Thursday 21 October 2021

शिवाकुठेहड व चियुणी में किया आनलाइन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

उप मंडल थुनाग की स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवाकुठेहड व चियुणी में किया आनलाइन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

AAS 24news

जंजैहली/ थुनाग


उप मंडल थुनाग के अन्तर्गत गठित मतदाता जागरूकता स्वीप टीम ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवाकुठेहड व चियुणी  में आनलाइन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया । एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि  नोडल अधिकारी , शिवाली ठाकुर की टीम  ने आनलाइन  विभिन्न गतिविधियां करवा कर मतदाताओं को जागरूक किया है।




Tuesday 19 October 2021

बाली चौकी में भाजपा के विरोध में गरजे पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर

सराज के बालीचौकी में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने किया कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार प्रसार अभियान शुरू।


AAS 24news

 मंडी /बाली चौकी


सराज विधानसभा क्षेत्र की बालीचौकी पंचायत में बंजार के पूर्व विधायक एवं मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि सत्य प्रकाश ठाकुर को कांग्रेस पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए बाली चौकी का जिम्मा दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोग उत्साहित नजर आए हैं। इस दौरान गांव के लोगों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया।

गांव के नुक्कड़ सभाओं में पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार की नाकामियों तथा पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दाम सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी । उन्होंने बताया कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है जहां हमेशा ठेकेदारी होती है।

 मीडिया को जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बाली चौकी क्षेत्र में भाजपा सरकार से रुष्ट है जहां जीवन ठाकुर सहित अन्य लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल भी हुए हैं। 

इस प्रचार प्रसार अभियान में कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष टेकचंद ,पूर्व जिला परिषद सदस्य दिले राम पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीवन सिंह सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Monday 18 October 2021

सराज कांग्रेस में शुरू हो गया कार्यकारिणी का गठन

सराज कांग्रेस छतरी जोन के अध्यक्ष किशोरी लाल तथा उपाध्यक्ष संगत राम बने

AAS 24news 

जंजैहली /छतरी

सराज कांग्रेस मंडल में जोन स्तर पर कार्यकारिणी का गठन आजकल जोरों पर है । जानकारी के अनुसार छतरी जॉन कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें कांग्रेस पार्टी प्रदेश के महासचिव चेतराम ठाकुर, जिला मंडी कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी सिराज कांग्रेस मंडल के पूर्व अध्यक्ष जगदीश रेड्डी सहित अन्य शामिल रहे । इस दौरान काकड़ाधार पंचायत के प्रधान किशोरी लाल को छतरी जोन का अध्यक्ष तथा झरेड पंचायत के संगत राम को उपाध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया है। इसी तरह छतरी पंचायत से महासचिव पद के लिए राकेश कुमार को नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उनकी नियुक्ति के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर तथा समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों का आभार जताया है।





Sunday 17 October 2021

शिलाई में दलित कॉलेज छात्रा बलात्कार के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, 10 दिनों से फरार था आरोपी,

 

समाजसेवी लीलाधर चौहान ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर का जताया आभार

AAS 24news

विशेष संवाददाता ,पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के शिलाई के बहुचर्चित दलित कॉलेज छात्रा बलात्कार मामले में पुलिस ने आरोपी यश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल ने की है । उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस द्वारा सोमवार यानी आज शिलाई की अदालत में पेश किया जाएगा।

डीएसपी पोंटा वीर बहादुर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की मानें तो आरोपी को बाता चैक पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वो एक निजी वाहन का इंतजार कर रहा था, ताकि उत्तराखंड की सीमा में दाखिल हो सके। 

बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद 10 दिन बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है । जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर 2021 को शिलाई थाने में मामला दर्ज किया गया था जहां पुलिस ने धारा 323, 341 और 354 में मामले को सीमित रखा जबकि लड़की बलात्कार होने की बात कह रही थी मगर पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत फाड़ कर मामले को दबाने की भरपूर कोशिश भी की थी । पीड़ित पक्ष ने मामले को सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणबीर चौहान के ध्यान में लाया । रणवीर चौहान ने मामले को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर चौहान के ध्यान में लाया।

बता दें कि लीलाधर चौहान पिछले 20 वर्षों से शोषित समाज के मुद्दों को सरकार और प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखते आए हैं जिससे कि समाज के लोगों को न्याय प्रदान हुआ है। लीलाधर चौहान ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर, पुलिस महानिदेशक शिमला तथा मुख्यमंत्री के ईमेल पर इस मामले संबंधी शिकायत पत्र भेजा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक छुट्टी पर थे तो उन्होंने इस मामले को टेलीफोन के माध्यम 7 अक्टूबर शाम के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा के ध्यान में लाया गया था जिसके आधार पर थाना प्रभारी शिलाई को पीड़िता के बयान दोबारा लेने का आदेश दिया गया थे मगर थाना प्रभारी ने भी वही किया जो उनके कर्मियों ने किया था। थाना प्रभारी ने भी धारा 323, 341 तथा 354 के तहत ही कार्यवाही अमल में लाई तथा इसी आधार पर 9 अक्टूबर को थाना प्रभारी के माध्यम पीड़िता के बयान कोर्ट के समक्ष करवाए गए जिसके आधार पर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा 3 इसमें जोड़ी गई। पीड़ित छात्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में उससे पूछताछ की गई हालांकि पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत को कोर्ट रूम में जज को देने की गुजारिश की थी मगर सहमति नहीं हुई जिससे पीड़िता आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई थी ।

लीलाधर चौहान ने 9 अक्टूबर को टेलीफोन के माध्यम पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल से मामले संबंधी वार्ता की तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई तथा डीएसपी वीर बहादुर को लड़की के बयान लेने हेतु आदेश दिया गया मगर डीएसपी साहब भी 10 अक्टूबर को पूरा दिन पीड़ित परिवार से नहीं मिला। इस दौरान लीलाधर चौहान ने अपने संगठन के समस्त प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को 11 अक्टूबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरमौर प्रदर्शन के लिए बुलाया था हालांकि पीड़िता को हाईकोर्ट ले जाने के लिए परिजन तथा संगठन के लोग तैयार हो गए थे।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संगठन के जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर चौहान, जिला अध्यक्ष रघुवीर चौहान, जिला सचिव रणदीप सहित अन्य पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन देकर आगामी कार्यवाही मांगी।

ज्ञापन के आधार पर 11 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पीड़िता का बयान पोंटा डीएसपी कार्यालय में लिया जिसमें लड़की के बयान के आधार पर धारा 376 सहित पोक्सो एक्ट भी जोड़ा गया।


मामला, इस कारण संगीन है क्योंकि पीड़िता न केवल अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती है, बल्कि वारदात के वक्त वो नाबालिग भी थी। पीड़िता को मोबाइल में बनाई गई वीडियो क्लिप से ब्लैकमेल करने की कोशिश का भी आरोप है। 


शुरूआती चरण में पुलिस ने रास्ता रोकने का साधारण मामला दर्ज किया था। बाद में एससी व एसटी एक्ट की धाराओं को शामिल किया गया। तीसरे चरण में आईपीसी की धारा-376 के अलावा पोक्सो एक्ट की धाराओं को भी शामिल कर लिया गया। चूंकि मामला, एससी/एसटी एक्ट के तहत भी था, लिहाजा जांच की जिम्मेदारी डीएसपी के सुपुर्द हुई है।

क्या कहते हैं लीलाधर चौहान:-

मामले संबंधी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज के कार्यकर्ता लीलाधर चौहान ने बताया कि इस मामले को शिलाई थाना की पुलिस ने पहले दिन ही दबा दिया था जिससे पुलिस की कार्यवाही पर सवाल तो उठते हैं मगर अफसोस कि ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती जिससे बार-बार ऐसे गरीबों से जुड़े हुए मामले दफन हो जाएंगे।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा का आभार जताया है जिन्होंने इस मामले में उनके संगठन के पदाधिकारियों का सहयोग किया है। लीलाधर चौहान ने बताया कि प्रदेश में जितने भी अत्याचार दलित परिवार से होते हैं तो ज्यादातर देखा गया है कि थाने से लेकर डीएसपी रैंक के अधिकारी दलित शोषण मामलों पर रुकावट पैदा करते हैं जिन पर कार्यवाही अमल में लाए जाना अति आवश्यक है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि एट्रोसिटी मामले पर प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश जारी करें अन्यथा आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन होगा।

बाली चौकी से ग्रामीण कामगार ,नौजवान सभा सहित विभिन्न संगठनों ने कांग्रेस को दिया खुला समर्थन

AAS 24newsबाली चौकी 

दुनी चंद भारद्वाज


लोकसभा चुनावों को लेकर नारी सभा की अध्यक्षा राधा देवी व पूर्व जिला परिषद दिले राम की अगुवाई में बालीचौकी में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को नारी सभा,ग्रामीण कामगार संगठन, नौजवान सभा व विभिन्न विचारधाराओं के लोगों ने खुला समर्थन करने का ऐलान किया है । जानकारी देते हुए ग्रामीण कामगार संगठन बालीचौकी क्षेत्र के अध्यक्ष मेघ सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में कई अहम मुदों को लेकर भी मंथन किया गया । बैठक में जिला परिषद सदस्य संत राम बिशेष तौर पर उपस्थित रहे । उन्होंने बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश का मुख्यमंत्री सराज विधानसभा क्षेत्र है ऐसे में उन्होंने पिछले चार सालों में मुख्यमंत्री के एक लप्ज नही बोला लेकिन अब गंगा गले से उपर हो जा चुकी है ऐसे में वह अब विकास कार्यो में हुई धांधलियों को लेकर खुल कर समर्थन करेगें । उन्होंने कहा कि सराज को ज्यादा विकास कार्यो को लेकर माना जाता है लेकिन जीमीनी स्तर पर खुली लूट चल रही है जिससे विकास के नाम पर खुले आम धांधलियां हो रही है ।


 उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को कुछ बेइमानी लोगों ने घेर दिया है और मुख्यमंत्री को विकास कार्यो के नाम पर गुमराह कर रहे और उल्टा सीधा कार्य हो रहा है । उन्होंने यदि मुख्यमंत्री क्षेत्र में अरबों का पैसा आ रहा है तो उस पैसों की लुट खुले आम हो रही है कोई भी  व्यक्ति उन लोगों पर उंगली नही उठा रहा है जो कि चिंता का बिषय है । वह इन मूदों को नुक्कड जनसभाओं के माध्यम से गांव गांव घर द्वारा ले जाएगें और कांग्रेस के पक्ष में मत देने की बात करेगें । उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह विकास कार्यो को लेकर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता को सच व झुठ की जानकारी मिले ।  उन्होंने कहा विभन्न विचारधाराओं से संबध रखने बाले सभी विंगों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को खुले आम समर्थन देने का एलान भी किया है । पूर्व प्रधान लाल सिंह प्रार्थी,कामरेड दूेले सिंह,पूर्व पंचायत समिती अध्यक्ष जीवन सिंह,नौजवान सभा बालीचौकी ईकाई के अध्यक्ष रूप सिंह ,बार्ड पंच गीता देवी ,समित्रा देवी,कल्पना देवी , ग्रामीण कामगार संगठन सह सचिव उषा ,महिला मंडल की सचिव पार्वती देवी ,सुभाष बर्मा, चंद्र मणि सहित गणमान्य लोगों नो भाग लिया ।

जैविक खेती को बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता:- डॉ मोनिका पंचानी

AAS 24news कुल्लू

लीलाधर चौहान

जिला कुल्लू के मनाली में मनाली वैली रिजॉर्ट होटल में अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ मोनिका पंचानी ने शिरकत की ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर मोनिका पंचानी को सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र गोयल सहित सेवा संघ के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इंदर गोयल ने अपनी ओर से मुख्य अतिथि डॉक्टर मोनिका पंचानी का आभार व्यक्त किया तथा सेवा रतन के रूप में सेवा संघ के परिवार में शामिल होने की बधाई दी। 

डॉ मोनिका को सम्मानित करते प्रांतीय अध्यक्ष


इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ मोनिका पंचानी ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने सेवा संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अपनी ओर से सेवा संघ के सेवा रतन बनने के लिए सहमति दी।

इस कार्यक्रम में महासचिव विनोद धवन ने कहा की सेवा संघ अपनी ओर से सेवा कार्य करने के लिए हर समय तत्पर रहती है।

इस सम्मेलन में हरियाणा, दिल्ली और विभिन्न नगरों से आए हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्य एवम अधिकारी परिवार सहित मनाली में कॉन्फ्रेंस के लिए आए हुए थे जिनका उद्देश्य केवल और केवल जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है ।

अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंदर गोयल ने बताया कि जहां पर जरूरतमंद को किसी प्रकार की जरूरत हो वहां पर सेवा सदस्य विद्यमान रहता है और विभिन्न क्षेत्रों में यह संस्था कार्य करती है ।संस्था के संरक्षक डॉ योगेश बिदानी ने बताया की सेवा संघ जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर अपनी ओर से पूर्णतया भागीदार रहती है और अंतरराष्ट्रीय सेल के अध्यक्ष सुधीर धवन ने बताया कि आने वाले समय में संस्था दुबई, बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शाखाएं खोलेगी।

 




Friday 15 October 2021

सराज के च‌यूणी में कार हादसा, 2 की मौत 2 घायल

 

शादी समारोह में गए थे चारों व्यक्त
AAS 24news
मंडी,लीलाधर चौहान

सराज विधानसभा क्षेत्र के चयूणी के ढेली नामक स्थान पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ है जहां दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जंजैहली थाना से मिली जानकारी के अनुसार कि कार नं HP 32A 6955 में 4 लोग सवार थे जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 2 घायल हुए हैं । हमने घटना संबंधी पूरी जानकारी हेतु जंजैहली पुलिस से  जानकारी मांगी मगर अफसोस कि पुलिस के आधी अधूरी जानकारी थी ।


बताया जा रहा है कि चेत के वनसारी नामक गांव में एक शादी समारोह में ये लोग गए थे। जंजैहली पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई पर गई है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
उधर उपमंडलाधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया दो व्यक्ति कमल किशोर पुत्र सूरत राम आयु लगभग 29 वर्ष तथा पुत्र रूपलाल आयु लगभग 28 वर्ष दोनों निवासी गांव में मंझार थरजून तहसील चचयोट से संबंध रखते हैं जिनकी बॉडी को रिकवर कर दिया गया है। घायलों में लक्ष्मण पुत्र रेलू राम आयु 28 वर्ष तथा लीलामणि पुत्र अमर सिंह निवासी गांव में मंझार थरजून तहसील चचयोट से संबंध रखते हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंजैहली ले जाया गया है।

Thursday 7 October 2021

मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

उपमंडल थुनाग की स्वीप टीम ने बगस्याड में किया मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन 

AAS 24newsमंडी

लीलाधर चौहान

लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई गई स्वीप टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और आईटीआई बगस्याड में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जिसमें सांप सीढ़ी का खेल, भाषण, स्लोगन के माध्यम अपनाया गया। यह जानकारी देते हुए उप मंडल अधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने मीडिया को देते हुए बताया कि बगस्याड बाजार में जागरूकता रैली भी निकाली गई। 

 
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाई स्वीप टीम में तहसील कल्याण अधिकारी शिवाली ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Wednesday 6 October 2021

लीलाधर चौहान को आइडल मानते हैं सराज के लोक गायक

लोक गायक कुरमदत्त भारती की दिलकश और मधुर आवाज के लाखों हो रहे दीवानें

AAS 24news मंडी ,संवाद सूत्र

जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील बाली चौकी से संबंध रखने वाले मशहूर लोक गायक कुरम दत्त भारती थोड़े ही समय में लोगों के दिलों में बस गए हैं।
इनकी मधुर आवाज और साधारण व्यक्तित्व इनका परिचय है।
आज हमने उनके जीवन के बारे में जानने का प्रयास किया तो मालूम हुआ कि वे अति निर्धन परिवार से है यहां तक कि उनको माता पिता का भी साया नहीं है।
अपने नाना नानी के साए में बड़े हुए हैं जिन्हें वे अपने माता-पिता और भगवान मानते हैं।

हमने उनके शौक के बारे में जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि वह बचपन से संगीत का शौक रखते हैं मगर उनको आगे अपनी मंजिल नजर नहीं आ रहा थी।
 लोक गायक कुरमदत्त भारती ने बताया कि वर्ष 2016 में उनकी मुलाकात हिमाचली लोक गायक एवं आस ग्रुप के चेयरमैन लीलाधर चौहान से उनके गांव में ही हुई थी जहां वे उनके स्थानीय मेला में मुख्य गायक एवं अतिथि थे। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने दिल की बात लीलाधर चौहान से सांझा की और उनको गीत भी सुनाएं जिससे लीलाधर चौहान काफी प्रभावित हुए। 
कुरम दत्त ने बताया कि बातों बातों में लीलाधर चौहान ने उन्हें कुछ टिप्स दे दिए और कहा कि अगर नाम कमाना है तो अपने गांव से बाहर निकलने की आवश्यकता है जिसके लिए उन्हें मेहनत मजदूरी कर अपना एक ऑडियो गीत किसी अच्छे स्टूडियो में रिकॉर्ड करके निकालना होगा तो फिर आपकी पहचान होगी।
यही बात कुरम दत्त भारती दिल में लग गई और वह मेहनत करते गए कि आज वह लाखों लोगों के दिल में बस गए हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने लिखे हुए और गाए हुए गीतों से बहुत नाम कमाया है जिससे कि वे अब नाटी किंग के नाम से जाने जा रहे हैं।

क्या कहते हैं लीलाधर चौहान:-

लोक गायक कुरम दत्त भारती के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता एवं लोक गायक लीलाधर चौहान ने बताया कि आज उन्हें व्हाट्सएप पर उनका एक मैसेज आया तो उन्हें बहुत खुशी हुई। फिर उन्हें फोन किया तो जवाब आया प्रणाम गुरुजी, इसी बात से आगे की बात शुरू हो गई जो 5 वर्ष पहले एक मुलाकात के दौरान हमारे बीच हुई थी । लीलाधर चौहान ने बताया कि वह हैरान थे कि एक बच्चा उनकी दो बातों को आज तक संभाल के रखा हुआ है जिसके लिए उन्होंने इस होनहार बच्चे का हौसला अफजाई की और उसके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी ।


लीलाधर चौहान ने बताया कि कुरमदत्त भारती की मधुर एवं दिलकश आवाज और उनके व्यवहार से लगता है कि वह आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन करेंगे।

कुल्लू की इस महिला ने कर दिखाया कमाल,,

 


शाढाबाई की डिंपल शर्मा ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, 

अब नेशनल में जाकर  गुवाहाटी में चमकाएगी प्रदेश का नाम 

  • AAS 24newsकुल्लू 
  • मेघ सिंह कश्यप 

महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे है यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी चारदीवारी से बाहर निकल कर आपनी काबलियत दर्शा रही है l  जिला कुल्लू के शाढाबाई की रहने वाली डिंपल शर्मा जहां एक ओर अपने परिवार को संभाल रही है तो वही निजी कंपनी में बतौर जनरल मैनेजर भी कार्य कर रही हैं। 



  डिंपल शर्मा के पति प्रिंस शर्मा रेवन्यू में पटवारी के पद पर कार्यरत है l बता दें डिंपल शर्मा के दो बेटों की मां हैं तो वही डिंपल शर्मा पारिवारिक और कंपनी की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ बैडमिंटन खेल में भी बेहद रूचि रखती हैं । इसके लिए वह रोजाना सुबह बैडमिंटन कोर्ट में जाकर अभ्यास करती हैं और डिंपल शर्मा ने बीते दिन मंडी में हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व किया l  


     जिसमें महिला वर्ग सिंगल में डिंपल शर्मा ने सोलन की मीनाक्षी को फाइनल मैच में हराकर महिला वर्ग की प्रतियोगिता को अपने नाम किया। वही डिंपल की सफलता से जिला कुल्लूवासी बेहद खुश है ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद अब डिंपल आगामी दिनों में गुवाहाटी में हो रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


      वही डिंपल शर्मा ने बताया कि बीते दिन मनाली में हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतने के बाद उन्होंने मंडी में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और अब जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। 


    वहीं उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता को में जीत हासिल करने के लिए खूब मेहनत करेंगी ताकि वह प्रदेश का और जिला कुल्लू का नाम देश भर में रोशन कर सकें।

Tuesday 5 October 2021

लीलाधर चौहान को एलआईसी शाखा मंडी मुख्य प्रबंधक ने किया सम्मानित

लीलाधर चौहान को एलआईसी शाखा मंडी मुख्य प्रबंधक ने किया सम्मानित,

2011 में गोल्ड मेडल और 2017 में डायमंड सर्टिफिकेट से सम्मानित है लीलाधर चौहान

AAS 24newsमंडी ,संवाद सूत्र

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा मंडी में बेहतरीन कार्य करने के लिए एलआईसी अभिकर्ता लीलाधर चौहान उर्फ लीलाराम को शाखा मुख्य प्रबंधक रतन सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार तथा विकास अधिकारी एचडी पंचांनी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि वर्ष 2011 में लीलाधर चौहान ने 1 दिन में 51 पॉलिसी जमा कर हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसके लिए उन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था।




वर्ष 2017 में लीलाधर चौहान को डायमंड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। लीलाधर चौहान ने बताया कि वह एलआईसी अभिकर्ता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है कि वह जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाते हैं जिससे वे आम जनमानस के चहेते हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वह आम जनता को उनके मौलिक अधिकार और हक की लड़ाई के लिए जागरूक करते रहते हैं। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा की पॉलिसी समझा कर गरीब से अमीर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं जिससे कि लोग अपनी बचत के साथ-साथ जोखिम का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं।

काकडाधार बीडीसी सीट पर भाजपा की पम्मी देवी ने मारी बाजी

AAS 24liveमंडी 

सराज विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज उपचुनाव में काकडाधार बीडीसी सीट पर भाजपा की पम्मी देवी ने कांग्रेस की रमा देवी को 277 वोटों से शिकस्त दी है। आपको बता दें यहां पहले चुनी गई बीडीसी सदस्य की सरकारी नौकरी लग गई थी जिससे यहां दोबारा उपचुनाव करवाया गया । पंचायत समिति के   उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के दो ही प्रत्याशी मैदान में थे। दोनों पंचायतों काकडाधार और मेहरीधार में हुए इस उपचुनाव में कुल 1191 मत पड़े हैं। इसमें चार मत नोटा के थे, जबकि पांच मत निरस्त किए गए हैं। मेहरीधार में 1250 व काकडाधार में 848 मतदाता हैं।

एक अक्टूबर को इस सीट के लिए मतदान हुआ था। सोमवार को 12 बजे परिवार घोषित कर दिया गया।  दोनों पंचायतों के हम लोगों से हमने जानकारी हासिल की थी तो उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को पहले से ही जीत का जश्न शुरू कर लिया था।

काकड़ाधार पंचायत के पूर्व प्रधान एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंडी के उपाध्यक्ष सीताराम चौहान ने बताया कि उन्होंने पार्टी के लिए दिन रात मेहनत की है जिसका परिणाम उन्हें पंचायत समिति उपचुनाव में मिला है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के लिए भी वह इसी तरह से पंचायत में बूथ स्तर से लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...