Wednesday 20 May 2020

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सद्भावना दिवस पर करोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करेगी कांग्रेस।


AAS 24newshpशिमला
   मनीषा मेहता

           पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के सद्भावना  दिवस पर कल 21 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी वैश्विक माहमारी कोविड 19 के वीर योद्धाओं को उत्साहवर्धन करेगी।शिमला में राज्यस्तरीय और जिलों  में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रदेश में कोरोना माहमारी के चलते स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी,पुलिस कर्मी,होमगार्ड ,बैंक कर्मी व स्वम् सेवी संस्थाओं को इस विपदा की घड़ी में अपने कर्तव्य निष्ठा के सफल निष्पादन के लिए कांग्रेस इनका उत्साहवर्धन करेगी। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में कल सुबह प्रातः 10 बजे छोटा शिमला स्थित राजीव चौक पर स्व.राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा को श्रद्धासुमन  अर्पित किए जाएंगे।उनके बाद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।इस दौरान प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री साथ रहेंगे।किमट ने बताया कि इसके पश्चात डीजीपी आफिस,आईजीएमसी, नगर निगम, डीसी ऑफिस  में कोरोना योद्धाओं उत्साहवर्धन  किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शोघी स्थित क्वारन्टीन सेंटर में जाकर कांग्रेस अध्यक्ष योद्धाओं के साथ साथ उन लोगों को भी उत्साहवर्धन करेंगे,जो वहां क्वारन्टीन किये गए हैं। इसी प्रकार 22 मई को जिला मुख्यालयों पर 23 को ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करेगी।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...