Wednesday 6 October 2021

कुल्लू की इस महिला ने कर दिखाया कमाल,,

 


शाढाबाई की डिंपल शर्मा ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, 

अब नेशनल में जाकर  गुवाहाटी में चमकाएगी प्रदेश का नाम 

  • AAS 24newsकुल्लू 
  • मेघ सिंह कश्यप 

महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे है यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी चारदीवारी से बाहर निकल कर आपनी काबलियत दर्शा रही है l  जिला कुल्लू के शाढाबाई की रहने वाली डिंपल शर्मा जहां एक ओर अपने परिवार को संभाल रही है तो वही निजी कंपनी में बतौर जनरल मैनेजर भी कार्य कर रही हैं। 



  डिंपल शर्मा के पति प्रिंस शर्मा रेवन्यू में पटवारी के पद पर कार्यरत है l बता दें डिंपल शर्मा के दो बेटों की मां हैं तो वही डिंपल शर्मा पारिवारिक और कंपनी की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ बैडमिंटन खेल में भी बेहद रूचि रखती हैं । इसके लिए वह रोजाना सुबह बैडमिंटन कोर्ट में जाकर अभ्यास करती हैं और डिंपल शर्मा ने बीते दिन मंडी में हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व किया l  


     जिसमें महिला वर्ग सिंगल में डिंपल शर्मा ने सोलन की मीनाक्षी को फाइनल मैच में हराकर महिला वर्ग की प्रतियोगिता को अपने नाम किया। वही डिंपल की सफलता से जिला कुल्लूवासी बेहद खुश है ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद अब डिंपल आगामी दिनों में गुवाहाटी में हो रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


      वही डिंपल शर्मा ने बताया कि बीते दिन मनाली में हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतने के बाद उन्होंने मंडी में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और अब जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


    वहीं उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता को में जीत हासिल करने के लिए खूब मेहनत करेंगी ताकि वह प्रदेश का और जिला कुल्लू का नाम देश भर में रोशन कर सकें।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...