Saturday, 15 May 2021

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा घोषित किया जाए

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा घोषित किया जाए : प्रदेश अध्यक्ष फायर ब्रिगेड


AAS 24news मंडी 

लीलाधर चौहान


 हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा की श्रेणी में लाया जाए और 18 से 45 वर्ष के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर करोना बैक्सन लगाई जाए ।



यह जानकारी मीडिया को रूबरू होते यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मायाधर ने कहा कि फायर ब्रिगेड के अधिकारी एवं कर्मचारी करोना महामारी के बीच 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

पूरे पूरे शहर में सैनिटाइजर की स्प्रे कर रहे हैं, जहां जहां कोरोना के मरीज पाया जाता है, वही भी सैनिटाइजर की सफाई कर रहे हैं जिससे कर्मचारियों के संक्रमित होने का खतरा रहता है।  ऐसी हालत में कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस महामारी के बीच कार्य कर रहे कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना वारियर्स की श्रेणी में लाने का प्रयास करें तथा 18 से 45 वर्ष के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...