Wednesday 13 May 2020

कोरोना पीड़ित परिवार की मदद को आगे आया गांव, फसल काटकर घर पहुंचाई।


कोरोना पीड़ित परिवार की मदद को आगे आया गांव, फसल काटकर घर पहुंचाई।

AAS 24newshp
   सरकाघा
जिला मंडी के तहसील सरकाघाट की चौक ब्राड़ता पंचायत के कोरोना पीड़ित परिवार की मदद के लिए गांव आगे आया है कि लोगों ने उनके खेतों में पक्की फसल को काटकर घर पहुंचा कर भाईचारे और मानवता की मिसाल कायम  की है। मिली जानकारी के अनुसार कि लगभग दो दर्जन युवाओं और महिलाओं ने कोरोना से जान गंवाने वाले 21 वर्षीय युवक के परिवार की खेतों में बर्बाद हो रही गेहूं की फसल की कटाई और ढुलाई की है। गांव के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन भी किया है। 

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...