Wednesday, 15 December 2021

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज ,

दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,
 डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ 10 घंटे तक धरना ,

डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर को जांच से हटाकर डीएसपी सुंदर नगर को जांच में शामिल।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री को पहुंचना पड़ा जंजैहली थाना , पीड़ित एवं परिजनों सहित स्थानीय लोगों को बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन,

AAS 24newsमंडी 
लीलाधर चौहान

सिराज विधानसभा क्षेत्र के जाने-माने एवं प्रसिद्ध पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जिन्हें अदालत में पेश करने के लिए 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है जिसकी पुष्टि डीएसपी सुंदर नगर दिनेश कुमार ने की है । बता दें कि रविवार को पदम सिंह की ट्रैवलर ग्राम पंचायत धार जरोल के गांव धार एक शादी समारोह हेतु बुक की गई थी जहां से बारातियों को गोहर के जयूणीखड पहुंचाने के बाद फिर वापस धार गांव पहुंचना था । उनकी धर्मपत्नी द्रोपती देवी ने बताया कि रविवार दिन को उनके पति पदम सिंह स्वयं अपनी ट्रैवलर को लेकर शादी समारोह में गए थे हालांकि वे किसी दूसरे व्यक्ति को गाड़ी चलाने नहीं देते थे ।


पदम सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजैहली में शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थे इसके साथ-साथ उनके अपनी 9 गाड़ियां तथा अपना कारोबार चला रहता था जिस कारण वे 24 घंटे व्यस्त में रहते थे। रविवार रात को मृतक पदम सिंह जब वे घर पर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी करीब 9:00 बजे रात्रि को मैंने फोन किया था जब उन्होंने बताया था कि वह रास्ते में है मगर उसके बाद उनको उन्होंने कई फोन किए मगर पति ने नहीं उठाए जिससे परिवार जन परेशान रहे। मृतक की पत्नी द्रौपदी देवी ने बताया की रात्रि लगभग 2:00 से 3:00 के बीच उन्हें एक फौजी का फोन आया और कहा कि उनका पति घर में पहुंचा तो जवाब दिया नहीं ,फौजी ने बताया कि पदम सिंह को उनके पुराने घर छोड़ दिया। पदम सिंह की पत्नी और परिवार जन सारी रात्रि नहीं सोए तो सुबह मालूम हुआ डेड बॉडी मिल चुकी है।


आरोपियों ने देर रात्रि घटना को दिया अंजाम:-

बता दें कि रविवार देर रात्रि आरोपियों ने पदम सिंह को खलैरदोधरी नामक स्थान पर घटना को अंजाम दिया जहां लोगों का आना जाना रात्रि के समय बहुत कम रहता है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे मृतक की पत्नी द्रोपती देवी को टेलीफोन के माध्यम प्राप्त हुई फिर पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे मगर पूरा दिन भर जंजैहली पुलिस तथा डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर घटनास्थल पर टहलते रहे ,पीड़ितों और रिश्तेदारों को धमकाते रहे कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई । बुद्धिजीवी लोगों की माने तो पुलिस इस घटना को हादसे का रूप देना चाहती थी मगर मृतक की पत्नी द्रोपती देवी ने डीएसपी को बताया कि उनके पति की हत्या की गई है। डीएसपी और उनके पुलिसकर्मी पीड़ित पक्ष को अनसुना कर रहे थे जिससे लोग भड़क गए। सोमवार शाम करीब 6:00 बजे तक पुलिस द्वारा घटनास्थल पर ऐसी कोई जांच प्रक्रिया नहीं की गई जहां से साक्ष्य जुटाए जा सकते थे जिससे परिजन रोष में आ गए तथा बॉडी को घर तक पहुंचाया। काफी जद्दोजहद के बाद करीब 8:00 बजे डीएसपी के समक्ष मृतक की पत्नी के बयान करवाए गए तथा डेड बॉडी को जोनल अस्पताल मंडी भेजा गया मगर पुलिस स्टेशन जंजैहली में मामला दर्ज नहीं किया गया । 

मंगलवार को डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ जंजैहली थाना में हुआ धरना, एसपी ने जांच से हटाया:-

मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे पीड़ित पक्ष सहित सैकड़ों लोग थाने में पहुंचे जहां पीड़ित पक्ष ने सबसे पहले एफ आई आर की कॉपी मांगी मगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से ही मना कर दिया था और बताया कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आती तब तक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। 
पीड़ित परिवार और रिश्तेदारों में भारी रोष दिखाई दे रहा था तथा पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह उठ गया।

प्रदेश युवा कोली समाज के महामंत्री ने लिया संज्ञान:-

अखिल भारतीय युवा कोली समाज प्रदेश प्रमुख महामंत्री ताराचंद रनोट ने अपने प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से मामले मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक शिमला तथा पुलिस अधीक्षक जिला मंडी को एक शिकायत पत्र ईमेल के माध्यम से जारी किया जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा f.i.r. में देरी तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा इस घटना की जांच करने बारे लिखा गया था। हालांकि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आईजी मधुसूदन को टेलीफोन के माध्यम से पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर सूचना दी गई। 


मृतक की पत्नी के बयान के बाद करीब 16 घंटे बाद आईजी मधुसूदन के आदेश अनुसार जंजैहली पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 302 हत्या मामला दर्ज किया गया इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम धारा 3 (1)q,3(1)r,3(1)s तथा 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

धरने में शामिल थे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी:-

पुलिस की ढीली कार्यवाही को लेकर अखिल भारतीय युवा कोली समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष जस्सी देवी, संगठन के सलाहकार एवं सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी कांशी राम ,कांग्रेस किसान विभाग प्रदेश के उपाध्यक्ष जगदीश रेडी , कामरेड एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता नरेंद्र कुमार, सराज युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल सहगल ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंडी के उपाध्यक्ष सीताराम , भाजपा महिला मोर्चा सराज की अध्यक्षा एवं जिला परिषद सदस्य खीमदासी सहित दर्जनों पार्टियों के पदाधिकारी के अलावा जंजैहली क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने 10 घंटे तक जंजैहली पुलिस स्टेशन में डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर द्वारा पीड़ित पक्ष को धमकाने के साथ अभद्रता से पेश आने , मामले में समय पर f.i.r. ना करने तथा ढीली कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 


पीड़ित परिवार और अन्य रिश्तेदारों के गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को स्वयं करीब 4:00 बजे जंजैहली थाने में पहुंचना पड़ा। पीड़ित परिवार सहित रिश्तेदारों ने बीएसपी को जांच से हटाने की मांग की तथा अन्य अधिकारी को इस जांच में शामिल करने की बात पुलिस अधीक्षक से की गई जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर को जांच से तुरंत हटाने का आदेश सार्वजनिक तौर पर दे दिए हैं तब जाकर लोग शांत हुए फिर अंतिम संस्कार की रस्म रीति रिवाज के मुताबिक की गई।














Sunday, 5 December 2021

गांव में अपनी संस्कृति और खेल को अधिक महत्व देने की आवश्यकता : संगत राम

बुढ़ी दिवाली के समापन समारोह पर खिलाड़ियों और महिला मंडलों को किया सम्मानित।

AAS 24news
मंडी ,लीलाधर चौहान

सराज विधानसभा क्षेत्र की बुढी दिवाली विभिन्न स्थानों पर मनाई जाती है । छतरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरेड के बिहणी में इस बार की दिवाली 2 दिन तक धूमधाम से मनाई गई जहां युवक मंडल बिहणी तथा युवक मंडल परींज के सदस्यों द्वारा दूसरे दिन भी खूबसूरत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं छतरी जोन कांग्रेस उपाध्यक्ष संगत राम ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य अतिथि तथा अन्य मेहमानों का युवक मंडल सदस्य तथा महिला मंडल की महिलाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सिराजी संस्कृति के अनुसार मुख्य अतिथि को बाजे गाजे के साथ हर्षोल्लास से मंच तक पहुंचाया गया। मुख्य अतिथि को युवक मंडल के प्रधान द्वारा
शाल टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ पूर्व प्रधान बालकराम,  सोहनलाल ,भगत राम, कांग्रेस से अनुसूचित मोर्चा विभाग का महासचिव सागर सेन, कांग्रेस पार्टी बूथ अध्यक्ष ग्राम पंचायत झरेड मेघ सिंह, बूथ सचिव ग्राम पंचायत झरेड कमल दत्त, सह सचिव ख्याल चंद, सदस्य मस्तराम, सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ संतोष राज ठाकुर,  कांग्रेस कार्यकर्ता सूमा देवी को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने युवक मंडल के सदस्यों को 33 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जिसमें पांच महिला मंडल की महिलाओं को 1100 प्रत्येक महिला मंडल हेतु प्रोत्साहन राशि दी है।
 अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में उनके क्षेत्र तथा गांव के युवाओं ने अपनी संस्कृति संरक्षण में सराहनीय कदम उठाए हैं जिसके लिए वे उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे । उन्होंने महिला सशक्तिकरण तथा युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।



इस  अवर पर विभन्न महला मंडल बिशलाधार,बिहणी,पला,बनाली तथा कुशाली की महिलाओं ने खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की।
मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा समस्त महिला मंडलों को 26 प्रत्येक महिला मंडल तथा मेडल सहित ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल जगत के खिलाड़ियों कॉफी सम्मानित किया गया जिसमें चपलांदीधार वॉलीबॉल विजेता टीम को ट्रॉफी और 10,000 नगद राशि प्रदान की गई।
बिशलाधार को द्वितीय स्थान पर ट्रॉफी और 6000 नगद राशि प्रदान की गई।

परंपरा के अनुसार बांढ खींचा गया जिसमें एक लंबा और मोटा रस्सा होता है जिसे दो टीमों द्वारा खींचा जाता है और काफी देर तक या खेल चलता है जिसमें युवा काफी आनंद महसूस करते हैं।

35 वर्ष के बाद रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 

दिवाली के इस अवसर पर 35 वर्ष के बाद रात्रि सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रेडियो  गायक संगत राम ने नाटिया पेश की ।रात्रि कार्यक्रम में सिराज की नाटी का आयोजन हुआ जिसमें अपने हिमाचल की संस्कृति की झलक नजर आई।


Saturday, 4 December 2021

सराज के बिहणी में बुढ़ी दिवाली का आयोजन

 

युवक मंडल तथा महिला मंडल समाज को देते हैं नई दिशा : जगदीश रैडी
AAS 24news सिराज

लीलाधर चौहान

बुढी दिवाली के अवसर पर सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरेड के बिहणी में युवक मंडल बिहणी तथा युवक मंडल परींज किस्मत सदस्यों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस किसान सैल के उपाध्यक्ष जगदीश रैडी ने शिरकत की। कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानों ने देव सत्यनारायण का माथा टेका । मुख्य अतिथि का महिला मंडल की महिलाओं तथा युवक मंडल  के समस्त सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़े की थाप से फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया युवक मंडल के प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व में कांग्रेस पार्टी सराज उपाध्यक्ष एवं खेल जगत में हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल टीम के कप्तान हेम सिंह ठाकुर , सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं कॉन्ग्रेस पार्टी छतरी जॉन के उपाध्यक्ष संगत राम, पूर्व सैनिक एवं कांग्रेस मंडल कमेटी सराज महासचिव रामदास ,पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत झरेड बालक राम, युवा कांग्रेस सराज महामंत्री महेंद्र सिंह माही, सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी संतोष ठाकुर, युवक मंडल प्रधान बिहणी सोम ठाकुर, युवक मंडल प्रधान परींज हंसराज मौजूद रहे। इस दौरान युवक मंडल के सदस्य द्वारा समस्त अतिथियों को सम्मानित किया गया। युवक मंडल के सदस्यों द्वारा देवभूमि मिरर के वरिष्ठ पत्रकार लीलाधर चौहान को सत्य पर आधारित खबरें लिखने हेतु शाल टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग मुसीबत की घड़ी में संगठित होने का प्रयास करते हैं मगर हमें मुसीबत की घड़ी में संगठित नहीं बल्कि हर घड़ी में एकजुट होने की आवश्यकता है जिससे कि हमारे क्षेत्र व गांव का विकास हो सकता है। उन्होंने बताया कि समाज को आगे ले जाने तथा नई दिशा देने के लिए युवक मंडल तथा महिला मंडल अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि सुविधा के ना होने की वजह से भी युवक मंडल तथा महिला मंडल की महिलाएं अति सुंदर कार्यक्रम पेश करती है जिसके लिए उन्हें सरकार और प्रशासन की तरफ से समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए था मगर ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने क्षेत्र के विकास के लिए संगठित होकर आगे आने की आवश्यकता है अन्यथा नेता उनकी समस्या को अनदेखा कर देते हैं।  उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार से जंग भी लड़नी पड़ती है ताकि अपने क्षेत्र में अच्छी शिक्षा सुविधाएं , अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं तथा विभिन्न इंस्टिट्यूट मिल सके। उन्होंने कहा कि छतरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा ना के बराबर है जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वहां तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप चलाने हेतु पैरामेडिकल स्टाफ भेजने तथा शिक्षा के क्षेत्र में रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिहणी में अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं, प्राथमिक पाठशाला बिहणी में एक अध्यापक कार्यरत है
मुख्य अतिथि ने अंत में युवक मंडल के इस कार्यक्रम की खूब सराहना की जिसके लिए उन्होंने ₹10000 की राशि प्रदान की तथा महिला मंडल के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए महिला मंडल बिहणी, महिला मंडल बनाली, महिला मंडल पौला तथा महिला मंडल शौधा कुशाली को 4000 हजार 4 महिला मंडलों के लिए प्रोत्साहित राशि दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि के समक्ष महिला मंडल की महिलाओं ने अपने सराजी कल्चर को अलग अंदाज में पेश किया । इस दौरान महिला मंडल की महिलाओं ने अपने कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति तथा करोना महामारी पर संदेश दिया।

Sunday, 28 November 2021

सुंदर नगर में अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

महात्मा ज्योतिबा फुले परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया

AAS 24news सुंदर नगर

विशेष संवाददाता

 अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा की बैठक सुंदर नगर में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चमन लाल धीमान की अध्यक्षता संपन्न हुई। इस अवसर पर सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया। बैठक में संयुक्त मोर्चा के संयोजक सिद्धू राम भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन लाल, अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर चौहान, विश्व कर्मी विकास सभा प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह ,मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रकाश चंद बसल, अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश प्रमुख सलाहकार कमल देव चौहान, युवा कोली समाज के जिला अध्यक्ष राजू चौहान, बाल्मीकि सुधार सभा कालोनी के अध्यक्ष मनोज कुमार, गर्ल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के अध्यक्ष किशन चंद, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग विशाल सुधार सभा बल्ह इकाई के प्रधान दिनेश प्रेमी, संजय कुमार सुरेहली, दिनेश सागर, संजय संधू,धनी राम, विनोद कुमार, नरेश कुमार ,विशाल नुराल, रंजीत सिंह, खेमचंद ,उत्तम चंद, मनोज कुमार, युवा कोली समाज के जिला सचिव देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।



बैठक में सर्वसम्मति से विधिवत रुप से फैसला लिया गया कि समस्त संगठनों के अध्यक्षों को उपाध्यक्ष के पद पर तथा महासचिव को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।

संयुक्त मोर्चा की मजबूती के लिए सराज विधानसभा क्षेत्र से जिला प्रमुख संगठन सचिव लीलाधर चौहान , संयुक्त सचिव बल्ह विधानसभा क्षेत्र से दिनेश प्रेमी और नाचन से किशन चंद  नियुक्त किया गया है। संगठन के विस्तार के लिए बाकी विशेष पदों को भरने के लिए अध्यक्ष महासचिव और कार्यकारिणी को अधिकृत किया गया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला मंडी के समस्त खंडो तथा पंचायत स्तर पर कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चमनलाल धीमान ने कहा कि कोई संगठन अनुसूचित जाति के अधिकारों का हनन करे उन्हें किसी भी हालत सहन नहीं किया जाएगा।

Wednesday, 17 November 2021

कार हादसे में दो युवकों की मौत चालक सुरक्षित

कार हादसे में दो युवकों की मौत चालक सुरक्षित


 AAS 24newsमंडी/ जंजैहली
लीलाधर चौहान

जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटकीधार में कार दुर्घटना होने से दो युवकों मोहनलाल पुत्र शु्क्रू और दुर्गा सिंह पुत्र डयलू की दुखद मृत्यु होने के समाचार प्राप्त हुए हैं जहां चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक युवक एक ही गांव शावा से संबंध रखते हैं जो रिश्ते में चाचा भतीजा लगते हैं। 


मृतक के परिवार जनों से मिली जानकारी के अनुसार कार में तीन व्यक्ति सवार थे जिसमें चालक सुरक्षित है जिसकी पुष्टि स्थानीय पंचायत भाटकीधार की प्रधान लीला देवी ने की है। इस घटना के संबंध में स्थानीय प्रधान सहित गांव के लोग सहायता कार्य में जुटे थे।
प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार के गाड़ी के आगे आवारा पशु आ गए थे जिन्हें बचाने के चक्कर में गाड़ी सड़क से बाहर निकल गई। वैसे भी सड़क में गड्ढे पड़े हुए थे जहां गाड़ी को कंट्रोल करना बड़ा मुश्किल हो जाता है।



इस घटना संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए हमने पुलिस स्टेशन जंजैहली लैंडलाइन नंबर पर दो बार फोन किया मगर नहीं उठाया।

बता दे सराज विधानसभा क्षेत्र में सड़के तो निकली हैं मगर उनके हाल देखे जाए तो बड़ी खराब या फिर बदहाल है जहां हर मोड़ पर हादसा होने की आशंका रहती है।


Friday, 12 November 2021

महिला सशक्तिकरण समय की जरूरत: सूर्य प्रकाश

 महिला सशक्तिकरण समय की जरूरत: सूर्य प्रकाश

AAS 24newsथुनाग

लीलाधर चौहान

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को थुनाग के पंचायत भवन में महिला सशक्तिकरण’ पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एसीजेएम सूर्य प्रकाश, रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता हेमसिंह ठाकुर और कंचन गौतम वत्सी ने महिला सशक्तिकरण पर विचार रखे।  एसीजेएम सूर्य प्रकाश ने कहा कि महिला सशक्तिकरण  के बारे में जानने से पहले हमें ये समझ लेना चाहिए कि हम ‘सशक्तिकरण’से क्या समझते है। ‘सशक्तिकरण’ से तात्पर्य किसी व्यक्ति की उस योग्यता से है जिसमें वो अपने जीवन से जुड़े सभी निर्णय स्वयं ले सके।

‘महिला सशक्तिकरण’ हम उसी क्षमता की बात कर रहे हैं, जहाँ महिलाएँ परिवार और समाज के सभी बंधनों से मुक्त होकर अपने निर्णयों की निर्माता खुद हो। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं का महत्त्व और अधिकार के बारे में समाज में जागरुकता लाने के लिये मातृ दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आदि जैसे कई सारे कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। महिलाओं को कई क्षेत्र में विकास की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। इक्कीसवीं सदी नारी जीवन में सुखद सम्भावनाओं की सदी है। महिलाएँ अब हर क्षेत्र में आगे आने लगी हैं। आज की नारी अब जाग्रत और सक्रीय हो चुकी है। किसी ने बहुत अच्छी बात कही है “नारी जब अपने ऊपर थोपी हुई बेड़ियों एवं कड़ियों को तोड़ने लगेगी, तो विश्व की कोई शक्ति उसे नहीं रोक पाएगी।” वर्तमान में नारी ने रुढ़िवादी बेड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया है। यह एक सुखद संकेत है। लोगों की सोच बदल रही है, फिर भी इस दिशा में और भी प्रयास करने की आवश्यकता है।

अधिवक्ता हेमसिंह ठाकुर ने कहा कि आज के आधुनिक समय में महिला सशक्तिकरण एक विशेष चर्चा का विषय है। हमारे आदि– ग्रंथों में नारी के महत्त्व को मानते हुए यहाँ तक बताया गया है कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:" अर्थात जहाँ नारी की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते है।

लेकिन विडम्बना तो देखिए नारी में इतनी शक्ति होने के बावजूद भी उसके सशक्तिकरण की अत्यंत आवश्यकता महसूस हो रही है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का अर्थ उनके आर्थिक फैसलों, आय, संपत्ति और दूसरे वस्तुओं की उपलब्धता से है, इन सुविधाओं को पाकर ही वह अपने सामाजिक स्तर को ऊँचा कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है अर्थात स्त्री से ही मानव जाति का अस्तित्व माना गया है। इस सृजन की शक्ति को विकसित-परिष्कृति कर उसे सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय, विचार, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, अवसर की समानता का सु-अवसर प्रदान करना ही नारी सशक्तिकरण का आशय है।

दूसरे शब्दों में – महिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। ताकि उन्हें रोजगार, शिक्षा, आर्थिक तरक्की के बराबरी के मौके मिल सके, जिससे वह सामाजिक स्वतंत्रता और तरक्की प्राप्त कर सके। यह वह तरीका है, जिसके द्वारा महिलाएँ भी पुरुषों की तरह अपनी हर आकंक्षाओं को पूरा कर सके।

अधिवक्ता कंचन गौतम वत्सी ने बताया कि भारत में, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाली उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरुरी है, जैसे – दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, वैश्यावृति, मानव तस्करी और ऐसे ही दूसरे विषय।

अपने देश में उच्च स्तर की लैंगिक असमानता है। जहाँ महिलाएँ अपने परिवार के साथ ही बाहरी समाज के भी बुरे बर्ताव से पीड़ित है। भारत में अनपढ़ो की संख्या में महिलाएँ सबसे अव्वल है।

उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण का असली अर्थ तब समझ में आयेगा जब भारत में उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाएगी और उन्हें इस काबिल बनाया जाएगा कि वो हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर फैसले कर सकें।

आसान शब्दों में महिला सशक्तिकरण को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है कि इससे महिलाओं में उस शक्ति का प्रवाह होता है, जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती हैं। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना ही महिला सशक्तिकरण है।

शिविर में विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों और आंगनबाड़ी वर्कर्स ने भाग लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत थुनाग के प्रधान धनेश्वर सिंह, अधिवक्ता ललित ठाकुर, कुलदीप ठाकुर और अधिवक्ता मुरारी लाल भी मौजूद रहे।

Wednesday, 10 November 2021

सेवानिवृत्त वन परीक्षेत्र अधिकारी संगत राम ने एकता ग्रुप 21000 की प्रोत्साहन राशि की भेंट

सेवानिवृत्त वन परीक्षेत्र अधिकारी संगत राम ने एकता ग्रुप 21000 की प्रोत्साहन राशि की भेंट

AAS 24news छतरी /मंडी

लीलाधर चौहान

ग्राम पंचायत बिशलाधार के गांव वांशा में दीपक मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन एकता ग्रुप के सौजन्य से करवाया गया इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वन परीक्षेत्र अधिकारी संगत राम बतौर मुख्य अतिथि रहे। बता दें कि संगत राम कांग्रेस कमेटी छतरी जोन के उपाध्यक्ष भी है। इस दौरान एकता क्लब के प्रधान संजय चौहान तथा उनकी पूरी टीम ने मुख्य अतिथि का और टोपी पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने टीम का आभार व्यक्त करते हुए एकता ग्रुप के लिए ₹21000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।



इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मिस्टर दीपक एक नौजवान साथी जिसे हमने खोया है , आज हमारे बीच नहीं है मगर उस नौजवान को याद रखने के लिए हर वर्ष या फिर समय समय पर याद रखने के लिए ऐसे आयोजन करते रहेंगे, यही हमारी उस नौजवान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने इस नौजवान के माता-पिता को भी याद किया तथा उन्हें भी दुख सहन करने की शक्ति देने की परमात्मा से दुआ की।



Thursday, 21 October 2021

शिवाकुठेहड व चियुणी में किया आनलाइन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

उप मंडल थुनाग की स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवाकुठेहड व चियुणी में किया आनलाइन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

AAS 24news

जंजैहली/ थुनाग


उप मंडल थुनाग के अन्तर्गत गठित मतदाता जागरूकता स्वीप टीम ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवाकुठेहड व चियुणी  में आनलाइन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया । एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि  नोडल अधिकारी , शिवाली ठाकुर की टीम  ने आनलाइन  विभिन्न गतिविधियां करवा कर मतदाताओं को जागरूक किया है।




Tuesday, 19 October 2021

बाली चौकी में भाजपा के विरोध में गरजे पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर

सराज के बालीचौकी में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने किया कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार प्रसार अभियान शुरू।


AAS 24news

 मंडी /बाली चौकी


सराज विधानसभा क्षेत्र की बालीचौकी पंचायत में बंजार के पूर्व विधायक एवं मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि सत्य प्रकाश ठाकुर को कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए बाली चौकी का जिम्मा दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोग उत्साहित नजर आए हैं। इस दौरान गांव के लोगों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया।

गांव के नुक्कड़ सभाओं में पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार की नाकामियों तथा पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दाम सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी । उन्होंने बताया कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है जहां हमेशा ठेकेदारी होती है।

 मीडिया को जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बाली चौकी क्षेत्र में भाजपा सरकार से रुष्ट है जहां जीवन ठाकुर सहित अन्य लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल भी हुए हैं। 

इस प्रचार प्रसार अभियान में कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष टेकचंद ,पूर्व जिला परिषद सदस्य दिले राम पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीवन सिंह सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Monday, 18 October 2021

सराज कांग्रेस में शुरू हो गया कार्यकारिणी का गठन

सराज कांग्रेस छतरी जोन के अध्यक्ष किशोरी लाल तथा उपाध्यक्ष संगत राम बने

AAS 24news 

जंजैहली /छतरी

सराज कांग्रेस मंडल में जोन स्तर पर कार्यकारिणी का गठन आजकल जोरों पर है । जानकारी के अनुसार छतरी जॉन कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें कांग्रेस पार्टी प्रदेश के महासचिव चेतराम ठाकुर, जिला मंडी कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी सिराज कांग्रेस मंडल के पूर्व अध्यक्ष जगदीश रेड्डी सहित अन्य शामिल रहे । इस दौरान काकड़ाधार पंचायत के प्रधान किशोरी लाल को छतरी जोन का अध्यक्ष तथा झरेड पंचायत के संगत राम को उपाध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया है। इसी तरह छतरी पंचायत से महासचिव पद के लिए राकेश कुमार को नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उनकी नियुक्ति के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर तथा समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों का आभार जताया है।





Sunday, 17 October 2021

शिलाई में दलित कॉलेज छात्रा बलात्कार के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, 10 दिनों से फरार था आरोपी,

 

समाजसेवी लीलाधर चौहान ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर का जताया आभार

AAS 24news

विशेष संवाददाता ,पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के शिलाई के बहुचर्चित दलित कॉलेज छात्रा बलात्कार मामले में पुलिस ने आरोपी यश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल ने की है । उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस द्वारा सोमवार यानी आज शिलाई की अदालत में पेश किया जाएगा।

डीएसपी पोंटा वीर बहादुर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की मानें तो आरोपी को बाता चैक पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वो एक निजी वाहन का इंतजार कर रहा था, ताकि उत्तराखंड की सीमा में दाखिल हो सके। 

बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद 10 दिन बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है । जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर 2021 को शिलाई थाने में मामला दर्ज किया गया था जहां पुलिस ने धारा 323, 341 और 354 में मामले को सीमित रखा जबकि लड़की बलात्कार होने की बात कह रही थी मगर पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत फाड़ कर मामले को दबाने की भरपूर कोशिश भी की थी । पीड़ित पक्ष ने मामले को सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणबीर चौहान के ध्यान में लाया । रणवीर चौहान ने मामले को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर चौहान के ध्यान में लाया।

बता दें कि लीलाधर चौहान पिछले 20 वर्षों से शोषित समाज के मुद्दों को सरकार और प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखते आए हैं जिससे कि समाज के लोगों को न्याय प्रदान हुआ है। लीलाधर चौहान ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर, पुलिस महानिदेशक शिमला तथा मुख्यमंत्री के ईमेल पर इस मामले संबंधी शिकायत पत्र भेजा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक छुट्टी पर थे तो उन्होंने इस मामले को टेलीफोन के माध्यम 7 अक्टूबर शाम के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा के ध्यान में लाया गया था जिसके आधार पर थाना प्रभारी शिलाई को पीड़िता के बयान दोबारा लेने का आदेश दिया गया थे मगर थाना प्रभारी ने भी वही किया जो उनके कर्मियों ने किया था। थाना प्रभारी ने भी धारा 323, 341 तथा 354 के तहत ही कार्यवाही अमल में लाई तथा इसी आधार पर 9 अक्टूबर को थाना प्रभारी के माध्यम पीड़िता के बयान कोर्ट के समक्ष करवाए गए जिसके आधार पर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा 3 इसमें जोड़ी गई। पीड़ित छात्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में उससे पूछताछ की गई हालांकि पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत को कोर्ट रूम में जज को देने की गुजारिश की थी मगर सहमति नहीं हुई जिससे पीड़िता आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई थी ।

लीलाधर चौहान ने 9 अक्टूबर को टेलीफोन के माध्यम पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल से मामले संबंधी वार्ता की तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई तथा डीएसपी वीर बहादुर को लड़की के बयान लेने हेतु आदेश दिया गया मगर डीएसपी साहब भी 10 अक्टूबर को पूरा दिन पीड़ित परिवार से नहीं मिला। इस दौरान लीलाधर चौहान ने अपने संगठन के समस्त प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को 11 अक्टूबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरमौर प्रदर्शन के लिए बुलाया था हालांकि पीड़िता को हाईकोर्ट ले जाने के लिए परिजन तथा संगठन के लोग तैयार हो गए थे।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संगठन के जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर चौहान, जिला अध्यक्ष रघुवीर चौहान, जिला सचिव रणदीप सहित अन्य पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन देकर आगामी कार्यवाही मांगी।

ज्ञापन के आधार पर 11 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पीड़िता का बयान पोंटा डीएसपी कार्यालय में लिया जिसमें लड़की के बयान के आधार पर धारा 376 सहित पोक्सो एक्ट भी जोड़ा गया।


मामला, इस कारण संगीन है क्योंकि पीड़िता न केवल अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है, बल्कि वारदात के वक्त वो नाबालिग भी थी। पीड़िता को मोबाइल में बनाई गई वीडियो क्लिप से ब्लैकमेल करने की कोशिश का भी आरोप है। 


शुरूआती चरण में पुलिस ने रास्ता रोकने का साधारण मामला दर्ज किया था। बाद में एससी व एसटी एक्ट की धाराओं को शामिल किया गया। तीसरे चरण में आईपीसी की धारा-376 के अलावा पोक्सो एक्ट की धाराओं को भी शामिल कर लिया गया। चूंकि मामला, एससी/एसटी एक्ट के तहत भी था, लिहाजा जांच की जिम्मेदारी डीएसपी के सुपुर्द हुई है।

क्या कहते हैं लीलाधर चौहान:-

मामले संबंधी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज के कार्यकर्ता लीलाधर चौहान ने बताया कि इस मामले को शिलाई थाना की पुलिस ने पहले दिन ही दबा दिया था जिससे पुलिस की कार्यवाही पर सवाल तो उठते हैं मगर अफसोस कि ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती जिससे बार-बार ऐसे गरीबों से जुड़े हुए मामले दफन हो जाएंगे।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा का आभार जताया है जिन्होंने इस मामले में उनके संगठन के पदाधिकारियों का सहयोग किया है। लीलाधर चौहान ने बताया कि प्रदेश में जितने भी अत्याचार दलित परिवार से होते हैं तो ज्यादातर देखा गया है कि थाने से लेकर डीएसपी रैंक के अधिकारी दलित शोषण मामलों पर रुकावट पैदा करते हैं जिन पर कार्यवाही अमल में लाए जाना अति आवश्यक है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि एट्रोसिटी मामले पर प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश जारी करें अन्यथा आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन होगा।

बाली चौकी से ग्रामीण कामगार ,नौजवान सभा सहित विभिन्न संगठनों ने कांग्रेस को दिया खुला समर्थन

AAS 24newsबाली चौकी 

दुनी चंद भारद्वाज


लोकसभा चुनावों को लेकर नारी सभा की अध्यक्षा राधा देवी व पूर्व जिला परिषद दिले राम की अगुवाई में बालीचौकी में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को नारी सभा,ग्रामीण कामगार संगठन, नौजवान सभा व विभिन्न विचारधाराओं के लोगों ने खुला समर्थन करने का ऐलान किया है । जानकारी देते हुए ग्रामीण कामगार संगठन बालीचौकी क्षेत्र के अध्यक्ष मेघ सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में कई अहम मुदों को लेकर भी मंथन किया गया । बैठक में जिला परिषद सदस्य संत राम बिशेष तौर पर उपस्थित रहे । उन्होंने बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश का मुख्यमंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र है ऐसे में उन्होंने पिछले चार सालों में मुख्यमंत्री के एक लप्ज नही बोला लेकिन अब गंगा गले से उपर हो जा चुकी है ऐसे में वह अब विकास कार्यो में हुई धांधलियों को लेकर खुल कर समर्थन करेगें । उन्होंने कहा कि सराज को ज्यादा विकास कार्यो को लेकर माना जाता है लेकिन जीमीनी स्तर पर खुली लूट चल रही है जिससे विकास के नाम पर खुले आम धांधलियां हो रही है ।


 उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को कुछ बेइमानी लोगों ने घेर दिया है और मुख्यमंत्री को विकास कार्यो के नाम पर गुमराह कर रहे और उल्टा सीधा कार्य हो रहा है । उन्होंने यदि मुख्यमंत्री क्षेत्र में अरबों का पैसा आ रहा है तो उस पैसों की लुट खुले आम हो रही है कोई भी  व्यक्ति उन लोगों पर उंगली नही उठा रहा है जो कि चिंता का बिषय है । वह इन मूदों को नुक्कड जनसभाओं के माध्यम से गांव गांव घर द्वारा ले जाएगें और कांग्रेस के पक्ष में मत देने की बात करेगें । उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह विकास कार्यो को लेकर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता को सच व झुठ की जानकारी मिले ।  उन्होंने कहा विभन्न विचारधाराओं से संबध रखने बाले सभी विंगों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को खुले आम समर्थन देने का एलान भी किया है । पूर्व प्रधान लाल सिंह प्रार्थी,कामरेड दूेले सिंह,पूर्व पंचायत समिती अध्यक्ष जीवन सिंह,नौजवान सभा बालीचौकी ईकाई के अध्यक्ष रूप सिंह ,बार्ड पंच गीता देवी ,समित्रा देवी,कल्पना देवी , ग्रामीण कामगार संगठन सह सचिव उषा ,महिला मंडल की सचिव पार्वती देवी ,सुभाष बर्मा, चंद्र मणि सहित गणमान्य लोगों नो भाग लिया ।

जैविक खेती को बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता:- डॉ मोनिका पंचानी

AAS 24news कुल्लू

लीलाधर चौहान

जिला कुल्लू के मनाली में मनाली वैली रिजॉर्ट होटल में अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ मोनिका पंचानी ने शिरकत की ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर मोनिका पंचानी को सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र गोयल सहित सेवा संघ के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इंदर गोयल ने अपनी ओर से मुख्य अतिथि डॉक्टर मोनिका पंचानी का आभार व्यक्त किया तथा सेवा रतन के रूप में सेवा संघ के परिवार में शामिल होने की बधाई दी। 

डॉ मोनिका को सम्मानित करते प्रांतीय अध्यक्ष


इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ मोनिका पंचानी ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने सेवा संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अपनी ओर से सेवा संघ के सेवा रतन बनने के लिए सहमति दी।

इस कार्यक्रम में महासचिव विनोद धवन ने कहा की सेवा संघ अपनी ओर से सेवा कार्य करने के लिए हर समय तत्पर रहती है।

इस सम्मेलन में हरियाणा, दिल्ली और विभिन्न नगरों से आए हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्य एवम अधिकारी परिवार सहित मनाली में कॉन्फ्रेंस के लिए आए हुए थे जिनका उद्देश्य केवल और केवल जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है ।

अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल ने बताया कि जहां पर जरूरतमंद को किसी प्रकार की जरूरत हो वहां पर सेवा सदस्य विद्यमान रहता है और विभिन्न क्षेत्रों में यह संस्था कार्य करती है ।संस्था के संरक्षक डॉ योगेश बिदानी ने बताया की सेवा संघ जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर अपनी ओर से पूर्णतया भागीदार रहती है और अंतरराष्ट्रीय सेल के अध्यक्ष सुधीर धवन ने बताया कि आने वाले समय में संस्था दुबई, बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शाखाएं खोलेगी।

 




Friday, 15 October 2021

सराज के च‌यूणी में कार हादसा, 2 की मौत 2 घायल

 

शादी समारोह में गए थे चारों व्यक्त
AAS 24news
मंडी,लीलाधर चौहान

सराज विधानसभा क्षेत्र के चयूणी के ढेली नामक स्थान पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ है जहां दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जंजैहली थाना से मिली जानकारी के अनुसार कि कार नं HP 32A 6955 में 4 लोग सवार थे जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 2 घायल हुए हैं । हमने घटना संबंधी पूरी जानकारी हेतु जंजैहली पुलिस से  जानकारी मांगी मगर अफसोस कि पुलिस के आधी अधूरी जानकारी थी ।


बताया जा रहा है कि चेत के वनसारी नामक गांव में एक शादी समारोह में ये लोग गए थे। जंजैहली पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई पर गई है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
उधर उपमंडलाधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया दो व्यक्ति कमल किशोर पुत्र सूरत राम आयु लगभग 29 वर्ष तथा पुत्र रूपलाल आयु लगभग 28 वर्ष दोनों निवासी गांव में मंझार थरजून तहसील चचयोट से संबंध रखते हैं जिनकी बॉडी को रिकवर कर दिया गया है। घायलों में लक्ष्मण पुत्र रेलू राम आयु 28 वर्ष तथा लीलामणि पुत्र अमर सिंह निवासी गांव में मंझार थरजून तहसील चचयोट से संबंध रखते हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंजैहली ले जाया गया है।

Thursday, 7 October 2021

मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

उपमंडल थुनाग की स्वीप टीम ने बगस्याड में किया मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन 

AAS 24newsमंडी

लीलाधर चौहान

लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई गई स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और आईटीआई बगस्याड में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जिसमें सांप सीढ़ी का खेल, भाषण, स्लोगन के माध्यम अपनाया गया। यह जानकारी देते हुए उप मंडल अधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने मीडिया को देते हुए बताया कि बगस्याड बाजार में जागरूकता रैली भी निकाली गई। 

 
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई स्वीप टीम में तहसील कल्याण अधिकारी शिवाली ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Wednesday, 6 October 2021

लीलाधर चौहान को आइडल मानते हैं सराज के लोक गायक

लोक गायक कुरमदत्त भारती की दिलकश और मधुर आवाज के लाखों हो रहे दीवानें

AAS 24news मंडी ,संवाद सूत्र

जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील बाली चौकी से संबंध रखने वाले मशहूर लोक गायक कुरम दत्त भारती थोड़े ही समय में लोगों के दिलों में बस गए हैं।
इनकी मधुर आवाज और साधारण व्यक्तित्व इनका परिचय है।
आज हमने उनके जीवन के बारे में जानने का प्रयास किया तो मालूम हुआ कि वे अति निर्धन परिवार से है यहां तक कि उनको माता पिता का भी साया नहीं है।
अपने नाना नानी के साए में बड़े हुए हैं जिन्हें वे अपने माता-पिता और भगवान मानते हैं।

हमने उनके शौक के बारे में जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि वह बचपन से संगीत का शौक रखते हैं मगर उनको आगे अपनी मंजिल नजर नहीं आ रहा थी।
 लोक गायक कुरमदत्त भारती ने बताया कि वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात हिमाचली लोक गायक एवं आस ग्रुप के चेयरमैन लीलाधर चौहान से उनके गांव में ही हुई थी जहां वे उनके स्थानीय मेला में मुख्य गायक एवं अतिथि थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने दिल की बात लीलाधर चौहान से सांझा की और उनको गीत भी सुनाएं जिससे लीलाधर चौहान काफी प्रभावित हुए। 
कुरम दत्त ने बताया कि बातों बातों में लीलाधर चौहान ने उन्हें कुछ टिप्स दे दिए और कहा कि अगर नाम कमाना है तो अपने गांव से बाहर निकलने की आवश्यकता है जिसके लिए उन्हें मेहनत मजदूरी कर अपना एक ऑडियो गीत किसी अच्छे स्टूडियो में रिकॉर्ड करके निकालना होगा तो फिर आपकी पहचान होगी।
यही बात कुरम दत्त भारती दिल में लग गई और वह मेहनत करते गए कि आज वह लाखों लोगों के दिल में बस गए हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने लिखे हुए और गाए हुए गीतों से बहुत नाम कमाया है जिससे कि वे अब नाटी किंग के नाम से जाने जा रहे हैं।

क्या कहते हैं लीलाधर चौहान:-

लोक गायक कुरम दत्त भारती के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता एवं लोक गायक लीलाधर चौहान ने बताया कि आज उन्हें व्हाट्सएप पर उनका एक मैसेज आया तो उन्हें बहुत खुशी हुई। फिर उन्हें फोन किया तो जवाब आया प्रणाम गुरुजी, इसी बात से आगे की बात शुरू हो गई जो 5 वर्ष पहले एक मुलाकात के दौरान हमारे बीच हुई थी । लीलाधर चौहान ने बताया कि वह हैरान थे कि एक बच्चा उनकी दो बातों को आज तक संभाल के रखा हुआ है जिसके लिए उन्होंने इस होनहार बच्चे का हौसला अफजाई की और उसके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी ।


लीलाधर चौहान ने बताया कि कुरमदत्त भारती की मधुर एवं दिलकश आवाज और उनके व्यवहार से लगता है कि वह आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन करेंगे।

कुल्लू की इस महिला ने कर दिखाया कमाल,,

 


शाढाबाई की डिंपल शर्मा ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, 

अब नेशनल में जाकर  गुवाहाटी में चमकाएगी प्रदेश का नाम 

  • AAS 24newsकुल्लू 
  • मेघ सिंह कश्यप 

महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे है यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी चारदीवारी से बाहर निकल कर आपनी काबलियत दर्शा रही है l  जिला कुल्लू के शाढाबाई की रहने वाली डिंपल शर्मा जहां एक ओर अपने परिवार को संभाल रही है तो वही निजी कंपनी में बतौर जनरल मैनेजर भी कार्य कर रही हैं। 



  डिंपल शर्मा के पति प्रिंस शर्मा रेवन्यू में पटवारी के पद पर कार्यरत है l बता दें डिंपल शर्मा के दो बेटों की मां हैं तो वही डिंपल शर्मा पारिवारिक और कंपनी की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ बैडमिंटन खेल में भी बेहद रूचि रखती हैं । इसके लिए वह रोजाना सुबह बैडमिंटन कोर्ट में जाकर अभ्यास करती हैं और डिंपल शर्मा ने बीते दिन मंडी में हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व किया l  


     जिसमें महिला वर्ग सिंगल में डिंपल शर्मा ने सोलन की मीनाक्षी को फाइनल मैच में हराकर महिला वर्ग की प्रतियोगिता को अपने नाम किया। वही डिंपल की सफलता से जिला कुल्लूवासी बेहद खुश है ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद अब डिंपल आगामी दिनों में गुवाहाटी में हो रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


      वही डिंपल शर्मा ने बताया कि बीते दिन मनाली में हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतने के बाद उन्होंने मंडी में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और अब जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


    वहीं उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता को में जीत हासिल करने के लिए खूब मेहनत करेंगी ताकि वह प्रदेश का और जिला कुल्लू का नाम देश भर में रोशन कर सकें।

Tuesday, 5 October 2021

लीलाधर चौहान को एलआईसी शाखा मंडी मुख्य प्रबंधक ने किया सम्मानित

लीलाधर चौहान को एलआईसी शाखा मंडी मुख्य प्रबंधक ने किया सम्मानित,

2011 में गोल्ड मेडल और 2017 में डायमंड सर्टिफिकेट से सम्मानित है लीलाधर चौहान

AAS 24newsमंडी ,संवाद सूत्र

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा मंडी में बेहतरीन कार्य करने के लिए एलआईसी अभिकर्ता लीलाधर चौहान उर्फ लीलाराम को शाखा मुख्य प्रबंधक रतन सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार तथा विकास अधिकारी एचडी पंचांनी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि वर्ष 2011 में लीलाधर चौहान ने 1 दिन में 51 पॉलिसी जमा कर हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसके लिए उन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था।




वर्ष 2017 में लीलाधर चौहान को डायमंड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। लीलाधर चौहान ने बताया कि वह एलआईसी अभिकर्ता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है कि वह जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाते हैं जिससे वे आम जनमानस के चहेते हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वह आम जनता को उनके मौलिक अधिकार और हक की लड़ाई के लिए जागरूक करते रहते हैं। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा की पॉलिसी समझा कर गरीब से अमीर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं जिससे कि लोग अपनी बचत के साथ-साथ जोखिम का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं।

काकडाधार बीडीसी सीट पर भाजपा की पम्मी देवी ने मारी बाजी

AAS 24liveमंडी 

सराज विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज उपचुनाव में काकडाधार बीडीसी सीट पर भाजपा की पम्मी देवी ने कांग्रेस की रमा देवी को 277 वोटों से शिकस्त दी है। आपको बता दें यहां पहले चुनी गई बीडीसी सदस्य की सरकारी नौकरी लग गई थी जिससे यहां दोबारा उपचुनाव करवाया गया । पंचायत समिति के   उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के दो ही प्रत्याशी मैदान में थे। दोनों पंचायतों काकडाधार और मेहरीधार में हुए इस उपचुनाव में कुल 1191 मत पड़े हैं। इसमें चार मत नोटा के थे, जबकि पांच मत निरस्त किए गए हैं। मेहरीधार में 1250 व काकडाधार में 848 मतदाता हैं।

एक अक्टूबर को इस सीट के लिए मतदान हुआ था। सोमवार को 12 बजे परिवार घोषित कर दिया गया।  दोनों पंचायतों के हम लोगों से हमने जानकारी हासिल की थी तो उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को पहले से ही जीत का जश्न शुरू कर लिया था।

काकड़ाधार पंचायत के पूर्व प्रधान एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंडी के उपाध्यक्ष सीताराम चौहान ने बताया कि उन्होंने पार्टी के लिए दिन रात मेहनत की है जिसका परिणाम उन्हें पंचायत समिति उपचुनाव में मिला है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के लिए भी वह इसी तरह से पंचायत में बूथ स्तर से लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

Monday, 2 August 2021

महिला मंडल पौला ने किया पौधारोपण

 AAS 24news सराज

लीलाधर चौहान

महिला मंडल पौला


सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरेहड के
महिला मंडल पौला द्वारा महिला मंडल की अध्यक्षता से पलैनधार नामक जंगल में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर महिला मंडल की अनुभवी एवं तेज तरार अध्यक्षा राजकुमारी भारद्वाज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वे अक्सर समाज सेवा के साथ-साथ समस्त गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है । उनका मानना है कि वह बचपन से ही समाज सेवा का शौक रखती है । इस अवसर पर महिला मंडल की सचिव लता देवी, प्रभावती, मीना कुमारी ,खीला देवी, चंद्रप्रभा, लता देवी, महेश्वरी  ,सुशीला कुमारी, सुदर्शना, साक्षी तथा बार्ड पंच जयबंती के अलावा वन विभाग के वनरक्षक दिनेश भी मौजूद रहे।



Wednesday, 14 July 2021

ग्राहकों को एसीसी डीलर ने किया सम्मानित

 AAS 24news

 सराज ,मंडी



आज थुनाग में एसीसी ACC डीलर Thakur Dass $ Sons  द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे ।

इस अवसर पर केशव राम को डीलरशिप तथा एसीसी के अधिकारियों द्वारा उनके द्वारा अच्छे काम के लिए घड़ी देकर सम्मानित किया गया ।

इस बैठक में सराज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा डीलर द्वारा डीलिंग की खूब तारीफ की ।

Tuesday, 1 June 2021

शहीद वनरक्षक होशियार कांड के बाद भी वनरक्षक को सहयोग नहीं दे रही जंजैहली पुलिस

शहीद वनरक्षक होशियार कांड के एरिया में कार्यरत वनरक्षक सरन राम उर्फ सरनदीप चौहान की शिकायत पर जंजैहली पुलिस ने 5 दिनों से दर्ज नहीं किया मामला, 

8 लाख 86802 रुपए की वन संपदा बरामद

वनरक्षक ने पुलिस अधीक्षक मंडी को जान माल की अनहोनी को लेकर भेजा शिकायत पत्र,

जंजैहली पुलिस के एसएचओ गोपाल और एएसआई चमन पर लगाए आरोप।

AAS 24news

सराज ,लीलाधर चौहान

बन मंडल करसोग के वन परिक्षेत्र मगरू( छतरी ),वन खंड महोग के अंतर्गत कथौनाधार वीट (जंगल D-262 कथौनाधार) में वनरक्षक सरन राम उर्फ सरनदीप चौहान द्वारा देवदार के तीन विशालकाय पेड़ों की 8,86802 रुपए की वन संपदा बरामद की गई है जिसके आधार पर वनरक्षक ने पुलिस स्टेशन जंजैहली में मामला दर्ज करने हेतु 27 मई को एक शिकायत पत्र भी दिया था मगर अभी तक जंजैहली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं किया गया है।

जंजैहली प्रभारी गोपाल चंद तथा एएसआई चमन लाल की कार्यवाही पर संतुष्ट ना होकर वन कर्मी ने पुलिस अधीक्षक मंडी को अपनी शिकायत भेजी है।

यह जानकारी वनरक्षक सरन राम उर्फ  सरनदीप चौहान ने मीडिया को देते हुए बताया कि उनके पास वर्तमान में एडिशनल बी ओ का चार्ज भी है। उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली को संदेह के घेरे में देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी को जंजैहली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

वन कर्मी ने बताया कि पुलिस स्टेशन जंजैहली के प्रभारी गोपाल चंद तथा मामले को इन्वेस्टिगेट कर रहे एएसआई चमन उनकी शिकायत के आधार पर दर्ज ना करके कई सवाल खड़े कर रही हैं जिससे वे मानसिक तनाव में हुए हैं ।

एरिया में हुआ था शहीद वनरक्षक होशियार कांड:-

वनरक्षक सरन राम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके एरिया के साथ लगते कटांढा में कुछ वर्ष पहले शहीद वनरक्षक होशियार को लकड़ी तस्करी करने वालों ने मौत के घाट उतार दिया था जिससे पूरा हिमाचल प्रदेश शर्मसार हुआ था।

इस घटना को देखते हुए उन्होंने उनके तथा उनके परिवार को जान माल की अनहोनी को लेकर आशंका भी जाहिर की है जो उन्होंने अपने शिकायत पत्र पर लिखी है।

क्या कहते हैं रेंज अफसर मगरू:-

इस मामले पर हमने रेंज अफसर मगरू राकेश से बात की तो उन्होंने बताया कि जंजैहली पुलिस को वन कर्मी की तरफ से शिकायत देने के बाद भी मामला दर्ज ना करना निंदनीय है क्योंकि वहां ज्यादातर लकड़ी तस्कर लोग नशे की हालत में रहते हैं जो कभी भी उन्हें तथा उनके किसी कर्मी पर हमला भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन पेड़ों के आधार पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है उस पर डीआर नहीं काटी गई है। हालांकि विभाग की तरफ से लकड़ी बरामद कर दी गई है जिसकी कीमत 8 लाख 86 हजार 802 आंकी गई है।

बताया कि उन्हें 2 लाख तक डीआर काटने की अनुमति है , इससे अधिक संपत्ति अगर हो तो ये पुलिस केस होता है मगर अफसोस की पुलिस इतने बड़े मामले को हल्के में ले रही है।

सच्चाई है कि पुलिस मास्क के नाम पर गरीब लोगों के चालान 500 से 1000 की करती है मगर जहां लाखों की संपत्ति कब्जे में की गई है वहां मामला भी दर्ज नहीं हो रहा है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी जंजैहली:-

 मामले के आधार पर हमने थाना प्रभारी जंजैहली से टेलीफोन के माध्यम जानकारी हासिल करने की कोशिश की मगर अफसोस हुआ कि साहब का बात करने का तरीका भी रौबदार था तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है मगर वन कर्मी ने डीआर काट ली है तो मामला दर्ज नहीं नहीं किया जाएगा ।

उन्होंने यह भी बताया कि वन कर्मी 10 लाख तक की संपत्ति की डीआर काट सकता है जबकि वन विभाग के कर्मी व अधिकारियों ने इस बात को नकारा है।

क्या कहती है पुलिस अधीक्षक मंडी:-

 इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के व्हाट्सएप पर मामले को भेजा हालांकि टेलीफोन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें डीएफओ करसोग के माध्यम से शिकायत मिली थी जिस पर जंजैहली पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम नहीं कि मामला दर्द है या फिर नहीं।

आपको बता दें कि शहीद वन कर्मी होशियार ने भी इसी तरह के लकड़ी तस्करों को शिकंजे में लेकर अपना बहुत नाम कमाया था मगर अफसोस कि उन्हें उनके अधिकारियों ने तथा पुलिस प्रशासन ने सहयोग न किया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था।

आज फिर से एक जंगल बचाने वाला कर्मी में संकट में है तो ऐसी विकट परिस्थिति में पुलिस साथ ना दे तो आप समझ सकते हैं कि मामला किस तरह का हो सकता है।


वन विभाग को एफ आई आर की नहीं मिली कॉपी:- डीएफओ करसोग

थाना जंजैहली के प्रभारी सहित टीम पहुंची घटनास्थल,,

8:00 बजे तक नहीं मिली वन विभाग को एफ आई आर की कॉपी:- डीएफओ करसोग

AAS 24newsसराज 

लीलाधर चौहान

बन मंडल करसोग के वन परिक्षेत्र मगरू (छतरी) वन खंड महोग के अंतर्गत कथौनाधार वीट में अवैध कटान का मामला आजकल सोशल मीडिया तथा अखबारों में सुर्खियां ले रहा है जहां कुछ वर्ष पहले शहीद वनरक्षक होशियार को बन कटुओ ने मौत के घाट उतार दिया था जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ था



 मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के वनरक्षक सरन राम उर्फ सरनदीप चौहान जिन्हें एडिशनल बीओ का चार्ज भी है, द्वारा देवदार के तीन विशालकाय पेड़ फर्स्ट और सेकंड क्लास ₹886802 का अवैध कटान बरामद किया गया था जिस बारे वनरक्षक द्वारा 27 मई 2021 को थाना जंजैहली में मामला दर्ज करने बारे शिकायत पत्र दिया गया था मगर पुलिस ने पिछले 5 दिनों से मामला दर्ज नहीं किया । 

 खबर छपते ही छठवें दिन यानी 1 जून को जंजैहली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसकी पुष्टि वन मंडल अधिकारी करसोग वासुदेव ने की है। 

हमने मामले की जानकारी हासिल करने के लिए जंजैहली प्रभारी को सरकारी नंबर पर टेलीफोन किया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया । फिर उनके सरकारी मोबाइल पर किया जिस पर उन्होंने हमें ब्लॉक कर दिया है जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस पत्रकारों को अहमियत नहीं देती ।

हमने पुलिस अधीक्षक मंडी को टेलीफोन किया मगर वहां से भी हमें कोई अपडेट नहीं मिला।


मामले संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए हमने वनरक्षक यूनियन के जिला अध्यक्ष मंडी प्रदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास अभी मामले संबंधी सही जानकारी नहीं है।

क्या कहते हैं डीएफओ करसोग:-

मामले संबंधी जानकारी देते हुए डीएफओ करसोग वासुदेव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जंजैहली थाना के प्रभारी द्वारा उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फोन पर जानकारी दी गई थी कि वे अपनी टीम सहित  वनरक्षक तथा वन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ जांच में शामिल हुए हैं  । उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज करने की बात कही गई थी मगर अभी तक एफ आई आर की कॉपी नहीं दी गई है ।

बता दें कि वनरक्षक ने जंजैहली पुलिस की ढीली कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडी को शिकायत पत्र भी भेजा है जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी गोपाल चंद तथा एएसआई चमन पर आरोप भी लगाए हैं कि वे उनकी कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं जिससे वे मानसिक परेशान भी है

वनरक्षक ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वनरक्षकों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए जिससे कि वे अपनी जान की हिफाजत कर सकें ।

उन्होंने बताया कि वह वन संपदा को बचाने के लिए जहां संवेदनशील एरिया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं मगर उनके लिए सुरक्षा कुछ भी नहीं है।

Wednesday, 19 May 2021

18 से 44 वर्ष के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए व्यक्तियों को लगेगी वैक्सीन

उप मंडल थुनाग के 2 केन्द्रों पर 24,27 और 31 म‌ई को 18 से 44 वर्ष के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए व्यक्तियों  को लगेगी वैक्सीन  - पारस अग्रवाल

AAS 24news सराज 
लीलाधर चौहान

कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा 18-44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए पहले  पंजीकरण तथा उसके बाद कोविन पोर्टल पर सलाट बुकिंग करवानी पड़ेगी।
उप मंडलाधिकारी नागरिक थुनाग पारस अग्रवाल ने जानकारी दी है कि उपमंडल के 2 केन्द्रों पर  24,27और 31 म‌ई को 18 से 44 वर्ष तक के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी तथा 1 दिन में एक केन्द्र पर अधिकतम 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी।
उन्होंने बताया कि 22,25, और 29 को कोविड टीकाकरण की अगली तारीखों के लिए पंजीकृत व्यक्ति सुबह 11:00 बजे से www.cowin.gov.in पर सलाट बुकिंग कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद सलाट बुकिंग करने पर ही लोगों को टीकाकरण केन्द्र व दिनांक का मैसेज प्राप्त होगा। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए  18-44 वर्ष के सभी नागरिकों से पंजीकरण सहित सलाट बुकिंग करवाने का आग्रह किया है।

Saturday, 15 May 2021

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा घोषित किया जाए

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा घोषित किया जाए : प्रदेश अध्यक्ष फायर ब्रिगेड


AAS 24news मंडी 

लीलाधर चौहान


 हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा की श्रेणी में लाया जाए और 18 से 45 वर्ष के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर करोना बैक्सन लगाई जाए ।



यह जानकारी मीडिया को रूबरू होते यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मायाधर ने कहा कि फायर ब्रिगेड के अधिकारी एवं कर्मचारी करोना महामारी के बीच 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

पूरे पूरे शहर में सैनिटाइजर की स्प्रे कर रहे हैं, जहां जहां कोरोना के मरीज पाया जाता है, वही भी सैनिटाइजर की सफाई कर रहे हैं जिससे कर्मचारियों के संक्रमित होने का खतरा रहता है।  ऐसी हालत में कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस महामारी के बीच कार्य कर रहे कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना वारियर्स की श्रेणी में लाने का प्रयास करें तथा 18 से 45 वर्ष के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।

Sunday, 9 May 2021

कोरोना कर्फ्यू पर अब 10 म‌ई से न‌ई बंदिशें लागू


आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ही खुलेगी-

नई बंदिशों से बाजार में क्या खुला तथा क्या बन्द रहेगा? 

  AAS 24news सराज 

     लीलाधर चौहान


 कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा 7 मई, 2020 सुबह 6ः00 बजे से 17, मई, 2021 सुबह 6ः00 बजे तक लगाए गए कोरोना कर्फयू  में अब 10 म‌ई से न‌ई बंदिशें लागू होंगी। इन बंदिशों से अब  कोरोना कर्फ्यू और भी सख्त हो जाएगा। बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें केवल सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक खुली रहेगी बाकि सभी दुकानें बन्द रहेगी- 

क्या बन्द रहेगा

*सभी शराब के ठेके ,बार व अहाता पहले की तरह ही।

*  मिठाईयों की दुकानें, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें।

*हार्डवेयर की दुकानें, सीमेन्ट, सरिया व निर्माण कार्य से संबंधित उपकरणों से सम्बन्धित दुकानें

क्या खुला रहेगा

*सभी तरह के मैडिकल स्टोर, लैब

*बैंक/एटीएम, इन्श्योरेन्स कम्पनी, को.आॅपरेटिव सोसाईटी

*पैट्रोल पम्प , गैस एजैन्सी

*डाकघर

*राशन की दुकानें, फल व सब्जी की दुकानें, दूध की दुकानें

*मीट/मछली की दुकानें

*पशु चारा की दुकानें

*बीज, खाद व कीटनाशक दवाइयों की दुकानें

* ढाबे, कोविड एस‌ओपी के अन्तर्गत आपरेट कर सकेंगे

उप मंडलाधिकारी नागरिक थुनाग, पारस अग्रवाल ने लोगों से कोरोना कर्फ्यू की नई बंदिशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, 4 May 2021

मुख्यमंत्री ने थुनाग क्षेत्र के लिए 66.36 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिलाएं।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चंबा से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थुनाग क्षेत्र के लिए लगभग 66.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं।

AAS 24news सराज

  लीलाधर चौहान

मुख्यमंत्री ने नई राहें नई मंजिलें के अंतर्गत 3.79 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत बगश्याड़ के देवनाला में निर्मित होने वाली सड़क किनारे सुविधाओं, 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराची के भवन, मण्डी गागल, चैल, जंजैहली सड़क पर थुनाग और लम्बाथाच के मध्य 20.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 165 मीटर लम्बी डबल लेन यातायात सुरंग, 12.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शिल्लीबागी से दियोल जैनशला सड़क मार्ग जिसमें नाबार्ड के अन्तर्गत 30 मीटर लम्बा पुल भी शामिल है, थुनाग में रोपड़ी खड्ड पर 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 30 मीटर डबल लेन पुल, 1.11 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल गाड़ागुशैणी के लिए कर्मचारी आवास, 13.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पटीकरी बारा शिल्ली कशमबलीधार सड़क, जिसमें नाबार्ड के अन्तर्गत बाखलीखड्ड पर पुल भी शामिल है, की आधारशिलाएं रखीं।

उन्होंने चचयोट तहसील में 1.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, गाड़ागुशैणी में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ओक बीज भंडार भवन, धरोट की ग्राम पंचायत तरजून में 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला रेशम पालन साधन केन्द्र, थुनाग में 2.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाला बस अड्डा, नेहरा, कंधाल, भजौनी, ग्राम पंचायत ककड़ाधार के चवाग, उप तहसील छतरी के लिए 80 लाख रुपये की लागत से जल आपूर्ति योजना सेरीबागा को पुनः तैयार करने, तहसील थुनाग के अनुसूचित जाति गांवों झुंडी, क्योली और बलेंदा के लिए 87 लाख रुपये की लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की रिमाॅडलिंग और तहसील थुनाग की ग्राम पंचायत सुनाह लमाथाच के निहरी, मजौन गांव के लिए 2.03 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जल आपूर्ति योजना की भी आधारशिलाएं रखीं।


मुख्यमंत्री ने निष्पादन एजेंसियों को उन सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिनका उन्होंने आज शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं सिराज क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि मंडी गागल-चैल-जंजैहली सड़क पर प्रस्तावित सुरंग के निर्माण से दूरी 2.50 किलोमीटर कम हो जाएगी और इसका निर्माण राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा 20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थुनाग में बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा जिससे सिराज विधानसभा क्षेत्र में बसों के परिचालन के लिए उचित स्थान सुनिश्चित होगा।


जय राम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने के लिए उचित अनुसूची तैयार करनी चाहिए ताकि वह व्यक्तिगत रूप से इन परियोजनाओं को क्षेत्र के लोगों को समर्पित कर सकें। उन्होंने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में उनका दौरा काफी समय से प्रस्तावित है लेकिन कोविड महामारी के कारण वह क्षेत्र का दौरा नहीं कर पा रहे हैं।


भाजपा सिराज मण्डलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि पिछले लगभग तीन वर्षों के दौरान सिराज विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है।


विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, विधायक पवन नैयर एवं जिया लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डी.एस. ठाकुर मुख्यमंत्री के साथ चम्बा में और सिराज के भाजपा नेता शेर सिंह, डोले राम, खेम देसी और रजनी थुनाग में इस अवसर पर उपस्थित थीं।



जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...