Wednesday, 13 May 2020

राज्य स्तरीय 'सृजन' प्रतियोगिता में शिमला के देवेंद्र प्रथम , दूसरे स्थान पर रहे मंडी के प्रवीण ।

राज्य स्तरीय 'सृजन' प्रतियोगिता में शिमला के देवेंद्र प्रथम , दूसरे स्थान पर रहे मंडी के प्रवीण ।

  AS 24newshpमंडी
     लीलाधर चौहान

हिमाचल प्रदेश एनएसएस द्वारा आयोजित की गई आनलाईन प्रतियोगिता ' सृजन' के परिणाम प्रदेश एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी एच एल शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समन्वयक  बी आर ठाकुर द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

इस प्रतियोगिता में शिमला जिला के देवेंद्र ने प्रथम , मंडी के प्रवीण कुमार ने द्वीतीय और शिमला की संजौली महाविद्यालय की छात्रा रिचा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।  इसके अलावा शिमला की नेहा और श्रीया ,मंडी की डिंपल और कुल्लू जिला के बंजार की  बिमला देवी को  सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से मीडिया को देते हुए  मंडी मिशन करोअवेयर एनएसएस के प्रमुख भगत राम ने बताया कि यह प्रतियोगिता एन एस एस द्वारा 25 से 28 अप्रैल2020 तक आयोजित की गई थी जिसमें प्रतिभागियों द्वारा घर में मौजूद व्यर्थ सामग्री का पुन: उपयोग करके उससे रचनात्मक चीजें बनाई गई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लाकडाऊन के मध्य छात्रों की रचनात्मकता को बाहर लाना था । 
साथ ही इसका उद्देश्य लोगों को यह बताना भी था कि किस प्रकार वे घर में मौजूद चीजों को ही बार बार उपयोग कर सकते हैं और बार-बार बाजार में जाने से बच सकते हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 107 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
यह प्रतियोगिता एन एस एस के द्वारा चलाए गए प्रदेशव्यापी अभियान'मिशन डिजिटल कोरोअवेयर' के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित करवाई गई थी। यह अभियान प्रदेश एन एस एस अधिकारी श्री एच एल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश भर में चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व स्वयंसेवी सुमित ठाकुर कर रहे हैं । अभी तक इस अभियान के अंतर्गत एनएस एस स्वयंसेवियों द्वारा प्रदेश भर में 60,000 से अधिक मास्क वितरित किए जा चुके हैं। इन मास्कों को स्वयंसेवी अपने घरों पर ही बना रहे हैं। साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है । अभी तक प्रदेश भर में स्वयंसेवी "एक लाख रुपए ' से ज्यादा की डोनेशन मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एकत्र कर चुके हैं। इसकी जानकारी एन एस एस के प्रदेश कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को भी लिखित रूप में दी जा चुकी है । 
इस संबंध में 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ट्वीट के माध्यम से  प्रदेश के एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की है ।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...