Saturday 6 June 2020

2 सालों से नहीं बन रहा 100000 का मनरेगा सिंचाई टैंक


तुलसीराम ने पैरा लीगल वालंटियर थुनाग को बताई अपनी आपबीती

AAS 24newsथुनाग(मंडी)
 लीलाधर चौहान

सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग की ग्रांम पंचायत थुनाग मनरेगा कार्य में धांधली को लेकर बवाल पैदा हुआ है। ग्रांम पंचायत ‌‌ थुनाग के गांव खुमरार निवासी तुलसीराम ने पैरा लीगल वालंटियर थुनाग लीलारम को अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि मनरेगा द्वारा बनाए गए एक लाख के टैंक मामले के बारे में लिखित रूप से रजिस्टर पर शिकायत दर्ज की कि उपरोक्त पंचायत द्वारा उनका टैंक उनकी मर्जी के बगैर बनाया है जिसमें रेशों के अनुसार रेत, बजरी, सरिया व सीमेंट नहीं लगाया गया है । उन्होंने बताया कि पहले बैच में उन्हें पत्थर ढोने को कहा था फिर दूसरे बैच में बजरा तैयार करने को कहा गया, तीसरे बैच में उन्हें सीमेंट, रेता व बजरी नहीं दिया गया जिस बारे उन्होंने BDO यानी खंड विकास अधिकारी जंजैहली को शिकायत पत्र लिखित दिया हालांकि उनके कार्यालय में भी गए थे , मगर उनके अनुसार संतुष्टि जनक कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने इस काम का विरोध किया तो प्रधान तथा वार्ड पंच ने उनकी एक नहीं सुनी बल्कि उनके विरोध करने के बाद उनका टैंक अधूरा छोड़ दिया।

मामले को संबंधित पंचायत की वार्ड पंच के ध्यान में लाया तथा पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस बारे सूचना दी हालांकि वार्ड पंच द्वारा उपरोक्त अधूरे कार्य को पूरे करने का आश्वासन भी दिया गया और बताया गया था कि पीड़ित पक्ष उनके रिश्तेदार है मगर 3 महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने इस कार्य में गंभीरता नहीं दिखाई।
ग्रांम पंचायत प्रधान थुनाग नीलिमा कुमारी को व्हाट्सएप पर जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान में अभी मामला है , उन्होंने कहा कि टेक्निकल असिस्टेंट के द्वारा उन्हें बताया गया था कि टैंक का कार्य पूरा हो चुका है मगर वह इस पर जांच करेंगे।
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी सिराज:-
इस मामले बारे खंड विकास अधिकारी जंजैहली सिराज जगदीप कंवर ने बताया कि उनके ध्यान में मामला है जिस पर लॉक डॉन के चलते स्पष्ट जांच नहीं हो पाई है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा संबंधित पंचायत को 15से 20 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मनरेगा में 100000 तक का खर्च टैंक के लिए किया जाता है इससे अधिक का खर्च लाभार्थी को स्वयं करना पड़ता है।
अफसोस कि यहां बहुत कम खर्च टैंक बनाने के लिए किया गया है। अब देखना होगा कि खंड विकास अधिकारी महोदय जी इस पर आगामी कार्यवाही क्या करते हैं ताकि भविष्य में इस तरह मनरेगा कार्य में धांधली ना हो।


No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...