Wednesday, 6 October 2021

लीलाधर चौहान को आइडल मानते हैं सराज के लोक गायक

लोक गायक कुरमदत्त भारती की दिलकश और मधुर आवाज के लाखों हो रहे दीवानें

AAS 24news मंडी ,संवाद सूत्र

जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील बाली चौकी से संबंध रखने वाले मशहूर लोक गायक कुरम दत्त भारती थोड़े ही समय में लोगों के दिलों में बस गए हैं।
इनकी मधुर आवाज और साधारण व्यक्तित्व इनका परिचय है।
आज हमने उनके जीवन के बारे में जानने का प्रयास किया तो मालूम हुआ कि वे अति निर्धन परिवार से है यहां तक कि उनको माता पिता का भी साया नहीं है।
अपने नाना नानी के साए में बड़े हुए हैं जिन्हें वे अपने माता-पिता और भगवान मानते हैं।

हमने उनके शौक के बारे में जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि वह बचपन से संगीत का शौक रखते हैं मगर उनको आगे अपनी मंजिल नजर नहीं आ रहा थी।
 लोक गायक कुरमदत्त भारती ने बताया कि वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात हिमाचली लोक गायक एवं आस ग्रुप के चेयरमैन लीलाधर चौहान से उनके गांव में ही हुई थी जहां वे उनके स्थानीय मेला में मुख्य गायक एवं अतिथि थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने दिल की बात लीलाधर चौहान से सांझा की और उनको गीत भी सुनाएं जिससे लीलाधर चौहान काफी प्रभावित हुए। 
कुरम दत्त ने बताया कि बातों बातों में लीलाधर चौहान ने उन्हें कुछ टिप्स दे दिए और कहा कि अगर नाम कमाना है तो अपने गांव से बाहर निकलने की आवश्यकता है जिसके लिए उन्हें मेहनत मजदूरी कर अपना एक ऑडियो गीत किसी अच्छे स्टूडियो में रिकॉर्ड करके निकालना होगा तो फिर आपकी पहचान होगी।
यही बात कुरम दत्त भारती दिल में लग गई और वह मेहनत करते गए कि आज वह लाखों लोगों के दिल में बस गए हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने लिखे हुए और गाए हुए गीतों से बहुत नाम कमाया है जिससे कि वे अब नाटी किंग के नाम से जाने जा रहे हैं।

क्या कहते हैं लीलाधर चौहान:-

लोक गायक कुरम दत्त भारती के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता एवं लोक गायक लीलाधर चौहान ने बताया कि आज उन्हें व्हाट्सएप पर उनका एक मैसेज आया तो उन्हें बहुत खुशी हुई। फिर उन्हें फोन किया तो जवाब आया प्रणाम गुरुजी, इसी बात से आगे की बात शुरू हो गई जो 5 वर्ष पहले एक मुलाकात के दौरान हमारे बीच हुई थी । लीलाधर चौहान ने बताया कि वह हैरान थे कि एक बच्चा उनकी दो बातों को आज तक संभाल के रखा हुआ है जिसके लिए उन्होंने इस होनहार बच्चे का हौसला अफजाई की और उसके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी ।


लीलाधर चौहान ने बताया कि कुरमदत्त भारती की मधुर एवं दिलकश आवाज और उनके व्यवहार से लगता है कि वह आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...