Sunday 17 October 2021

जैविक खेती को बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता:- डॉ मोनिका पंचानी

AAS 24news कुल्लू

लीलाधर चौहान

जिला कुल्लू के मनाली में मनाली वैली रिजॉर्ट होटल में अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ मोनिका पंचानी ने शिरकत की ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर मोनिका पंचानी को सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र गोयल सहित सेवा संघ के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इंदर गोयल ने अपनी ओर से मुख्य अतिथि डॉक्टर मोनिका पंचानी का आभार व्यक्त किया तथा सेवा रतन के रूप में सेवा संघ के परिवार में शामिल होने की बधाई दी। 

डॉ मोनिका को सम्मानित करते प्रांतीय अध्यक्ष


इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ मोनिका पंचानी ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने सेवा संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अपनी ओर से सेवा संघ के सेवा रतन बनने के लिए सहमति दी।

इस कार्यक्रम में महासचिव विनोद धवन ने कहा की सेवा संघ अपनी ओर से सेवा कार्य करने के लिए हर समय तत्पर रहती है।

इस सम्मेलन में हरियाणा, दिल्ली और विभिन्न नगरों से आए हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्य एवम अधिकारी परिवार सहित मनाली में कॉन्फ्रेंस के लिए आए हुए थे जिनका उद्देश्य केवल और केवल जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है ।

अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल ने बताया कि जहां पर जरूरतमंद को किसी प्रकार की जरूरत हो वहां पर सेवा सदस्य विद्यमान रहता है और विभिन्न क्षेत्रों में यह संस्था कार्य करती है ।संस्था के संरक्षक डॉ योगेश बिदानी ने बताया की सेवा संघ जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर अपनी ओर से पूर्णतया भागीदार रहती है और अंतरराष्ट्रीय सेल के अध्यक्ष सुधीर धवन ने बताया कि आने वाले समय में संस्था दुबई, बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शाखाएं खोलेगी।

 




No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...