Wednesday, 20 May 2020

एन एस एस स्वयंसेवियों ने चलाया "सेल्फी विद मास्क" अभियान

AAS 24newshpमंडी
   लीलाधर चौहान
 
राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश में राज्य एन एस एस अधिकारी एच एल शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना  के समन्वयक प्रोफेसर बी आर ठाकुर के नेतृत्व में एक डिजिटल कोरो अवेयर नाम से एक अभियान चलाया गया है इस अभियान के तहत राज्य के स्वयंसेवियो द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाई गई जिसमें आजकल "सेल्फी विद मास्क" अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य समाज मे मास्क पहनने के महत्व को बताना होता हैं इस अभियान में राज्य के सैकड़ों स्वयंसेवी  तथा स्थानीय लोग मास्क के साथ सेल्फी भेज रहे उससे मिशन डिजिटल कोरो अवेयर के फेसबुक पेज पर भेजते हैं तथा प्रतिदिन के एक सेल्फी को सेल्फी ऑफ द डे घोषित किया जाता हैं इस अभियान को अगले 10 दिन तक चलाया जाएगा । राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाइयों के स्वयंसेवी घर पर रह कर जरूरतमन्दों के लिए मास्क बना रहे हैं तथा कुछ स्वयंसेवी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।


राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश के स्वयंसेवियों द्वारा प्रतिदिन शाम को फेसबुक लाइव के माध्यम विभिन्न प्रतिभा मान लोगो के साथ एक बातचीत की जाती हैं जिसमे वह अपना सन्देश देते हैं तथा स्वयंसेवियों और अन्य लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हैं तथा इसका फेसबुक लाइव का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना होता हैं ।
इस अभियान में हो रही गतिविधियों को देख प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट के माध्यम से स्वयंसेवियों के कार्य की सराहना की हैं इसके अलावा वन परिवहन और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी समय-समय पर मिशन डिजिटल कोरो अवेयर की फेसबुक पेज पर लाइक और कमेंट करके स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं. पूर्व मंत्री और सोलन से विधायक कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने भी वीडियो के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के इस अभियान की सराहना की और अभियान से जुड़ी अपनी फोटो भेज कर इस अभियान में हिस्सा लिया राजनेताओं के अलावा इस अभियान में लोक कलाकार भी बढ़-चढ़कर स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं जाने-माने लोक गायक इंद्रजीत में भी वीडियो के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की सराहना की हैं
 इसके अलावा इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी भी सभी जिलों में अपनी-अपनी टीम का समन्वय कर रहे हैं इस अभियान में स्वयंसेवियों का नेतृत्व राज्य स्वयंसेवी संयोजक के रूप में सुमित ठाकुर कर रहे हैं और साथ  सुधांशु ठाकुर मीडिया प्रमुख और ललित डोगरा तकनीकी प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं इसके अलावा स्वयंसेवी भगत सिंह जिला मण्डी में स्वयंसेवी संयोजक के रूप में कार्य कर रहे है.

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...