2 दिनों से जंजैहली थाने के अंदर बाहर घूमते रहे गूंगे बहरे भाई
AAS 24news सराज( मंडी)
लीलाधर चौहान
सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी की ग्रांम पंचायत काकड़ाधार के अति निर्धन व अनुसूचित जाति से संबंधित उतम और नरोतम पुत्र कलगी राम के दोनों गूंगे और बहरे बच्चों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद पुत्र गंगू गांव सेरी नेहरा उप तहसील छतरी तथा उसक साथ दो नेपाली मूल के व्यक्तियोंं द्वारा आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर निर्मम पिटाई करने के बाद दोषियों के खिलाफ 323,341,34 IPC सहित अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत धारा 3(1)V थाना जंजैहली में आखिरकार दूसरे दिन मामला दर्ज किया गया जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी गुरुदेव चंद शर्माा ने नेे की।
जंजैहली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है हालांकि पीड़ित थाने मैं अपनी शिकायत लेकर के आए थे जिनका शुक्रवार को मेडिकल चेक अप सीएससी जंजैहली में करवाया गया तथा उनकी शिकायत के आधार पर रपट भी दर्ज की गई थी मगर कुछ मेडिकली कागजात के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया जिसे शनिवार को दर्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर करीब नो बजे उपरोक्त दोनों गूंगे बहरे भाइयों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद तथा उसके कुछ साथी द्वारा जब बेरहमी से पीटा गया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत से बचा लिया और जंजैहली थाने किसी गाड़ी में भेज दिया ।
दर दर भटकते रहे दोनों गूंगे बहरे भाई:-
पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कि शुक्रवार और शनिवार को घायल अवस्था में दोनों गूंगे बहरे भाई थाना जंजैहली तथा सीएचसी जंजैहली में दर-दर भटकते रहे मगर उनकी किसी ने सहायता नहीं की । शनिवार को उन्होंने अपने रिश्तेदार के माध्यम एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर लीलाराम को अपनी आपबीती टेलीफोन पर सुनाई। पैरा लीगल वालंटियर द्वारा थाना प्रभारी जंजैहली तथा पुलिस अधीक्षक मंडी के ध्यान में मामला लाया गया जिसके बाद मीडिया और सोशल मीडिया पर यह मामला खूब छाया कि मामला दर्ज हो हो चुका है। पीड़ित पक्ष के अनुसार कि दोषी पक्ष भाजपा का एक नेता है जिसे कानून का डर नहीं है।
क्या कहते हैं कार्यकारी थाना प्रभारी-
कार्यकारी थाना प्रभारी जंजैहली मोहन जोशी जानकारी मिली है कि उनके थाने के प्रभारी छुट्टी पर है और वे स्वयं शुक्रवार को किसी मामले को लेकर गोहर कोर्ट गए थे। शनिवार को उन्हें जानकारी मिली है कि पिछले कल दो गूंगे बहरे व्यक्ति थाने में आए थे जिनका मेडिकल जांच हो रहा है तथा थाने में रपट दर्ज की गई थी। शनिवार को दोनों पीड़ित भाइयों को एक्स-रे के लिए सीएससी जंजैहली भेजा गया जिसके बाद मामले की गहनता से जांच करने के बाद उक्त मामले पर 323, 341,34 तथा धारा 3 1s एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से जांच किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक मंडी-
इस मामले में एफ आई आर की देरी संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक से मामले की स्पष्ट जानकारी मांगी थी जिस पर उन्होंने मात्र एक लाइन में जवाब दिया कि मामला दर्ज हो चुका है ।
हैरानी जनक विषय है कि दो गूंगे बहरे कि सुनने वाला कोई नहीं है जो पिछले 2 दिनों से परेशान है कि उनका एक रिश्तेदार उनके साथ थाने में मौजूद था मगर दोषी पक्ष अमीर लोग हैं जिन्हें कानून से कोई डर नहीं है। अफसोस हो रहा है कि गूंगे बहरे के साथ इस तरह की घटना होने के बाद भी एफ आई आर दर्ज करने में इतनी देरी क्यों हुई है। जानकारी मिली है कि इस गरीब परिवार की भूमि को दूसरा पक्ष हड़पना चाहता है जिस पर यह सारी मारपीट हुई है।
वास्तव में अगर इस प्रकार की घटना घटीत हुई होगी तो यह अत्यंत दुःखद है हम इस घटना की भरसक निंदा करते हैं तथा प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले में कतई भी ढील न बरती जाए और दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए
ReplyDelete