ट जानकारी मांगी थी जिस पर उन्होंने मात्र एक लाइन में जवाब दिया कि मामला दर्ज हो चुका है ।

सराज के छतरी क्षेत्र के दो गूंगे बहरे युवाओ की बेरहमी से पिटाई।


जंजैहली पुलिस स्टेशन पहुंचे पीड़ित , 2 दिनों से हो रहा है मेडिकल जांच ,अभी तक नहीं हुई FIR
AAS 24newshp जंजैहली(Mandi)
 लीलाधर चौहान

             सिराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी की ग्रांम पंचायत काकड़ाधार के अति निर्धन व अनुसूचित जाति से संबंधित उतम और नरोतम पुत्र कलगी राम दोनों गूंगे और बहरे युवाओंं को स्थानीय सामान्य वर्ग के लोगो ने बेरहमी से पीटे जाने का समाचार सूत्रों से प्राप्त हुआ है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि यह पूरा परिवार गूंगा बहरा है जिसमें माता-पिता के साथ 3 बच्चे शामिल हैं जिन्हें अक्सर लोग परेशान करते हैं।
शनिवार को उपरोक्त दोनों गूंगे बहरे युवाओं की स्थानीय सामान्य वर्ग के कुछ लोगों द्वारा जब बेरहमी से पीटा गया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत से बचा लिया और जंजैहली थाने किसी गाड़ी में भेज दिया । जानकारी के अनुसार कि पिछले कल उनका मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ था जिस कारण उनको आज फिर से पुलिस स्टेशन फिर जाना पड़ा।

मामले संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए हमने थाना जंजैहली के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया तो जानकारी मिली कि पिछले कल दो गूंगे बहरे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जिनका मेडिकल भी करवाया गया है मगर आईओ न होने के कारण एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है।


क्या कहते हैं कार्यकारी थाना प्रभारी-

कार्यकारी थाना प्रभारी जंजैहली मोहन जोशी जानकारी मिली है कि उनके थाने के प्रभारी छुट्टी पर है और वे स्वयं किसी मामले को लेकर गोहर कोर्ट गए थे। उन्हें जानकारी मिली है कि पिछले कल दो गूंगे बहरे व्यक्ति थाने में आए थे जिनक मेडिकल जांच हो रहा है तथा थाने में रपट दर्ज की गई है। आज एक्स-रे के लिए उन्हें सीएससी जंजैहली भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से जांच किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हैरानी जनक विषय है कि दो गूंगे बहरे कि सुनने वाला कोई नहीं है जो पिछले 2 दिनों से परेशान है कि उनका एक रिश्तेदार उनके साथ थाने में मौजूद है मगर दोषी पक्ष अमीर लोग हैं जिन्हें कानून से कोई डर नहीं है। अफसोस हो रहा है कि गूंगे बहरे के साथ इस तरह की घटना होने के बाद भी एफ आई आर दर्ज करने में इतनी देरी क्यों हो रही है। जानकारी मिली है कि इस गरीब परिवार की भूमि को दूसरा पक्ष हड़पना चाहता है जिस पर यह सारी मारपीट हुई है।

Wednesday, 27 May 2020

रैड जोन से आने वाले व्यक्तियों की सुनियोजित ढंग से हो रही सैम्पलिंग व टैस्टिंग :- एसडीएम

किसी भी प्रकार की अफवाह फैलानें से बचें

AAS 24newsसराज
लीलाधर चौहान
उपमण्डल थुनाग में रेड जोन से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है जिसके लिए पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान थुनाग तथा विभिन्न पंचायत गैस्ट हाउसों में क्वारंटाइन केन्द्र बनाए गए हैं। 20 मई से पहले संस्थागत क्वारंटाइन किए गए लगभग सभी व्यक्तियों के सैम्पल ले लिए गए है तथा जो छूट गए है आने वाले कुछ दिनों में उनके भी सैम्पल ले लिए जाएगें।
 यह जानकारी मीडिया को प्रेस नोट के माध्यम से देते हुए उपमंडलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में लगभग 22 व्यक्ति संस्थागत क्वांरटाइन किए गए हैं तथा ग्रांम पंचायत गैस्ट हाउसों में क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के सैम्पल भी “सैम्पल कोलैक्टिंग वैन” के माध्यम से लिए जा रहे हैं। “सैम्पल कोलैक्टिंग वैन” उपमण्डल प्रशासन द्वारा स्वयं तैयार की गई है जिसमें डाक्टर की टीम पूर्ण सावधानी व सुनियोजित ढंग से सैम्पलिंग कर रही है।
इसके अलावा ग्रांम पंचायत शिल्हीबागी में घोषित कन्टेनमैन्ट जोन के सम्बन्ध में नागरिकों को सूचित किया जाता है कि 20 मई को कोरोना पाॅजीटिव आए व्यक्ति के प्राइमरी सम्पर्क नैगेटिव आए हैं तथा कोरोना पॅाजीटिव व्यक्ति का स्वास्थ्य सामान्य चल रहा है। कन्टेनमैन्ट जोन के सभी व्यक्ति सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें तथा बिना परमिशन कन्टेन्मैन्ट जोन से बाहर आने व जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। इसलिए सभी लोग अपने घर पर व्यक्तिगत कार्य करते रहें, खेतों में काम करते समय उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा समूहों में काम न करें। केवल अति आवश्यक या आपातकालीन स्थिति में ही उपमण्डलाधिकारी के कन्ट्रोल रुम न0 01907-257666 पर सम्पर्क करने पर पास जारी किया जाएगा।
उन्होंने उपमण्डल के सभी लोगों से आग्रह किया है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें, बिना माॅस्क बाहर न निकलें तथा सरकार द्वारा समय समय पर कोरोना से सम्बन्धित दिए जा रहे दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचें। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है तथा आपदा की इस घड़ी में प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।

Sunday, 24 May 2020

कोविड संकट में भाजपा का भ्रष्टाचार शर्मनाक : रजनी पाटिल

कहा ,अब इस भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हैं मुख्यमंत्री?
AAS 24newshpशिमला 
      मनीषा मेहता 

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि हेल्थ डायरेक्टर के वायरल ऑडियो सामने आने के बाद यह पूरी तरह सपष्ट हो गया है कि सरकार व सिस्टम ऊपर से नीचे तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। प्रभारी पाटिल ने कहा है कि ताज्जुब यह है कि संवदेनहीनता की सारी हदें लांघते हुए सरकार के संरक्षण में महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। वायरल ऑडियो क्लिप में घूस की पेशकश करने वाला कोई और नहीं सत्तासीन पार्टी का नेता बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को लेकर शुरू दिन से ही सरकार को आगाह करती आ रही है, लेकिन अब साफ हो गया है कि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बजाय सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार को तरजीह दे रही है। कोविड-19 के बीच स्वास्थ्य निदेशालय से करोड़ों की सप्लाई आर्डर लेने वाले आरोपी के तार सीधे तौर पर सत्तासीन पार्टी से जुड़े हैं। ऑडियो क्लिप के वायरल होते ही यह सपष्ट है कि ऑडियो में बेखौफ भ्रष्टाचार की सौदबाजी करने वाला बीजेपी नेता हेल्थ सिस्टम के साथ खरीद मामलों में लाइजनिंग करता था और अब डायरेक्टर को हिरासत में लिए जाने के बाद सत्तासीन पार्टी का दामन दागदार हुआ है। पाटिल बोली कि आयुर्वेदिक दवा खरीद घोटाला हो या विश्वविद्यालय घोटाला हो सरकार शुरू दिन से ही भ्रष्टाचार के घोटालों में घिरी हुई है। इससे पहले केंद्र के बड़े नेता के रिश्तेदार पर पीपीई किट का भ्रष्टाचार चर्चा में है और शायद उसी तर्ज पर अब हिमाचल की डबल इंजन वाली सरकार भी सिलसिलेवार इस सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड संकट के दौरान हिमाचल के हर जिला में रिक्वायरमेंट के नाम पर मनमर्जी की खरीदों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। जिनमें फर्जी थर्मामीटर तक खरीदे गए हैं व अन्य कई बिना जरूरत के सामान भी खरीदे गए हैं। पाटिल बोली की अब कांग्रेस ही नहीं बीजेपी के नेता भी अपनी ही सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में कटघरे में खड़ा किए हुए है, लेकिन हैरानी यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी तक भी इस मामले पर रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रवासी मजदूरों की दयनीय हालत पर देश के लोगों से माफ़ी मांगे केंद्र की मोदी सरकार-कुलदीप राठौर

AAS 24newshpशिमला
     मनीषा मेहता

       कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र की मोदी सरकार से विश्वापी कोरोना माहमारी में प्रवासी मजदूरों की दयनीय हालत पर देश के लोगों से माफ़ी मांगने को कहा है।उन्होंने कहा है कि आज जो भी दुखदर्द यह प्रवासी झेल रहे है इसकी जिम्मेदारी से केंद्र सरकार बच नही सकती।
राठौर ने यहां एक बयान में राहुल गांधी के उस वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस इन लोगों के दुखदर्द को दूर करने का पूरा प्रयास कर रही है जबकि भाजपा इसमें अपनी राजनीति कर इन राहत कार्यों में रोड़ा अटकाने का पूरा प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बाड्रा ने जब इन मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया तो उसे भी रोक दिया गया।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने ही प्रदेश के उन मजदूरों को उनकी बेबसी पर ही छोड़ दिया जो अपने घर आना चाह रहें है।
राठौर ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ,राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका बाड्रा ने इन प्रावसी मजदूरों की पीड़ा को इनके बीच जा कर देखा है,जबकि भाजपा के नेता कही भी इनकी मदद को आगे नज़र नही आ रहें है।उन्होंने कहा है कि देश के गृह मंत्री का तो इन प्रवासी मजदूरों के दुखदर्द पर एक भी ऐसा बयान तक नही आया है,जिससे लगें की सरकार को इनकी कोई चिन्ता है।देश के श्रम व रोजगार मंत्री भी कही कोपभवन में बैठे है।
राठौर ने कहा है कि आज देश जिन परिस्थितियों से गुज़र रहा है,वह चिन्ता का विषय है।देश मे कोरोना के मामलों का बढ़ना भी चिन्ता का विषय है।उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का देश को बीस लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज अर्थशास्त्री भी समझ नहीं पा रहें है।देश की वित्त मंत्री बार बार प्रेस कांफ्रेंस में इसे असफल समझाने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा है कि इस पैकेज में घोषणाएं तो बहुत की गई है पर यह कैसे पूरी होगी यह सब समझ से परे है। उन्होंने कहा है कि जब कांग्रेस इन सब बातों पर सवाल उठा रही है तो उसे इस पर राजनीति नज़र आ रही है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की राजनीति लोगों की सेवा की होती है।

Friday, 22 May 2020

कोरोना पाॅजीटिव केस आने पर अफवाहें न फैलाएं बल्कि प्रशासन का करें भरपूर सहयोग- सुरेंद्र मोहन


AAS 24newshpसिराज
लीलाधर चौहान
सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमण्डल थुनाग की शिल्हीबागी में 20 मई की रात्रि करोना वायरस के एक पाॅजीटिव केस आने से जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मण्डी जिला मण्डी द्वारा तुरन्त प्रभाव से ग्रांम पंचायत शिल्हीबागी की वार्ड न0 4, वार्ड न0 5, वार्ड न0 6 व वार्ड न0 7 को कन्टेन्मैन्ट जोन तथा वार्ड न0 1, वार्ड न0 2, व वार्ड न0 3 को बफर जोन घोषित किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे व प्रसार को रोकने के लिए उक्त पंचायत के इन सभी वार्डों में सभी प्रकार की सामान्य गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबन्ध है।
इस बारे उपमण्डलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति ने होम क्वारंटाइन का सही ढंग से पालन किया है तथा प्रशासन का सहयोग किया है। उपमण्डल प्रशासन द्वारा गठित टीम उक्त व्यक्ति के प्राईमरी व सेकन्डरी सम्पर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही है तथा सभी प्राईमरी सम्पर्कों के सैम्पल टैस्टिंग के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर तथ्यहीन अफवाहें फैलाई जा रही है जिनसे उपमण्डल के लोगाें को सावधान रहने की जरुरत है। प्रशासन की टीम उक्त पंचायत में एक्टिव केस फांइडिंग अभियान चला रही है जिससे सम्बन्धित पंचायत में अन्य संक्रमित व्यक्ति संक्रमित का आसानी से पता चल सकेगा।

उन्होंने ग्रांम पंचायत शिल्हीबागी तथा क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि आपदा की इस स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें तथा उनके पास कुछ लोगाें द्वारा विभाग की टीमों के साथ दुव्र्यवहार करने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जैसी ही उनके पास ऐसे लोगों की लिखित में शिकायत आती है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा ग्राम पंचायत शिल्हीबागी की कन्टेनमैन्ट जोन व बफर जोन के नागरिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु नोडल अधिकारी व बी0डी0ओ0 सराज, जगदीप कंवर के मोबाइल न0 98168-31561 तथा शिल्हीबागी सेक्टर अधिकारी व कनिष्ठ अभियन्ता संजीव कुमार के मोबाइल न0 70180.21025 पर संपर्क कर सकते हैं। आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित शिकायत व सूचना हेतु उपमण्डलाधिकारी कन्ट्रोल रुम न0 01907-257666 तथा खण्ड विकास अधिकारी कन्ट्रोल रुम न0 01907-256735 पर सम्पर्क करें।

Wednesday, 20 May 2020

उपमण्डल थुनाग से मुख्यमन्त्री राहत कोष में योगदान देने वाला पहला युवक मण्डल शूरडधार।


AAS 24newshpसिराज
    लीलाधर चौहान
  कोरोना महामारी से पैदा हुए संकट के बीच देशहित में सहयोग सहयोग करने वालो की कमी नहीं है। इसी उद्देश्य से उपमण्डल  करने वालो की कमी नहीं है। इसी उद्देश्य से उपमण्डल थुनाग के अन्तर्गत देवता कमेटियां, महिला मण्डल व गैर सरकारी संगठन प्रतिदिन भरपूर आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। कोरोना से निपटने हेतु उपमण्डल थुनाग से आज पहला युवक मण्डल शूरडधार कल्हणी मदद के लिए आगे आया। इस युवक मण्डल की ओर से प्रधान पदम देव व सदस्य यश कुमार ने मू0 5,100 रुपये, माता सोलह सुरगनी शिकारीवाली प्रबन्धक कमेटी कल्हणी की ओर से प्रधान डोले राम ने मू0 5,100 के चेक मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भेंट किए हैं।   उपमण्डलाधिकारी ने उक्त युवक मण्डल व देवता कमेटी का तहदिल से धन्यवाद कियां।
 इसके अलावा पेन्शनर ग्राम पंचायत चियूणी की ओर से शिक्षा विभाग से सेवानिवृत श्री फते सिंह ठाकुर ने मू0 51,00 का चेक  मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भंेट किया है। फते सिंह ठाकुर ने उपमण्डलाधिकारी को बताया कि कोरोना से पैदा हुए संकट के बीच वे क्षेत्र के लोगों को देशहित में सहयोग करने के लिए  तथा लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इससे पहले भी वे मुख्यमन्त्री राहत कोष में विभिन्न संगठनों के माध्यम से आर्थिक सहयोग कर चुके हैं। उपमण्डलाधिकारी ने इस प्रयास के लिए उनकी सराहना की तथा पेन्शनर ग्राम पंचायत चियूणी द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका तहदिल से आभार व्यक्त किया।

     

लाॅकडाउन -4 में कोरोना वायरस से बचाव के तौर तरीकों को और अधिक सख्ती से अपनाना है जरुरी

AAS 24newshpसिराज
     लीलाधर चौहान

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में आपातकालीन स्थिति पैदा की है जिससे बहुत से देशों में लगभग हर क्षेत्र पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। भारत में भी दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो 1 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है तथा हिमाचल प्रदेश भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रह पाया है। सरकार द्वारा समय समय पर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए विभिन्न चरणों में लाॅकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया है तथा वर्तमान में यह लाॅकडाउन 31 मई 2020 तक बढाया़ गया है जो यह संकेत दे रहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन और भी सख्ती से करना होगा। इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने उपमण्डल के लोगों से अनुरोध किया है कि लाॅकडाउन- 4 में भी कोरोना से बचाव के लिए यथावत एहतियात व सावधानियां बरते। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लाॅकडाउन व कर्फ्यू के दौरान जो आंशिक ढील दी जा रही है वह केवल आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं हेतु तथा आपातकालीन स्थिति के लिए दी गई है इसलिए लोग अनावश्यक रूप से घरों से न निकले।
  उपमण्डलाधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है कि लाॅकडाउन -4 में भी उसी तर्ज पर प्रशासन का सहयोग करे जिस तरह से पहले किया है। इस दौरान धार्मिक स्थलों व मन्दिरों में आने जाने पर प्रतिबन्ध है, माॅस्क पहने रखें, सैनिटाईजर व साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें, उचित सामाजिक दूरी के साथ साथ शारीरिक/भौतिक दूरी बनाए रखें। होम क्वारंटाइन व संस्थागत किए गए व्यक्तियों के प्रति भ्रम न फैलाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अपनी  जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत है तभी इस महामारी से बचा जा सकता है तथा सरकार द्वारा समय समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करके जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देें। 
      

एन एस एस स्वयंसेवियों ने चलाया "सेल्फी विद मास्क" अभियान

AAS 24newshpमंडी
   लीलाधर चौहान
 
राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश में राज्य एन एस एस अधिकारी एच एल शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना  के समन्वयक प्रोफेसर बी आर ठाकुर के नेतृत्व में एक डिजिटल कोरो अवेयर नाम से एक अभियान चलाया गया है इस अभियान के तहत राज्य के स्वयंसेवियो द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाई गई जिसमें आजकल "सेल्फी विद मास्क" अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य समाज मे मास्क पहनने के महत्व को बताना होता हैं इस अभियान में राज्य के सैकड़ों स्वयंसेवी  तथा स्थानीय लोग मास्क के साथ सेल्फी भेज रहे उससे मिशन डिजिटल कोरो अवेयर के फेसबुक पेज पर भेजते हैं तथा प्रतिदिन के एक सेल्फी को सेल्फी ऑफ द डे घोषित किया जाता हैं इस अभियान को अगले 10 दिन तक चलाया जाएगा । राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाइयों के स्वयंसेवी घर पर रह कर जरूरतमन्दों के लिए मास्क बना रहे हैं तथा कुछ स्वयंसेवी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।


राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश के स्वयंसेवियों द्वारा प्रतिदिन शाम को फेसबुक लाइव के माध्यम विभिन्न प्रतिभा मान लोगो के साथ एक बातचीत की जाती हैं जिसमे वह अपना सन्देश देते हैं तथा स्वयंसेवियों और अन्य लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हैं तथा इसका फेसबुक लाइव का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना होता हैं ।
इस अभियान में हो रही गतिविधियों को देख प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट के माध्यम से स्वयंसेवियों के कार्य की सराहना की हैं इसके अलावा वन परिवहन और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी समय-समय पर मिशन डिजिटल कोरो अवेयर की फेसबुक पेज पर लाइक और कमेंट करके स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं. पूर्व मंत्री और सोलन से विधायक कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने भी वीडियो के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के इस अभियान की सराहना की और अभियान से जुड़ी अपनी फोटो भेज कर इस अभियान में हिस्सा लिया राजनेताओं के अलावा इस अभियान में लोक कलाकार भी बढ़-चढ़कर स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं जाने-माने लोक गायक इंद्रजीत में भी वीडियो के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की सराहना की हैं
 इसके अलावा इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी भी सभी जिलों में अपनी-अपनी टीम का समन्वय कर रहे हैं इस अभियान में स्वयंसेवियों का नेतृत्व राज्य स्वयंसेवी संयोजक के रूप में सुमित ठाकुर कर रहे हैं और साथ  सुधांशु ठाकुर मीडिया प्रमुख और ललित डोगरा तकनीकी प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं इसके अलावा स्वयंसेवी भगत सिंह जिला मण्डी में स्वयंसेवी संयोजक के रूप में कार्य कर रहे है.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सद्भावना दिवस पर करोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करेगी कांग्रेस।


AAS 24newshpशिमला
   मनीषा मेहता

           पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के सद्भावना  दिवस पर कल 21 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी वैश्विक माहमारी कोविड 19 के वीर योद्धाओं को उत्साहवर्धन करेगी।शिमला में राज्यस्तरीय और जिलों  में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रदेश में कोरोना माहमारी के चलते स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी,पुलिस कर्मी,होमगार्ड ,बैंक कर्मी व स्वम् सेवी संस्थाओं को इस विपदा की घड़ी में अपने कर्तव्य निष्ठा के सफल निष्पादन के लिए कांग्रेस इनका उत्साहवर्धन करेगी। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में कल सुबह प्रातः 10 बजे छोटा शिमला स्थित राजीव चौक पर स्व.राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा को श्रद्धासुमन  अर्पित किए जाएंगे।उनके बाद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।इस दौरान प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री साथ रहेंगे।किमट ने बताया कि इसके पश्चात डीजीपी आफिस,आईजीएमसी, नगर निगम, डीसी ऑफिस  में कोरोना योद्धाओं उत्साहवर्धन  किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शोघी स्थित क्वारन्टीन सेंटर में जाकर कांग्रेस अध्यक्ष योद्धाओं के साथ साथ उन लोगों को भी उत्साहवर्धन करेंगे,जो वहां क्वारन्टीन किये गए हैं। इसी प्रकार 22 मई को जिला मुख्यालयों पर 23 को ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करेगी।

Monday, 18 May 2020

देवता कमेटी भाटकीधार ने मुख्यमन्त्री राहत कोष में दिया 31,000 रुपये का चेक

 

AAS 24newshpसिराज
    लीलाधर चौहान

  उपमण्डल थुनाग के अन्तर्गत आने वाली देवता कमेटियों, महिला मण्डलों व गैर सरकारी संगठनों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमन्त्री राहत कोष में भरपूर योगदान प्राप्त हुआ है तथा अभी भी इन संस्थाओं की ओर से सहयोग बरकरार है। इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि माता सरस्वती सुरासनी देवता कमेटी ग्राम पंचायत भाटकीधार की ओर से कारदार दिनेश कुमार, सदस्य रतन लाल व कमल देव ने मू0 31,000 रुपये का चेक मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भेंट किया है। उपमण्डलाधिकारी ने आपदा की स्थिति में किए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए देवता कमेटी का तहदिल से आभार व्यक्त किया।
उपमण्डलाधिकारी ने उक्त देवता कमेटी के सदस्यों को अपने आसपास लाॅकडाउन व कर्फ्यू का सही ढंग से पालन करवाने में सहयोग देने का अनुरोध किया तथा कहा कि अनावश्यक रुप से लोग घरों से न निकलें तथा उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें।


Sunday, 17 May 2020

एसडीएम ने उपमण्डल थुनाग की टैक्सी ऑपरेटर यूनियनों तथा सब्जी मण्डियों में निरीक्षण सहित किया जागरूकता कार्यक्रम।


AAS 24newshpसिराज
    लीलाधर चौहान
  कोरोना महामारी से पैदा हुई आपदा तथा कोविड-19 के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों से पूरा विश्व गंभीर स्थिति से गुजर रहा है। सरकार द्वारा लोगों को संक्रमण से बचाने हेतु विभिन्न चरणों में लाॅकडाउन व कर्फ्यू घोषित किया गया है जो अभी भी जारी है परन्तु यह सब कुछ होने के बावजूद भी संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है जो बहुत ही चिन्तनीय विषय है। लाकडाउन व कर्फ्यू के बीच लोगों को आवश्यक वस्तुएं व सेवाएं लगातार उपलब्ध करवाई जा रही है तथा सरकार द्वारा धीरे धीरे विभिन्न गतिविधियों को शुरु किया जा रहा है जिसमें लोगों की आवाजाही भी शुरु हुई है। लोगों की आवाजाही तथा आवश्यक वस्तुओं के आदान प्रदान में ड्राइवर बन्धुओं की विशेष भूमिका रहती है तथा इस वर्ग को कोरोना वायरस से सम्बन्धित एहतियात व विशेष सावधानियां बरतने की जरुरत है तथा सभी लोगों को कोरोना से बचाव सम्बन्धी तौर तरीकों को अपनी जीवनशैली में अपनाना अनिवार्य हो गया है अन्यथा इसके गंभीर परिणाम समाज को बुरी तरह प्रभावित करेंगें।
इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग सुरेन्द्र मोहन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने
टैक्सी यूनियन के सदस्यों सहित एसडीएम
उपमण्डल की थुनाग व जंजैहली टैक्सी यूनियनों के साथ तथा सब्जी मण्डियों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कोविड-19 से बचाव हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा सब्जी मण्डी बगस्याड, लम्बाथाच व छतरी का औचक निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने सब्जी मण्डी संचालकों को बाहर से आने वाली सब्जियों की गांड़ियों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए तथा उपमण्डल के सभी ड्राइवरों से अनुरोध किया कि जो लोग दूसरे राज्यों तथा जिलों में जा रहे हैं वे दैनिक डायरी में यात्रियों के आने जाने का पूरा ब्यौरा लिखें, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सवारियों को अलग रखने के लिए पारदर्शी प्लास्टिक कवर लगाएं, नियमित साफ सफाई रखें, आगे वाली  सीट पर किसी को न बिठाएं, हमेशा माॅस्क पहने रखें, गाड़ियों में भी सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें, गाड़ियों को सैनिटाइज करते रहें तथा लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें।
 सब्जी मंडी का निरीक्षण करते एसडीएम

Saturday, 16 May 2020

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सराज से मुख्यमन्त्री राहत कोष में योगदान जारी।

   AAS 24newshpसिराज 
      लीलाधार चौहान  
एसडीएम थुनाग के माध्यम सहयोग देते जलरक्षक 


  कोरोना वायरस से पैदा हुई आपदा से निपटने के लिए बीते दिनों उपमण्डल थुनाग के गैर सरकारी संगठनों, देवता कमेटियों व महिला मण्डलों से मुख्यमन्त्री राहत कोष भरपूर आर्थिक योगदान प्राप्त हुआ है जो अभी भी जारी है। इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जलरक्षक संघ ग्रांम पंचायत मुरहाग की ओर से चमन लाल, बुधि सिंह व राजेन्द्र सिंह ने मू0 15,000 रुपये , हडिम्बा फ्रूट कम्पनी सब्जी मण्डी बगस्याड ने मू0 11,000 रुपये के चेक मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भेंट किए है। उपमण्डलाधिकारी ने आपदा की स्थिति में किए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका दिल से उनका आभार व्यक्त किया।
हडिंबा फ्रूट कंपनी एसडीएम को चेक देते हुए

Thursday, 14 May 2020

उपमण्डल थुनाग के विभिन्न बाजारों में व्यापार मण्डल के मुखिया रखें पैनी नजरः- एसडीएम

उपमण्डल थुनाग के विभिन्न बाजारों में व्यापार मण्डल के मुखिया रखें पैनी नजरः-  एसडीएम


 
वीडिओकॉनफेरसिंग करते उपमंडलाधिकारी थुनाग 
AAS 24newshp
         सिराज
    लीलाधर चौहान


कोरोना महामारी से पूरे विश्व में संक्रमण के मामलों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जोकि अत्यधिक चिन्तनीय विषय है। ऐसी स्थिति में आमजनमानस को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के तौर तरीकों को अपनी जीवनशैली में अपनाना अनिवार्य हो गया है तथा सरकार द्वारा समय समय दिए जा रहे दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा अन्यथा इसके गंभीर परिणाम निश्चित तौर पर सभी को बुरी तरह प्रभावित करेंगे। इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग सुरेन्द्र मोहन ने आज उपमण्डल के थुनाग, जंजैहली, बगस्याड, छतरी, बागाचनोगी तथा गाडागुशैण के व्यापार मण्डलों के साथ विडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से वार्तालाप किया जिसमें व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा भी सुझाव दिए गए। उन्होंने समस्त व्यापार मण्डलों के प्रधानों, उप प्रधानों एवं सचिवों को अपने अपने क्षेत्रों में समस्त दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने के आदेश पारित किए।
इन दिशा निर्देशों के तहत अब उपमण्डल के बाजारों में व्यापार मण्डलों के प्रमुखों की पैनी नजर रहेगी तथा व्यापार मण्डल प्रतिनिधि अब सप्ताह में दो बार अपने अपने बाजारों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइजेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को कम करने के लिए अब सभी दुकानों के बाहर रस्सियां व गोले लगेंगे जिससे दुकानों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित हो सकेगी। उपमण्डलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के आधार पर अब समस्त दुकानदारों को विशेष सावधानियां बरतनी होगी । उन्होंने सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि यदि कोई ग्राहक बिना माॅस्क सामान लेने आता है तो उसे सामान न दें, स्वयं भी माॅस्क पहन कर ही दुकान मे रहें, दुकानों में उचित साफ सफाई रखें, दुकानों के अन्दर किसी को भी प्रवेश न करने दें, दुकान के बाहर चार से ज्यादा व्यक्तियों को इक्कठा न होनें दें। होटल ,ढाबा व चाय की दुकानों में किसी भी ग्राहक को खाना खिलाने व चाय पिलाने के लिए न बिठाएं बल्कि खाना पैक करके ही देना सुनिश्चित करें। दुकानों, ढाबों, होटलों व चाय की दुकानों में कम से कम कामगारों से काम करवाएं। बुखार, फ्लू, खांसी व जुकाम होने पर दुकान में न बैठें। दुकानदार/ग्राहक बाजार में अपना वाहन न लाएं बल्कि अपने वाहन को बाजार के एंट्री व एग्जिट प्वांइट पर ही पार्क करें तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाजार में न आने के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने बताया कि किसी भी दुकानदार या ग्राहक द्वारा इन निर्देशों की अवहेलना करना आमजनमानस के जीवन को खतरे में डाल सकता है तथा उपरोक्त निर्देर्शों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

गरीब महिला रैफर मरीज़ को मंडी से शिमला हेतु साढे 4 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस 108 सुविधा।


गरीब महिला रैफर मरीज़ को मंडी से शिमला हेतु साढे 4 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस 108 सुविधा।
CM संकल्प हेल्प लाइन 1100 व जिलाधीश मंडी को लिखित भेजा अपना दुखड़ा।
AAS 24newsसिराज/थुनाग       
 लीलाधर चौहान
जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग की ग्रांम पंचायत शिकावरी के गांव गुनास की अति निर्धन परिवार से संबंध रखने वाली विधवा महिला रूपू देवी पत्नी स्वर्गीय नरपत राम का अचानक बीपी हाई होने के कारण दौरा सा मिल गया था जिसे सीएचसी बगस्याड से जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया था। समय करीब 3:00 बजे मंडी के डॉक्टरों ने उसे शिमला रेफर कर दिया जिसके लिए पीड़ित परिवार को एंबुलेंस की सख्त जरूरत थी तो परिवार जनों ने तुरंत उसी समय 108 पर भी सूचना दे दी थी मगर शाम 7:00 बजे तक एंबुलेंस प्रदान नहीं  की गई। मंडी के डॉक्टरों द्वारा उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस 6 से 7 घंटे बाद 108 मिलेगी मगर तब तक वे अपने मरीज को कहां और किस हाल में रखेंगे यह बहुत बड़ा सवाल था।
  


इस गंभीर समस्या के बारे पैरा लीगल वालंटियर थुनाग लीलाराम ने बताया कि उन्होंने टेलीफोन के माध्यम जिलाधीश मंडी ऋग्वेद ठाकुर तथा जिला चिकित्सा अधिकारी (CMO) मंडी जीवानंद चौहान से दो दो बार बात की मगर मात्र आश्वासन के साढे 4 घंटे कुछ नहीं हो पाया । उसके बाद उन्होंने जिलाधीश मंडी के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत लिखित भेजें तथा मुख्यमंत्री संकल्प सेवा हेल्पलाइन 1100 पर पीड़ित परिवार से संबंधित शिकायत दर्ज की है । लीलाराम ने बताया कि उन्होंने  इस समस्या पर  सीएमओ मंडी से दोबारा बात की  तो सीएमओ मंडी  द्वारा  बताया गया कि उनकी एंबुलेंस शिमला रोगी को लेकर गई है  जिसके लिए पीड़ित परिवार को इंतजार करना होगा या फिर प्राइवेट  एंबुलेंस भी कर सकते हैं मगर रोगी के परिवारजनों को पैसे का इंतजाम करना होगा।
जिलाधीश मंडी के व्हाट्सएप नंबर पर भी इसी शिकायत को भेजा था जहां से हमें 1077पर कॉल करने के लिए कहा गया था। फिर 1077 पर भी फोन करके अपनी पूरी समस्या बताई जहां से पीड़ित परिवार के साथ आए हुए लोग सीएमओ के कार्यालय में मिलने को कहा गया मगर वहां भी उन्होंने कहा कि इंतजार करना ही पड़ेगा।

शाम करीब 6:00 बजे लीलाराम के द्वारा एडीएम मंडी श्रवण मांटा से टेलीफोन के माध्यम से इस समस्या बारे जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि वे सीएमओ मंडी से बात करेंगे जिस बारे में 6:20 पर एडीएम मंडी का उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज मिला कि ठीक 7:30 बजे 108 पीड़ित परिवार को दी जा रही है।

इस बारे में पीड़ित के बेटे ऐल राम मिली जानकारी के अनुसार कि उनकी माता जी को ऑक्सीजन और ग्लूकोज डॉक्टर द्वारा लगाया गया है मगर उनकी माता सुध में नहीं है। बेटे ने बताया कि साढ़े 4 घंटे से 108 के लिए दर दर भटके जंहा उन्हें निजी एम्बुलेंस पैसों से भी नहीं मिली। करीब 7:30 बजे एंबुलेंस 108 की ओर से फोन आया कि वे मंडी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं, पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार 8 बजे रात मंडी से रवाना हुए थे कि करीब 1 बजे रात IGMC शिमला पहुंचे। 

मगर अफसोस कि साढे 4 घंटे से ज्यादा वक्त एक गरीब परिवार को इंतजार करना पड़ा जिससे लगता है कि जिला मंडी में स्वास्थ्य सेवाएं गरीबों के लिए सही नहीं है।

इस बारे में हमने सीएमओ मंडी जीवानंद चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास तीन ही एंबुलेंस हैं जिनमें मात्र एक एंबुलेंस शिमला रेफर केस हेतु रखी गई है जो किसी मरीज़ के लिए गई थी बाकी दो करोना मरीजों के लिए रखी गई है। 

इस बारे हम ने जिलाधीश मंडी ऋग्वेद ठाकुर से हमने दो बार टेलीफ़ोन द्वारा बात की मगर साहब की तरफ से संतुष्टिजनक जबाब समस्या के समाधान पर नहीं मिला , तो उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में है इस पर जांच की जाएगी।

उधर इस मामले को हमने अतिरिक्त जिलाधीश मंडी श्रवण मांटा के ध्यान में लाया तो उन्होंने ज़ोनल हॉस्पिटल मंडी के अधिकारिओं से बात करके इस गंभीर मामले पर तुरंत संज्ञान लिया कि पीड़ित को एंबुलेंस हेतु प्रबंध किया गया।

Wednesday, 13 May 2020

करोना फंड का पूरा ब्यौरा सार्बजनिक करें सरकार : रजनीश कीमटा

करोना फंड का पूरा ब्यौरा सार्बजनिक करें सरकार : रजनीश कीमटा
AAS 24newsशिमला 
   मनीषा मेहता
प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कोरोना फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसके खर्च का पूरा ब्यौरा
सार्बजनिक करने की मांग सरकार से को है।उन्होंने कहा है कि सरकार यह भी बताए कि उसे अब तक इस
माहमारी से लड़ने के लिए कितना धन केंद्र से मिला है और कितना प्रदेश में इकठ्ठा किया गया है।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने इस बात पर घोर आपत्ति जताई है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा लोगों
की साहतार्थ प्रशासनिक अधिकारी नोडल नियुक्ति करते हुए उन्हें इस फंड से एक स्मार्टफोन खरीद कर
दिया गया है।उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से तो ऐसा लगता है कि इन अधिकारियों के पास अब तक
कोई स्मार्टफोन ही नही था।उनका कहना है कि इस विपदा की घड़ी में इस प्रकार के फिजूलखर्ची के
निर्णय से साफ है कि सरकार इन वरिष्ठ अधिकारियों की सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखें हुए है।
किमटा ने कहा है कि उन्हें यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रदेश के लोगों की साहतार्थ हेतु नियुक्ति
यह नोडल अधिकारी अपना कोई भी उत्तरदायित्व सही ढंग से नही निभा रहे है।उनका कहना है कि
लोग को केवल आश्वासन ही दिए जा रहें है,जमीनी स्तर पर उन्हें कोई भी मदद इन अधिकारियों से नही
मिल रही है।
किमटा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की शासकीय व्यबस्था पूरी तरह डावाँडोल स्थिति में लग रही है।
लॉक डाउन के चलते लोगों को कोई भी मदद नही मिल रही है। किसान, बागवान अपनी फसलों को
लेकर चिंतित है।सरकार इनके लिए दाबे तो बहुत कर रही है पर वह सब हवा हवाई ही सावित हो रहें है।
किमटा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह प्रदेश के लोगों के लिए कांग्रेस के सुझावों पर अमल करते
हुए ,फिजूलखर्ची को रोके और जनहित में लोगों को राहत दें।

घर पाठशाला अभियान' ऑनलाइन शिक्षा हेतु सहयोग करें जिला के सरकारी स्कूलों के अभिभावक :- वीना धीमान,

घर पाठशाला अभियान' ऑनलाइन शिक्षा हेतु सहयोग करें जिला के  सरकारी स्कूलों के अभिभावक :-  वीना धीमान,

अब  सिराज के भराड़ी और बागाचुनाेगी थाच में  भी ऑनलाइन शिक्षा शुरू।

   AAS 24news मंडी
     लीलाधर चौहान


  •                मुख्यमंत्री  की गृह पंचायत मुरहाग के राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागाचुनाेगी थाच में भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से  बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है । भराड़ी स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के  प्रधानाचार्य  संजय कुमार ने बताया  कि उन्होंने  अपने स्कूल के समस्त अध्यापक साथियों को  पीडीएफ फाइल  तथा  व्हाट्सएप ऑडियो वीडियो  कॉल के माध्यम से  बच्चों की  पढ़ाई पर विशेष देने के निर्देश दिए हैं ताकि बच्चों के पढ़ाई में किसी तरह की बाधा ना आए।  उधर बच्चों के अभिभावक लीलाराम ,शिवदयाल ,दर्शन सिंह  सहित अन्य ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों के सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है।  अभिभावकों ने बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा से बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं के अध्यापक भी व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
  •  इसी तरह बागाचुनाेगी थाच स्कूल के प्रधानाचार्य  वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 'घर पाठशाला अभियान 'के तहत बच्चों की शिक्षा स्थानीय स्कूल के अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन व्हाट्सएप पर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 11वीं तथा 12वीं के लिए भी इसी तरह की तैयारियां की जा रही है।

  • आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सहित जिला मंडी के अनेकों स्कूल में अभी भी ऑनलाइन शिक्षा नहीं दी जा रही है जो बहुत ही चिंता का विषय है कि कुछ प्रधानाचार्य व अध्यापक बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

  •  घर बने पाठशाला अभियान के तहत दी जारी शिक्षा:- बीना धीमान

  • वहीं बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक मंडी वीना धीमान ने बताया कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए शिक्षा विभाग शिमला निदेशक के साथ  इस विषय पर बैठक 7 अप्रैल को हुई थी जिसमें 'घर बने पाठशाला अभियान 'के तहत बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप में ही ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी।  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि  इस शिक्षा का समय 10:00 से 12:00 तक  रहेगा जिसमें  नौवीं क्लास से बारहवीं तक ऑनलाइन घर पर ही शिक्षा दी जाएगी । उन्होंने जिला मंडी के सरकारी स्कूलों के अभिभावकों से अपील की है कि घर बने पाठशाला अभियान के तहत अध्यापकों के साथ जुड़कर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। 


फोटो कैप्शन :- ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम लैपटॉप से पढ़ाई करते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी स्कूल के बच्चे।

सरकार की लापरवाही से प्रदेश नहीं हो रहा करोना महामारी से मुक्त : कुलदीप राठौर

सरकार की लापरवाही से प्रदेश नहीं हो रहा करोना महामारी से मुक्त : कुलदीप राठौर

कोरोना पीड़ित परिवार की मदद को आगे आया गांव, फसल काटकर घर पहुंचाई।


कोरोना पीड़ित परिवार की मदद को आगे आया गांव, फसल काटकर घर पहुंचाई।

AAS 24newshp
   सरकाघा
जिला मंडी के तहसील सरकाघाट की चौक ब्राड़ता पंचायत के कोरोना पीड़ित परिवार की मदद के लिए गांव आगे आया है कि लोगों ने उनके खेतों में पक्की फसल को काटकर घर पहुंचा कर भाईचारे और मानवता की मिसाल कायम  की है। मिली जानकारी के अनुसार कि लगभग दो दर्जन युवाओं और महिलाओं ने कोरोना से जान गंवाने वाले 21 वर्षीय युवक के परिवार की खेतों में बर्बाद हो रही गेहूं की फसल की कटाई और ढुलाई की है। गांव के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन भी किया है। 

राज्य स्तरीय 'सृजन' प्रतियोगिता में शिमला के देवेंद्र प्रथम , दूसरे स्थान पर रहे मंडी के प्रवीण ।

राज्य स्तरीय 'सृजन' प्रतियोगिता में शिमला के देवेंद्र प्रथम , दूसरे स्थान पर रहे मंडी के प्रवीण ।

  AS 24newshpमंडी
     लीलाधर चौहान

हिमाचल प्रदेश एनएसएस द्वारा आयोजित की गई आनलाईन प्रतियोगिता ' सृजन' के परिणाम प्रदेश एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी एच एल शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समन्वयक  बी आर ठाकुर द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

इस प्रतियोगिता में शिमला जिला के देवेंद्र ने प्रथम , मंडी के प्रवीण कुमार ने द्वीतीय और शिमला की संजौली महाविद्यालय की छात्रा रिचा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।  इसके अलावा शिमला की नेहा और श्रीया ,मंडी की डिंपल और कुल्लू जिला के बंजार की  बिमला देवी को  सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से मीडिया को देते हुए  मंडी मिशन करोअवेयर एनएसएस के प्रमुख भगत राम ने बताया कि यह प्रतियोगिता एन एस एस द्वारा 25 से 28 अप्रैल2020 तक आयोजित की गई थी जिसमें प्रतिभागियों द्वारा घर में मौजूद व्यर्थ सामग्री का पुन: उपयोग करके उससे रचनात्मक चीजें बनाई गई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लाकडाऊन के मध्य छात्रों की रचनात्मकता को बाहर लाना था । 
साथ ही इसका उद्देश्य लोगों को यह बताना भी था कि किस प्रकार वे घर में मौजूद चीजों को ही बार बार उपयोग कर सकते हैं और बार-बार बाजार में जाने से बच सकते हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 107 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
यह प्रतियोगिता एन एस एस के द्वारा चलाए गए प्रदेशव्यापी अभियान'मिशन डिजिटल कोरोअवेयर' के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित करवाई गई थी। यह अभियान प्रदेश एन एस एस अधिकारी श्री एच एल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश भर में चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व स्वयंसेवी सुमित ठाकुर कर रहे हैं । अभी तक इस अभियान के अंतर्गत एनएस एस स्वयंसेवियों द्वारा प्रदेश भर में 60,000 से अधिक मास्क वितरित किए जा चुके हैं। इन मास्कों को स्वयंसेवी अपने घरों पर ही बना रहे हैं। साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है । अभी तक प्रदेश भर में स्वयंसेवी "एक लाख रुपए ' से ज्यादा की डोनेशन मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एकत्र कर चुके हैं। इसकी जानकारी एन एस एस के प्रदेश कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को भी लिखित रूप में दी जा चुकी है । 
इस संबंध में 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट के माध्यम से  प्रदेश के एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की है ।

एसडीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को दी बधाई।

एसडीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को दी बधाई।
AAS 24newshp सिराज
    लीलाधर चौहान

      कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है तथा प्रत्येक देश इस महामारी से बाहर निकलने के लिए जंग लड़ रहा है। इस महामारी से बचाव हेतु एहतियात के तौर पर सरकार के दिशा निर्देशों में सामाजिक दूरी अपनाने पर अत्यधिक जोर दिया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति समाज के दूसरे व्यक्तियों से उचित दूरी बनाए रखता है।

महामारी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन करते हुए सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने उपमंडलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में स्थापना दिवस मनाया जिसमें एसोसिएशन के दर्जनों पदाधिकारियों सहित सिराज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लीलाधर चौहान भी शामिल रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू होने से पहले एसोसिएशन के महासचिव पवन कुमार ने उपमंडल अधिकारी थुनाग सहित सामाजिक कार्यकर्ता तथा एसोसिएशन के सभी साथियों का आभार प्रकट किया तथा अपने एसोसिएशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

 एसडीएम थुनाग ने दी बधाई एवं  संदेश:-

 उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने सिराज स्टूडैंट वैलफेयर एसोसिएशन के युवाओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हमें सामाजिक दूरी की बजाय शारीरिक दूरी को अपनाना होगा। शारीरिक दूरी अपनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 2 मीटर की दूरी दूसरे व्यक्ति से बनाए रखें, सार्वजनिक चीजों को छूने से परहेज करें, अनावश्यक भीड़ इक्कठी न हो इसके लिए प्रयास करें। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे अपने रिश्तेदारों, बजुर्गों, गांव वालों, दोस्तों का इस हाल में सहयोग करें, उनकी हौसला अफजाही करें। इसके अलावा  बाहर से आने वाले व्यक्तियों के प्रति भ्रम न फैलाएं, किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। यद्यपि सामाजिक दूरी के महत्व को नकारा नहीं जा सकता परन्तु अपने आपको पूरी तरह से समाज से अलग करना भी गंभीर मानसिक बीमारियों को न्योता देने के समान है इसलिए यह भी जरुरी है कि युवा वर्ग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिश्तेदारों, दोस्तों तथा समाज के साथ जुड़े रहें, देश दुनिया में क्या चल रहा है इसकी खबर रखें, सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले विषयवस्तु की सत्यता की जांच कर लें तथा सबसे जरुरी अपने आपको स्वस्थ रखें,
उन्होंनें युवाओं से आग्रह किया किया कि आजकल दूसरे राज्यों व जिलों से बहुत से व्यक्ति उपमण्डल में प्रवेश कर रहे हैं जिन्हें समाजहित के लिए होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है ऐसे परिवारों को अपने स्तर पर जरुरी सेवाओं जैसे राशन, दवाईयां इत्यादि उपलब्ध करवाने में प्रशासन का सहयोग करें। इन परिवारों को एहतियात के तौर पर कोरोना के संभाावित संक्रमण से समाज को बचाने के लिए क्वारंटाइन किया जाता है तथा इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं कि ये लोग कोरोना पाॅजिटिव है। अतः आपदा की इस घड़ी में अफवाहों को फैलने से रोकने में, क्षेत्र के दूसरे व्यक्तियों द्वारा यदि किसी प्रकार का भ्रम फैलाने की कोशिश की जाती है उन्हें जागरुक करने की भूमिका युवा वर्ग बखूबी निभा सकता है। “हमारी लड़ाई बीमार से नहीं, बीमारी से है” इसलिए इस महामारी से पूरे समाज को बचाने के लिए भरपूर प्रयास करें।
उपमण्डलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सराज के युवा वर्ग ने  इससे पहले भी माॅस्क तैयार करके तथा आर्थिक सहयोग देकर अमिट छाप छोड़ी है जिससे यह सिद्ध होता है कि आज के युवा हुनर से भरपूर है, एकजुट है बस जरुरत है तो सिर्फ सही मार्गदर्शन की तथा सभी युवाओं से आवाहन किया कि इस आपदा की घड़ी में समाजहित के लिए खुल कर आगे आएं ,समाजहित में जो भी अच्छा करने का मौका मिले, करें तथा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें।

सिराज पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लीलाधर चौहान ने दी बधाई-

 सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सिराज पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लीलाधर चौहान को  एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता को सराहा। इस अवसर पर लीलाधार चौहान ने एसोसिएशन के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में युवाओं को आगे आने के लिए इसी तरह आगे आने की जरूरत है जिससे हम अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं।

इस अवसर पर एसोसिएशन के संस्थापक गौरव स्वरूप वर्मा स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उपमंडलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन का आभार प्रकट किया,अध्यक्ष  पुष्प राज वर्मा ,महासचिव पवन कुमार, उपाध्यक्ष चमन ठाकुर सहित अन्य साथियों ने अपने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने मीडिया के माध्यम क्षेत्र के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि वे सिराज स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पोर्टल के माध्यम भी ऑनलाइन सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस की जंग हेतु  दे सकते हैं।

Tuesday, 12 May 2020

झरेड पंचायत में महिला मंडल पौली द्वारा बांटे गए मास्क, गांव को किया सैनिटाइज,

झरेड पंचायत में महिला मंडल पौली द्वारा बांटे गए मास्क, गांव को किया सैनिटाइज,
प्रधान राज कुमारी ने हरियाणा से आए तीन युवकों को अपने पैसे से दिलाई राशन।
AAS 24newshpसिराज (मंडी)
          लीलाधर चौहान
सिराज विधानसभा क्षेत्र की ग्रांम पंचायत झरेड के महिला मंडल पौला की प्रधान व सचिव सहित सदस्यों ने कुशाली तथा शोधा गांव में मास्क बांटे तथा सैनिटाइज किया।

यह जानकारी देते हुए महिला मंडल पौला की प्रधान प्रधान राज कुमारी ने बताया कि उनके महिला मंडल की सदस्यों द्वारा पंचायत में सराहनीय कार्य किया जा रहा है हालांकि उनके साथ दीशा वर्कर जयबंती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बलवंता सहित पूर्व वार्ड पंच रविंद्र नेगी भी इस कार्य में जुटी हुई है।

पंचायत प्रधान किसी भी कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे है । प्रधान राजकुमारी ने बताया कि उसने अपने पैसे से हरियाणा राज्य से आए हंसराज यशवंत और कृष्णकांत ,तीन युवकों को राशन प्रदान की है जबकि यह काम पंचायत के प्रतिनिधियों का था। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके महिला मंडल की सदस्य पंचायत स्तर पर प्रत्येक दिन अच्छे कार्य में जुटी हुई है जिसमें गरीब लोगों की मदद , राशन संबंधी समस्याओं बारे तथा मास्क व सैनिटाइजेशन की समस्या को लेकर गांव-गांव में जा रही है और ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही है। प्रधान राजकुमारी ने बताया कि इस कार्य में उनकी पंचायत के सचिव खजान सिंह चौहान भी उनके साथ है।

Sunday, 12 April 2020

हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन लीग थुनाग द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 51000 का योगदान

“हि0प्र0 एक्ससर्विसमैन लीग थुनाग” ने 51 हजार का दिया योगदान।

 AAS 24newshp सिराज 
 लीलाधर चौहान
                       कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा की इस घड़ी में हि0प्र0 एक्स सर्विसमैन लीग थुनाग ने 51,000/- रुपये का चेक हि0प्र0 कोविड सोलिडरिटी रिसपाॅन्स फण्ड हेतु सौंपा है तथा कहा कि यदि अन्य सेवाओं जैसे राशन की होम डिलिवरी, कानून व्यवस्था आदि हेतु जरुरत पड़े तो संघ स्वेच्छा से मदद करने के लिए तैयार है। यह जानकारी देते हुए उपमण्डलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन  ने इस पहल के लिए संघ का स्वागत किया तथा कहा कि यदि जरुरत पड़ी तो संघ की सेवाएं ली जाएंगी। इसके साथ महिला मण्डल बखलवार की महिलाओं ने स्वयं निर्मित 100 माॅस्क उपमण्डलाधिकारी को भेंट किए जो आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं, राशन वितरकों, मालवाहकों आदि को सुरक्षा हेतु प्रदान किए जाएंगें। उपमण्डलाधिकारी ने संघ के पदाधिकारियों व महिला मण्डल बखलवार को सैनिटाइजर देकर धन्यवाद किया।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि उपमण्डल में होम क्वारंटाइन किए गए सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य सामान्य चल रहा है तथा दूसरे राज्यों से आए लगभग 90 प्रतिशत व्यक्ति 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा कर चुके हैं। इसके अलावा उपमण्डल में कर्फ्यू व लाॅकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है तथा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध है।
 उपमण्डलाधिकारी ने क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध किया कि अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलें  व बच्चों को भी घर से बाहर न निकलनें दें, उन्हें घर के अन्दर ही खेलने के लिए कहें। सभी किसान व बागवान भी काम करते समय उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें।

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...