Tuesday 1 June 2021

वन विभाग को एफ आई आर की नहीं मिली कॉपी:- डीएफओ करसोग

थाना जंजैहली के प्रभारी सहित टीम पहुंची घटनास्थल,,

8:00 बजे तक नहीं मिली वन विभाग को एफ आई आर की कॉपी:- डीएफओ करसोग

AAS 24newsसराज 

लीलाधर चौहान

बन मंडल करसोग के वन परिक्षेत्र मगरू (छतरी) वन खंड महोग के अंतर्गत कथौनाधार वीट में अवैध कटान का मामला आजकल सोशल मीडिया तथा अखबारों में सुर्खियां ले रहा है जहां कुछ वर्ष पहले शहीद वनरक्षक होशियार को बन कटुओ ने मौत के घाट उतार दिया था जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ था



 मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के वनरक्षक सरन राम उर्फ सरनदीप चौहान जिन्हें एडिशनल बीओ का चार्ज भी है, द्वारा देवदार के तीन विशालकाय पेड़ फर्स्ट और सेकंड क्लास ₹886802 का अवैध कटान बरामद किया गया था जिस बारे वनरक्षक द्वारा 27 मई 2021 को थाना जंजैहली में मामला दर्ज करने बारे शिकायत पत्र दिया गया था मगर पुलिस ने पिछले 5 दिनों से मामला दर्ज नहीं किया । 

 खबर छपते ही छठवें दिन यानी 1 जून को जंजैहली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसकी पुष्टि वन मंडल अधिकारी करसोग वासुदेव ने की है। 

हमने मामले की जानकारी हासिल करने के लिए जंजैहली प्रभारी को सरकारी नंबर पर टेलीफोन किया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया । फिर उनके सरकारी मोबाइल पर किया जिस पर उन्होंने हमें ब्लॉक कर दिया है जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस पत्रकारों को अहमियत नहीं देती ।

हमने पुलिस अधीक्षक मंडी को टेलीफोन किया मगर वहां से भी हमें कोई अपडेट नहीं मिला।


मामले संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए हमने वनरक्षक यूनियन के जिला अध्यक्ष मंडी प्रदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास अभी मामले संबंधी सही जानकारी नहीं है।

क्या कहते हैं डीएफओ करसोग:-

मामले संबंधी जानकारी देते हुए डीएफओ करसोग वासुदेव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जंजैहली थाना के प्रभारी द्वारा उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फोन पर जानकारी दी गई थी कि वे अपनी टीम सहित  वनरक्षक तथा वन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ जांच में शामिल हुए हैं  । उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज करने की बात कही गई थी मगर अभी तक एफ आई आर की कॉपी नहीं दी गई है ।

बता दें कि वनरक्षक ने जंजैहली पुलिस की ढीली कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडी को शिकायत पत्र भी भेजा है जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी गोपाल चंद तथा एएसआई चमन पर आरोप भी लगाए हैं कि वे उनकी कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं जिससे वे मानसिक परेशान भी है

वनरक्षक ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वनरक्षकों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए जिससे कि वे अपनी जान की हिफाजत कर सकें ।

उन्होंने बताया कि वह वन संपदा को बचाने के लिए जहां संवेदनशील एरिया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं मगर उनके लिए सुरक्षा कुछ भी नहीं है।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...