Sunday, 9 May 2021

कोरोना कर्फ्यू पर अब 10 म‌ई से न‌ई बंदिशें लागू


आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ही खुलेगी-

नई बंदिशों से बाजार में क्या खुला तथा क्या बन्द रहेगा? 

  AAS 24news सराज 

     लीलाधर चौहान


 कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा 7 मई, 2020 सुबह 6ः00 बजे से 17, मई, 2021 सुबह 6ः00 बजे तक लगाए गए कोरोना कर्फयू  में अब 10 म‌ई से न‌ई बंदिशें लागू होंगी। इन बंदिशों से अब  कोरोना कर्फ्यू और भी सख्त हो जाएगा। बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें केवल सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक खुली रहेगी बाकि सभी दुकानें बन्द रहेगी- 

क्या बन्द रहेगा

*सभी शराब के ठेके ,बार व अहाता पहले की तरह ही।

*  मिठाईयों की दुकानें, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें।

*हार्डवेयर की दुकानें, सीमेन्ट, सरिया व निर्माण कार्य से संबंधित उपकरणों से सम्बन्धित दुकानें

क्या खुला रहेगा

*सभी तरह के मैडिकल स्टोर, लैब

*बैंक/एटीएम, इन्श्योरेन्स कम्पनी, को.आॅपरेटिव सोसाईटी

*पैट्रोल पम्प , गैस एजैन्सी

*डाकघर

*राशन की दुकानें, फल व सब्जी की दुकानें, दूध की दुकानें

*मीट/मछली की दुकानें

*पशु चारा की दुकानें

*बीज, खाद व कीटनाशक दवाइयों की दुकानें

* ढाबे, कोविड एस‌ओपी के अन्तर्गत आपरेट कर सकेंगे

उप मंडलाधिकारी नागरिक थुनाग, पारस अग्रवाल ने लोगों से कोरोना कर्फ्यू की नई बंदिशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...