Saturday, 16 May 2020

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सराज से मुख्यमन्त्री राहत कोष में योगदान जारी।

   AAS 24newshpसिराज 
      लीलाधार चौहान  
एसडीएम थुनाग के माध्यम सहयोग देते जलरक्षक 


  कोरोना वायरस से पैदा हुई आपदा से निपटने के लिए बीते दिनों उपमण्डल थुनाग के गैर सरकारी संगठनों, देवता कमेटियों व महिला मण्डलों से मुख्यमन्त्री राहत कोष भरपूर आर्थिक योगदान प्राप्त हुआ है जो अभी भी जारी है। इस सम्बन्ध में उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, सुरेन्द्र मोहन ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जलरक्षक संघ ग्रांम पंचायत मुरहाग की ओर से चमन लाल, बुधि सिंह व राजेन्द्र सिंह ने मू0 15,000 रुपये , हडिम्बा फ्रूट कम्पनी सब्जी मण्डी बगस्याड ने मू0 11,000 रुपये के चेक मुख्यमन्त्री राहत कोष हेतु उपमण्डलाधिकारी के माध्यम से भेंट किए है। उपमण्डलाधिकारी ने आपदा की स्थिति में किए गए इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका दिल से उनका आभार व्यक्त किया।
हडिंबा फ्रूट कंपनी एसडीएम को चेक देते हुए

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...