Wednesday 19 May 2021

18 से 44 वर्ष के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए व्यक्तियों को लगेगी वैक्सीन

उप मंडल थुनाग के 2 केन्द्रों पर 24,27 और 31 म‌ई को 18 से 44 वर्ष के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए व्यक्तियों  को लगेगी वैक्सीन  - पारस अग्रवाल

AAS 24news सराज 
लीलाधर चौहान

कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा 18-44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए पहले  पंजीकरण तथा उसके बाद कोविन पोर्टल पर सलाट बुकिंग करवानी पड़ेगी।
उप मंडलाधिकारी नागरिक थुनाग पारस अग्रवाल ने जानकारी दी है कि उपमंडल के 2 केन्द्रों पर  24,27और 31 म‌ई को 18 से 44 वर्ष तक के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी तथा 1 दिन में एक केन्द्र पर अधिकतम 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी।
उन्होंने बताया कि 22,25, और 29 को कोविड टीकाकरण की अगली तारीखों के लिए पंजीकृत व्यक्ति सुबह 11:00 बजे से www.cowin.gov.in पर सलाट बुकिंग कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद सलाट बुकिंग करने पर ही लोगों को टीकाकरण केन्द्र व दिनांक का मैसेज प्राप्त होगा। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए  18-44 वर्ष के सभी नागरिकों से पंजीकरण सहित सलाट बुकिंग करवाने का आग्रह किया है।

Saturday 15 May 2021

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा घोषित किया जाए

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा घोषित किया जाए : प्रदेश अध्यक्ष फायर ब्रिगेड


AAS 24news मंडी 

लीलाधर चौहान


 हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा की श्रेणी में लाया जाए और 18 से 45 वर्ष के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर करोना बैक्सन लगाई जाए ।



यह जानकारी मीडिया को रूबरू होते यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मायाधर ने कहा कि फायर ब्रिगेड के अधिकारी एवं कर्मचारी करोना महामारी के बीच 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

पूरे पूरे शहर में सैनिटाइजर की स्प्रे कर रहे हैं, जहां जहां कोरोना के मरीज पाया जाता है, वही भी सैनिटाइजर की सफाई कर रहे हैं जिससे कर्मचारियों के संक्रमित होने का खतरा रहता है।  ऐसी हालत में कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस महामारी के बीच कार्य कर रहे कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना वारियर्स की श्रेणी में लाने का प्रयास करें तथा 18 से 45 वर्ष के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।

Sunday 9 May 2021

कोरोना कर्फ्यू पर अब 10 म‌ई से न‌ई बंदिशें लागू


आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ही खुलेगी-

नई बंदिशों से बाजार में क्या खुला तथा क्या बन्द रहेगा? 

  AAS 24news सराज 

     लीलाधर चौहान


 कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा 7 मई, 2020 सुबह 6ः00 बजे से 17, मई, 2021 सुबह 6ः00 बजे तक लगाए गए कोरोना कर्फयू  में अब 10 म‌ई से न‌ई बंदिशें लागू होंगी। इन बंदिशों से अब  कोरोना कर्फ्यू और भी सख्त हो जाएगा। बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें केवल सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक खुली रहेगी बाकि सभी दुकानें बन्द रहेगी- 

क्या बन्द रहेगा

*सभी शराब के ठेके ,बार व अहाता पहले की तरह ही।

*  मिठाईयों की दुकानें, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें।

*हार्डवेयर की दुकानें, सीमेन्ट, सरिया व निर्माण कार्य से संबंधित उपकरणों से सम्बन्धित दुकानें

क्या खुला रहेगा

*सभी तरह के मैडिकल स्टोर, लैब

*बैंक/एटीएम, इन्श्योरेन्स कम्पनी, को.आॅपरेटिव सोसाईटी

*पैट्रोल पम्प , गैस एजैन्सी

*डाकघर

*राशन की दुकानें, फल व सब्जी की दुकानें, दूध की दुकानें

*मीट/मछली की दुकानें

*पशु चारा की दुकानें

*बीज, खाद व कीटनाशक दवाइयों की दुकानें

* ढाबे, कोविड एस‌ओपी के अन्तर्गत आपरेट कर सकेंगे

उप मंडलाधिकारी नागरिक थुनाग, पारस अग्रवाल ने लोगों से कोरोना कर्फ्यू की नई बंदिशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday 4 May 2021

मुख्यमंत्री ने थुनाग क्षेत्र के लिए 66.36 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिलाएं।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चंबा से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थुनाग क्षेत्र के लिए लगभग 66.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं।

AAS 24news सराज

  लीलाधर चौहान

मुख्यमंत्री ने नई राहें नई मंजिलें के अंतर्गत 3.79 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत बगश्याड़ के देवनाला में निर्मित होने वाली सड़क किनारे सुविधाओं, 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराची के भवन, मण्डी गागल, चैल, जंजैहली सड़क पर थुनाग और लम्बाथाच के मध्य 20.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 165 मीटर लम्बी डबल लेन यातायात सुरंग, 12.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शिल्लीबागी से दियोल जैनशला सड़क मार्ग जिसमें नाबार्ड के अन्तर्गत 30 मीटर लम्बा पुल भी शामिल है, थुनाग में रोपड़ी खड्ड पर 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 30 मीटर डबल लेन पुल, 1.11 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल गाड़ागुशैणी के लिए कर्मचारी आवास, 13.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पटीकरी बारा शिल्ली कशमबलीधार सड़क, जिसमें नाबार्ड के अन्तर्गत बाखलीखड्ड पर पुल भी शामिल है, की आधारशिलाएं रखीं।

उन्होंने चचयोट तहसील में 1.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, गाड़ागुशैणी में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ओक बीज भंडार भवन, धरोट की ग्राम पंचायत तरजून में 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला रेशम पालन साधन केन्द्र, थुनाग में 2.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाला बस अड्डा, नेहरा, कंधाल, भजौनी, ग्राम पंचायत ककड़ाधार के चवाग, उप तहसील छतरी के लिए 80 लाख रुपये की लागत से जल आपूर्ति योजना सेरीबागा को पुनः तैयार करने, तहसील थुनाग के अनुसूचित जाति गांवों झुंडी, क्योली और बलेंदा के लिए 87 लाख रुपये की लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की रिमाॅडलिंग और तहसील थुनाग की ग्राम पंचायत सुनाह लमाथाच के निहरी, मजौन गांव के लिए 2.03 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जल आपूर्ति योजना की भी आधारशिलाएं रखीं।


मुख्यमंत्री ने निष्पादन एजेंसियों को उन सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिनका उन्होंने आज शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं सिराज क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि मंडी गागल-चैल-जंजैहली सड़क पर प्रस्तावित सुरंग के निर्माण से दूरी 2.50 किलोमीटर कम हो जाएगी और इसका निर्माण राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा 20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थुनाग में बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा जिससे सिराज विधानसभा क्षेत्र में बसों के परिचालन के लिए उचित स्थान सुनिश्चित होगा।


जय राम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने के लिए उचित अनुसूची तैयार करनी चाहिए ताकि वह व्यक्तिगत रूप से इन परियोजनाओं को क्षेत्र के लोगों को समर्पित कर सकें। उन्होंने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में उनका दौरा काफी समय से प्रस्तावित है लेकिन कोविड महामारी के कारण वह क्षेत्र का दौरा नहीं कर पा रहे हैं।


भाजपा सिराज मण्डलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि पिछले लगभग तीन वर्षों के दौरान सिराज विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है।


विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, विधायक पवन नैयर एवं जिया लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डी.एस. ठाकुर मुख्यमंत्री के साथ चम्बा में और सिराज के भाजपा नेता शेर सिंह, डोले राम, खेम देसी और रजनी थुनाग में इस अवसर पर उपस्थित थीं।



Monday 3 May 2021

CM ने बालीचैकी के लिए 14.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचैकी के लिए 14.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की रखी आधारशिला.

AAS 24news सराज
 लीलाधर चौहान
 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से 3 मई को वर्चुअल माध्यम से मण्डी जिला की सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचैकी के लिए 14.36 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने खोलानाला खड्ड पर 1.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 25 मीटर स्पेन पुल, 1.56 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलानल के अतिरिक्त भवन, 1.55 करोड़ रुपये की लागत से पंजाई में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन, 2.74 करोड़ रुपये की लागत से सोम नाचनी में बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने 1.46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शारटी के विज्ञान प्रयोगशाला भवन और 78 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी शिलान्यास किया।

जय राम ठाकुर ने 30 लाख रुपये की लागत से बालीचैकी तहसील की ग्राम पंचायत मनी की जल आपूर्ति परियोजना शेगली के पुननिर्माण, 20 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत भनवास में जल आपूर्ति परियोजना सेेरी के पुननिर्माण और विस्तार, 79 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत सोम्गद में जल आपूर्ति परियोजना सोम्गद के पहले और दूसरे चरण के पुननिर्माण और विस्तार का भी शिलान्यास किया।

शिमला से सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण व व्यक्तिगत रूप से बालीचैकी नहीं आ सके परन्तु वह प्रदेश व सिराज के क्षेत्र का निर्बाद्ध रूप से विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सराज विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह सब राज्य के लोगों के सहयोग से संभव हो पाया है। सराज विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखी गई हैं उन्हें समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

जय राम ठाकुर ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं और एक वर्ष के भीतर इनका कार्य पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि थाची महाविद्यालय के लिए वन प्राधिकरण ने वन सम्बन्धी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और अब केवल उच्च न्यायालय से स्वीकृति लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्वीकृति प्राप्त होगी, इस भव्य भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं और जल्द ही इनका कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड के संक्रमण को फैलने के दृष्टिगत जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया।

सराज मंडल के भाजपा मंडलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक आवश्यकताओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में चल रही परियोजनाआंे की प्रगति का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र के लोगों को असामयिक बर्फबारी और ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का पर्याप्त मुआवजा देने का भी आग्रह किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा मुख्यमंत्री के साथ शिमला से तथा क्षेत्र के भाजपा नेता शेर सिंह, डोले राम और वीर सिंह, उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बालीचैकी से शामिल हुए।

Saturday 1 May 2021

धाम के विशाल आयोजन पर 5000 का जुर्माना।

सराज के चयूणी में कोविड-19 के आदेशों की अवहेलना पर एसडीएम थुनाग द्वारा धाम के विशाल आयोजन पर 5000 का जुर्माना।


AAS 24news सिराज 

 लीलाधर चौहान


वर्तमान समय में प्रदेश के विभिन्न जिलों में शादी ब्याह का सिलसिला जोरों पर है जहां कुछ लोग कोविड-19 के आदेशों की अवहेलना कर इस आपत्तिजनक स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे लोग संक्रमित हो सकते हैं । सराज के चयूणी में कोविड-19 के आदेशों की अवहेलना पर एसडीएम थुनाग द्वारा धाम के विशाल आयोजन पर 5000 का जुर्माना आयोजकों को लगाया गया है तथा भविष्य में इस तरह की अवहेलना करने हेतु सख्त निर्देश भी दिया है।



हालांकि कुछ जगह तो प्रशासन को सूचना ही नहीं मिलती जहां भारी मात्रा में पार्टी क्या खास बताने वाले ,नेता लोग इकट्ठे होकर डीजे में नाच रहे होते हैं ,धाम खाकर अपने घर चले जाते हैं क्योंकि वहां प्रशासन और पुलिस के लोग भी आयोजकों के दबाव में रह जाते हैं।

बी डी ओ करसोग का निलंबन शासन व्यवस्था के लिए अनिवार्य.

पुलिस की नकारात्मक भूमिका जातिगत भेदभाव एवं अत्याचारों को दे रही बढ़ावा: लीलाधर चौहान

कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारी को खंड विकास अधिकारी ने किया अपमानित. दर्ज

AAS 24newsपडोह, 1मई 
   बालक राम

हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ उत्पीड़न और अत्याचार निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा  अनुसूचित जाति की कामगार महिलाएं अत्याधिक प्रताड़ित हो रही है, अपमानित हो रही है। लोगों के हक अधिकारों और जान माल के  संरक्षण में हिमाचल प्रदेश की पुलिस जहां नाकाम होती देखी जा रही है वहीं पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में भी पुलिस की नकारात्मक भूमिका अत्याचारों को मानो संरक्षण दे रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र करसोग में एक सफाई कामगार निर्धन अनुसूचित जाति महिला के साथ खंड विकास अधिकारी का अमानवीय व्यवहार- आचरण और मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। शुक्रवार को हिमाचल के नागर समाज संगठनों के अगुआ लोगों ने एक वर्चुअल मीटिंग करते हुए इस पूरे मामले की निंदा करते हुए पीड़ित महिला को अति शीघ्र न्याय दिलाने और आरोपी अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। इतना ही नहीं इन संगठनों ने आरोपी खंड विकास अधिकारी पर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की विभिन्न धाराओं में भी मामला दर्ज करने की अपील की है। जांचकर्ता डीएसपी को निष्पक्ष जांच के लिए अति शीघ्र स्थानांतरित करने की भी मुख्यमंत्री से अपील की है। जिससे कोरोनावायरस योद्धा सफाई कामगारों को नई ऊर्जा और उत्साह मिले। तथा वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आम जनमानस को इस महामारी से सुरक्षित कर सकें। 
सफाई कामगार अभियान के राज्य अध्यक्ष विशंभर ने इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी के अमानवीय कृत्य और अभद्र शब्दावली से समूचा सफाई कामगार समाज आहत हुआ है। इन्होंने मांग करते हुए कहा कि यदि आरोपी अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित नहीं किया गया तो सफाई कामगार यूनियन अपने- अपने क्षेत्रों में सफाई काम को बंद करते हुए अपना विरोध दर्ज करेगी। 
जबकि पर्वतीय दलित महिला अधिकार मंच की प्रदेश कन्वीनर विमला प्रेमी ने खंड विकास अधिकारी की कार्यप्रणाली व्यवहार और उनकी मानसिकता पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो अधिकारी निर्धन लोगों की सेवा के लिए तैनात किए गए हैं यदि वे ही उन्हें डराने लगे जाति के नाम पर प्रताड़ित करने लगे और उनके मूलभूत अधिकारों को छीनने लगे तो ऐसे अधिकारी का पद पर रहना किसी भी प्रकार से जन हित में नहीं है। कोरोनावायरस के इस काले दौर में भी यदि खंड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ निम्न सफाई कर्मचारी वह भी निर्धन अनपढ़ महिला के साथ अभद्र व्यवहार करता है जातिगत उत्पीड़न करता है ऐसे अधिकारी को तुरंत पद से हटा दिया जाना चाहिए। 
वही उन्होंने खंड विकास अधिकारी के जो इस मामले के आरोपी हैं के दबाव में चंद प्रधानों व  कर्मचारियों का आना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इनके खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज किया जाना चाहिए। 
 सामाजिक आर्थिक समानता के लिए जन अभियान के राष्ट्रीय कन्वीनर सुखदेव विश्व प्रेमी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सफाई कामगार जहां हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। वही कोरोना के काले दौर में भी अपनी जान की बाजी लगाते हुए हमें सुरक्षित करने में जुटे हैं। गंदी जातिवादी मानसिकता के शिकार, गरीबी का मजाक उड़ाने वाले अधिकारी  कामगार महिला को उसकी जाति-काम को लेकर अपमानित कर रहे हैं। जो आज के दौर में बड़ा घृणित अपराध है। 
जबकि अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर चौहान ने इस घटना को अमानवीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जातिवादी मानसिकता के अत्याचार और उत्पीड़न से महिला परेशान है तो वही पुलिस के आला अधिकारी की कारगुजारी भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय के साथ जाति आधारित उत्पीड़न उस पर पुलिस का नकारात्मक व्यवहार पीड़ित को मरने पर विवश कर देता है, मानसिक प्रताड़ना देता है, जो सबसे बड़ी चिंता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की नकारात्मक कार्यवाही को चिंताजनक बताया है कि जब भी किसी गरीब एवं अनुसूचित जाति वर्ग के मामले को पुलिस  जांच करती है  तो अक्सर देखा गया है कि पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाया जाता है ,यहां तक कि उसके द्वारा पेश किए गए सबूतों को अनदेखा किया जाता है।
इसके विपरीत अगर अनुसूचित जाति के किसी संगठन के अध्यक्ष या पदाधिकारी के खिलाफ थाने में कोई शिकायत लेकर आए तो 9-10 धाराओं में झूठे साक्ष्य पेश करके मामला दर्ज किया जाता है ताकि अनुसूचित जाति के समाज सेवक का नाम बदनाम हो जाए।

उन्होंने पुलिस की इस कार्यवाही पर जवाब देते हुए कहा है कि कितना अच्छा होता यदि पुलिस इसी तरह गरीब और अनुसूचित जाति के मामलों पर भी ध्यान देती जिस तरह समाजसेवियों को हर आश्वा हताश किया जा रहा है ,तो शायद ये अत्याचार काफी हद तक कम हो जाते।
 रविदासिया समाज के अगुआ समाजसेवी चंद्रमणि ने इस घटना को अमानवीय उत्पीड़न का एक नया प्रचलन करार दिया है। 
वही अंबेडकर मिशन इंस्टिट्यूशन ऑफ टीचिंग अमिट के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास चौहान ने इस घटना को जहां सफाई कामगारों पर अफसरशाही का तानाशाही व्यवहार बताया वही उन्होंने इसे जाति उत्पीड़न का घिनोना अत्याचार बताया।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति समुदाय के साथ बढ़ते अत्याचार हमारी कानून व्यवस्था और देव भूमि परंपरा पर सवालिया निशान है। 
जबकि समाजसेवी बी आर भाटिया ने इस घटना को सफाई कामगार समाज के साथ अफसरशाही की बढ़ती घृणा व जातिवादी मानसिकता का  ज्वलंत अत्याचार बताया है। उन्होंने समाज में इस तरह की घटना की पुनरावृति रोकने के लिए प्रदेश सरकार को सक्रियता के साथ कानूनी कार्यवाही अमल में लानी होगी। सभी संगठनों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। तथा करसोग प्रशासन के संरक्षण में बढ़ता जातिवादी -उत्पीड़न को अत्याचार बताया है। 
सभी संगठनों ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में आरोपी खंड विकास अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। जिससे एक निष्पक्ष जांच हो सके । पीड़ित महिला को न्याय मिल सके। तथा आहत सफाई  कामगार महिलाओं एवं अनुसूचित जाति वर्ग में प्रशासन और न्याय के प्रति विश्वास बना रह सके। 
----------------

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...