AAS 24liveमंडी
सराज विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज उपचुनाव में काकडाधार बीडीसी सीट पर भाजपा की पम्मी देवी ने कांग्रेस की रमा देवी को 277 वोटों से शिकस्त दी है। आपको बता दें यहां पहले चुनी गई बीडीसी सदस्य की सरकारी नौकरी लग गई थी जिससे यहां दोबारा उपचुनाव करवाया गया । पंचायत समिति के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के दो ही प्रत्याशी मैदान में थे। दोनों पंचायतों काकडाधार और मेहरीधार में हुए इस उपचुनाव में कुल 1191 मत पड़े हैं। इसमें चार मत नोटा के थे, जबकि पांच मत निरस्त किए गए हैं। मेहरीधार में 1250 व काकडाधार में 848 मतदाता हैं।
एक अक्टूबर को इस सीट के लिए मतदान हुआ था। सोमवार को 12 बजे परिवार घोषित कर दिया गया। दोनों पंचायतों के हम लोगों से हमने जानकारी हासिल की थी तो उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को पहले से ही जीत का जश्न शुरू कर लिया था।
काकड़ाधार पंचायत के पूर्व प्रधान एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंडी के उपाध्यक्ष सीताराम चौहान ने बताया कि उन्होंने पार्टी के लिए दिन रात मेहनत की है जिसका परिणाम उन्हें पंचायत समिति उपचुनाव में मिला है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के लिए भी वह इसी तरह से पंचायत में बूथ स्तर से लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment