AAS 24newshpसिराज
लीलाधर चौहान
लीलाधर चौहान
सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमण्डल थुनाग की शिल्हीबागी में 20 मई की रात्रि करोना वायरस के एक पाॅजीटिव केस आने से जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण मण्डी जिला मण्डी द्वारा तुरन्त प्रभाव से ग्रांम पंचायत शिल्हीबागी की वार्ड न0 4, वार्ड न0 5, वार्ड न0 6 व वार्ड न0 7 को कन्टेन्मैन्ट जोन तथा वार्ड न0 1, वार्ड न0 2, व वार्ड न0 3 को बफर जोन घोषित किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे व प्रसार को रोकने के लिए उक्त पंचायत के इन सभी वार्डों में सभी प्रकार की सामान्य गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबन्ध है।
इस बारे उपमण्डलाधिकारी थुनाग सुरेंद्र मोहन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कोरोना पाॅजीटिव व्यक्ति ने होम क्वारंटाइन का सही ढंग से पालन किया है तथा प्रशासन का सहयोग किया है। उपमण्डल प्रशासन द्वारा गठित टीम उक्त व्यक्ति के प्राईमरी व सेकन्डरी सम्पर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही है तथा सभी प्राईमरी सम्पर्कों के सैम्पल टैस्टिंग के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर तथ्यहीन अफवाहें फैलाई जा रही है जिनसे उपमण्डल के लोगाें को सावधान रहने की जरुरत है। प्रशासन की टीम उक्त पंचायत में एक्टिव केस फांइडिंग अभियान चला रही है जिससे सम्बन्धित पंचायत में अन्य संक्रमित व्यक्ति संक्रमित का आसानी से पता चल सकेगा।
उन्होंने ग्रांम पंचायत शिल्हीबागी तथा क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि आपदा की इस स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें तथा उनके पास कुछ लोगाें द्वारा विभाग की टीमों के साथ दुव्र्यवहार करने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जैसी ही उनके पास ऐसे लोगों की लिखित में शिकायत आती है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा ग्राम पंचायत शिल्हीबागी की कन्टेनमैन्ट जोन व बफर जोन के नागरिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु नोडल अधिकारी व बी0डी0ओ0 सराज, जगदीप कंवर के मोबाइल न0 98168-31561 तथा शिल्हीबागी सेक्टर अधिकारी व कनिष्ठ अभियन्ता संजीव कुमार के मोबाइल न0 70180.21025 पर संपर्क कर सकते हैं। आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित शिकायत व सूचना हेतु उपमण्डलाधिकारी कन्ट्रोल रुम न0 01907-257666 तथा खण्ड विकास अधिकारी कन्ट्रोल रुम न0 01907-256735 पर सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment