उप मंडल थुनाग के 2 केन्द्रों पर 24,27 और 31 मई को 18 से 44 वर्ष के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए व्यक्तियों को लगेगी वैक्सीन - पारस अग्रवाल
AAS 24news सराज
लीलाधर चौहान
कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा 18-44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए पहले पंजीकरण तथा उसके बाद कोविन पोर्टल पर सलाट बुकिंग करवानी पड़ेगी।
उप मंडलाधिकारी नागरिक थुनाग पारस अग्रवाल ने जानकारी दी है कि उपमंडल के 2 केन्द्रों पर 24,27और 31 मई को 18 से 44 वर्ष तक के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी तथा 1 दिन में एक केन्द्र पर अधिकतम 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी।
उन्होंने बताया कि 22,25, और 29 को कोविड टीकाकरण की अगली तारीखों के लिए पंजीकृत व्यक्ति सुबह 11:00 बजे से www.cowin.gov.in पर सलाट बुकिंग कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद सलाट बुकिंग करने पर ही लोगों को टीकाकरण केन्द्र व दिनांक का मैसेज प्राप्त होगा। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए 18-44 वर्ष के सभी नागरिकों से पंजीकरण सहित सलाट बुकिंग करवाने का आग्रह किया है।
No comments:
Post a Comment