Tuesday 5 October 2021

लीलाधर चौहान को एलआईसी शाखा मंडी मुख्य प्रबंधक ने किया सम्मानित

लीलाधर चौहान को एलआईसी शाखा मंडी मुख्य प्रबंधक ने किया सम्मानित,

2011 में गोल्ड मेडल और 2017 में डायमंड सर्टिफिकेट से सम्मानित है लीलाधर चौहान

AAS 24newsमंडी ,संवाद सूत्र

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा मंडी में बेहतरीन कार्य करने के लिए एलआईसी अभिकर्ता लीलाधर चौहान उर्फ लीलाराम को शाखा मुख्य प्रबंधक रतन सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार तथा विकास अधिकारी एचडी पंचांनी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि वर्ष 2011 में लीलाधर चौहान ने 1 दिन में 51 पॉलिसी जमा कर हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसके लिए उन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था।




वर्ष 2017 में लीलाधर चौहान को डायमंड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। लीलाधर चौहान ने बताया कि वह एलआईसी अभिकर्ता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है कि वह जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाते हैं जिससे वे आम जनमानस के चहेते हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वह आम जनता को उनके मौलिक अधिकार और हक की लड़ाई के लिए जागरूक करते रहते हैं। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा की पॉलिसी समझा कर गरीब से अमीर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं जिससे कि लोग अपनी बचत के साथ-साथ जोखिम का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...