शहीद वनरक्षक होशियार कांड के एरिया में कार्यरत वनरक्षक सरन राम उर्फ सरनदीप चौहान की शिकायत पर जंजैहली पुलिस ने 5 दिनों से दर्ज नहीं किया मामला,
8 लाख 86802 रुपए की वन संपदा बरामद
वनरक्षक ने पुलिस अधीक्षक मंडी को जान माल की अनहोनी को लेकर भेजा शिकायत पत्र,
जंजैहली पुलिस के एसएचओ गोपाल और एएसआई चमन पर लगाए आरोप।
AAS 24news
सराज ,लीलाधर चौहान
बन मंडल करसोग के वन परिक्षेत्र मगरू( छतरी ),वन खंड महोग के अंतर्गत कथौनाधार वीट (जंगल D-262 कथौनाधार) में वनरक्षक सरन राम उर्फ सरनदीप चौहान द्वारा देवदार के तीन विशालकाय पेड़ों की 8,86802 रुपए की वन संपदा बरामद की गई है जिसके आधार पर वनरक्षक ने पुलिस स्टेशन जंजैहली में मामला दर्ज करने हेतु 27 मई को एक शिकायत पत्र भी दिया था मगर अभी तक जंजैहली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं किया गया है।
जंजैहली प्रभारी गोपाल चंद तथा एएसआई चमन लाल की कार्यवाही पर संतुष्ट ना होकर वन कर्मी ने पुलिस अधीक्षक मंडी को अपनी शिकायत भेजी है।
यह जानकारी वनरक्षक सरन राम उर्फ सरनदीप चौहान ने मीडिया को देते हुए बताया कि उनके पास वर्तमान में एडिशनल बी ओ का चार्ज भी है। उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली को संदेह के घेरे में देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी को जंजैहली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वन कर्मी ने बताया कि पुलिस स्टेशन जंजैहली के प्रभारी गोपाल चंद तथा मामले को इन्वेस्टिगेट कर रहे एएसआई चमन उनकी शिकायत के आधार पर दर्ज ना करके कई सवाल खड़े कर रही हैं जिससे वे मानसिक तनाव में हुए हैं ।
एरिया में हुआ था शहीद वनरक्षक होशियार कांड:-
वनरक्षक सरन राम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके एरिया के साथ लगते कटांढा में कुछ वर्ष पहले शहीद वनरक्षक होशियार को लकड़ी तस्करी करने वालों ने मौत के घाट उतार दिया था जिससे पूरा हिमाचल प्रदेश शर्मसार हुआ था।
इस घटना को देखते हुए उन्होंने उनके तथा उनके परिवार को जान माल की अनहोनी को लेकर आशंका भी जाहिर की है जो उन्होंने अपने शिकायत पत्र पर लिखी है।
क्या कहते हैं रेंज अफसर मगरू:-
इस मामले पर हमने रेंज अफसर मगरू राकेश से बात की तो उन्होंने बताया कि जंजैहली पुलिस को वन कर्मी की तरफ से शिकायत देने के बाद भी मामला दर्ज ना करना निंदनीय है क्योंकि वहां ज्यादातर लकड़ी तस्कर लोग नशे की हालत में रहते हैं जो कभी भी उन्हें तथा उनके किसी कर्मी पर हमला भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन पेड़ों के आधार पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है उस पर डीआर नहीं काटी गई है। हालांकि विभाग की तरफ से लकड़ी बरामद कर दी गई है जिसकी कीमत 8 लाख 86 हजार 802 आंकी गई है।
बताया कि उन्हें 2 लाख तक डीआर काटने की अनुमति है , इससे अधिक संपत्ति अगर हो तो ये पुलिस केस होता है मगर अफसोस की पुलिस इतने बड़े मामले को हल्के में ले रही है।
सच्चाई है कि पुलिस मास्क के नाम पर गरीब लोगों के चालान 500 से 1000 की करती है मगर जहां लाखों की संपत्ति कब्जे में की गई है वहां मामला भी दर्ज नहीं हो रहा है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी जंजैहली:-
मामले के आधार पर हमने थाना प्रभारी जंजैहली से टेलीफोन के माध्यम जानकारी हासिल करने की कोशिश की मगर अफसोस हुआ कि साहब का बात करने का तरीका भी रौबदार था तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है मगर वन कर्मी ने डीआर काट ली है तो मामला दर्ज नहीं नहीं किया जाएगा ।
उन्होंने यह भी बताया कि वन कर्मी 10 लाख तक की संपत्ति की डीआर काट सकता है जबकि वन विभाग के कर्मी व अधिकारियों ने इस बात को नकारा है।
क्या कहती है पुलिस अधीक्षक मंडी:-
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के व्हाट्सएप पर मामले को भेजा हालांकि टेलीफोन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें डीएफओ करसोग के माध्यम से शिकायत मिली थी जिस पर जंजैहली पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम नहीं कि मामला दर्द है या फिर नहीं।
आपको बता दें कि शहीद वन कर्मी होशियार ने भी इसी तरह के लकड़ी तस्करों को शिकंजे में लेकर अपना बहुत नाम कमाया था मगर अफसोस कि उन्हें उनके अधिकारियों ने तथा पुलिस प्रशासन ने सहयोग न किया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था।
आज फिर से एक जंगल बचाने वाला कर्मी में संकट में है तो ऐसी विकट परिस्थिति में पुलिस साथ ना दे तो आप समझ सकते हैं कि मामला किस तरह का हो सकता है।
No comments:
Post a Comment