AAS 24newsबाली चौकी
दुनी चंद भारद्वाज
लोकसभा चुनावों को लेकर नारी सभा की अध्यक्षा राधा देवी व पूर्व जिला परिषद दिले राम की अगुवाई में बालीचौकी में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को नारी सभा,ग्रामीण कामगार संगठन, नौजवान सभा व विभिन्न विचारधाराओं के लोगों ने खुला समर्थन करने का ऐलान किया है । जानकारी देते हुए ग्रामीण कामगार संगठन बालीचौकी क्षेत्र के अध्यक्ष मेघ सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में कई अहम मुदों को लेकर भी मंथन किया गया । बैठक में जिला परिषद सदस्य संत राम बिशेष तौर पर उपस्थित रहे । उन्होंने बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश का मुख्यमंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र है ऐसे में उन्होंने पिछले चार सालों में मुख्यमंत्री के एक लप्ज नही बोला लेकिन अब गंगा गले से उपर हो जा चुकी है ऐसे में वह अब विकास कार्यो में हुई धांधलियों को लेकर खुल कर समर्थन करेगें । उन्होंने कहा कि सराज को ज्यादा विकास कार्यो को लेकर माना जाता है लेकिन जीमीनी स्तर पर खुली लूट चल रही है जिससे विकास के नाम पर खुले आम धांधलियां हो रही है ।
उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को कुछ बेइमानी लोगों ने घेर दिया है और मुख्यमंत्री को विकास कार्यो के नाम पर गुमराह कर रहे और उल्टा सीधा कार्य हो रहा है । उन्होंने यदि मुख्यमंत्री क्षेत्र में अरबों का पैसा आ रहा है तो उस पैसों की लुट खुले आम हो रही है कोई भी व्यक्ति उन लोगों पर उंगली नही उठा रहा है जो कि चिंता का बिषय है । वह इन मूदों को नुक्कड जनसभाओं के माध्यम से गांव गांव घर द्वारा ले जाएगें और कांग्रेस के पक्ष में मत देने की बात करेगें । उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह विकास कार्यो को लेकर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता को सच व झुठ की जानकारी मिले । उन्होंने कहा विभन्न विचारधाराओं से संबध रखने बाले सभी विंगों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को खुले आम समर्थन देने का एलान भी किया है । पूर्व प्रधान लाल सिंह प्रार्थी,कामरेड दूेले सिंह,पूर्व पंचायत समिती अध्यक्ष जीवन सिंह,नौजवान सभा बालीचौकी ईकाई के अध्यक्ष रूप सिंह ,बार्ड पंच गीता देवी ,समित्रा देवी,कल्पना देवी , ग्रामीण कामगार संगठन सह सचिव उषा ,महिला मंडल की सचिव पार्वती देवी ,सुभाष बर्मा, चंद्र मणि सहित गणमान्य लोगों नो भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment