Wednesday, 19 May 2021
18 से 44 वर्ष के पंजीकृत सलौट बुकिंग किए व्यक्तियों को लगेगी वैक्सीन
Saturday, 15 May 2021
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा घोषित किया जाए
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा घोषित किया जाए : प्रदेश अध्यक्ष फायर ब्रिगेड
AAS 24news मंडी
लीलाधर चौहान
हिमाचल प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों व कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना योद्धा की श्रेणी में लाया जाए और 18 से 45 वर्ष के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर करोना बैक्सन लगाई जाए ।
यह जानकारी मीडिया को रूबरू होते यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मायाधर ने कहा कि फायर ब्रिगेड के अधिकारी एवं कर्मचारी करोना महामारी के बीच 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
पूरे पूरे शहर में सैनिटाइजर की स्प्रे कर रहे हैं, जहां जहां कोरोना के मरीज पाया जाता है, वही भी सैनिटाइजर की सफाई कर रहे हैं जिससे कर्मचारियों के संक्रमित होने का खतरा रहता है। ऐसी हालत में कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी बन जाती है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस महामारी के बीच कार्य कर रहे कर्मचारियों को फ्रंटलाइन करोना वारियर्स की श्रेणी में लाने का प्रयास करें तथा 18 से 45 वर्ष के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।
Sunday, 9 May 2021
कोरोना कर्फ्यू पर अब 10 मई से नई बंदिशें लागू
आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ही खुलेगी-
नई बंदिशों से बाजार में क्या खुला तथा क्या बन्द रहेगा?
AAS 24news सराज
लीलाधर चौहान
कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हिमाचल सरकार द्वारा 7 मई, 2020 सुबह 6ः00 बजे से 17, मई, 2021 सुबह 6ः00 बजे तक लगाए गए कोरोना कर्फयू में अब 10 मई से नई बंदिशें लागू होंगी। इन बंदिशों से अब कोरोना कर्फ्यू और भी सख्त हो जाएगा। बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें केवल सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक खुली रहेगी बाकि सभी दुकानें बन्द रहेगी-
क्या बन्द रहेगा
*सभी शराब के ठेके ,बार व अहाता पहले की तरह ही।
* मिठाईयों की दुकानें, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें।
*हार्डवेयर की दुकानें, सीमेन्ट, सरिया व निर्माण कार्य से संबंधित उपकरणों से सम्बन्धित दुकानें
क्या खुला रहेगा
*सभी तरह के मैडिकल स्टोर, लैब
*बैंक/एटीएम, इन्श्योरेन्स कम्पनी, को.आॅपरेटिव सोसाईटी
*पैट्रोल पम्प , गैस एजैन्सी
*डाकघर
*राशन की दुकानें, फल व सब्जी की दुकानें, दूध की दुकानें
*मीट/मछली की दुकानें
*पशु चारा की दुकानें
*बीज, खाद व कीटनाशक दवाइयों की दुकानें
* ढाबे, कोविड एसओपी के अन्तर्गत आपरेट कर सकेंगे
उप मंडलाधिकारी नागरिक थुनाग, पारस अग्रवाल ने लोगों से कोरोना कर्फ्यू की नई बंदिशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Tuesday, 4 May 2021
मुख्यमंत्री ने थुनाग क्षेत्र के लिए 66.36 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिलाएं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चंबा से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थुनाग क्षेत्र के लिए लगभग 66.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं।
AAS 24news सराज
लीलाधर चौहान
मुख्यमंत्री ने नई राहें नई मंजिलें के अंतर्गत 3.79 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत बगश्याड़ के देवनाला में निर्मित होने वाली सड़क किनारे सुविधाओं, 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराची के भवन, मण्डी गागल, चैल, जंजैहली सड़क पर थुनाग और लम्बाथाच के मध्य 20.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 165 मीटर लम्बी डबल लेन यातायात सुरंग, 12.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शिल्लीबागी से दियोल जैनशला सड़क मार्ग जिसमें नाबार्ड के अन्तर्गत 30 मीटर लम्बा पुल भी शामिल है, थुनाग में रोपड़ी खड्ड पर 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 30 मीटर डबल लेन पुल, 1.11 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल गाड़ागुशैणी के लिए कर्मचारी आवास, 13.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पटीकरी बारा शिल्ली कशमबलीधार सड़क, जिसमें नाबार्ड के अन्तर्गत बाखलीखड्ड पर पुल भी शामिल है, की आधारशिलाएं रखीं।
उन्होंने चचयोट तहसील में 1.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, गाड़ागुशैणी में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ओक बीज भंडार भवन, धरोट की ग्राम पंचायत तरजून में 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला रेशम पालन साधन केन्द्र, थुनाग में 2.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाला बस अड्डा, नेहरा, कंधाल, भजौनी, ग्राम पंचायत ककड़ाधार के चवाग, उप तहसील छतरी के लिए 80 लाख रुपये की लागत से जल आपूर्ति योजना सेरीबागा को पुनः तैयार करने, तहसील थुनाग के अनुसूचित जाति गांवों झुंडी, क्योली और बलेंदा के लिए 87 लाख रुपये की लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की रिमाॅडलिंग और तहसील थुनाग की ग्राम पंचायत सुनाह लमाथाच के निहरी, मजौन गांव के लिए 2.03 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जल आपूर्ति योजना की भी आधारशिलाएं रखीं।
मुख्यमंत्री ने निष्पादन एजेंसियों को उन सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिनका उन्होंने आज शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं सिराज क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि मंडी गागल-चैल-जंजैहली सड़क पर प्रस्तावित सुरंग के निर्माण से दूरी 2.50 किलोमीटर कम हो जाएगी और इसका निर्माण राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा 20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थुनाग में बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा जिससे सिराज विधानसभा क्षेत्र में बसों के परिचालन के लिए उचित स्थान सुनिश्चित होगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने के लिए उचित अनुसूची तैयार करनी चाहिए ताकि वह व्यक्तिगत रूप से इन परियोजनाओं को क्षेत्र के लोगों को समर्पित कर सकें। उन्होंने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में उनका दौरा काफी समय से प्रस्तावित है लेकिन कोविड महामारी के कारण वह क्षेत्र का दौरा नहीं कर पा रहे हैं।
भाजपा सिराज मण्डलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि पिछले लगभग तीन वर्षों के दौरान सिराज विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, विधायक पवन नैयर एवं जिया लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डी.एस. ठाकुर मुख्यमंत्री के साथ चम्बा में और सिराज के भाजपा नेता शेर सिंह, डोले राम, खेम देसी और रजनी थुनाग में इस अवसर पर उपस्थित थीं।
Monday, 3 May 2021
CM ने बालीचैकी के लिए 14.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचैकी के लिए 14.36 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की रखी आधारशिला.
Saturday, 1 May 2021
धाम के विशाल आयोजन पर 5000 का जुर्माना।
सराज के चयूणी में कोविड-19 के आदेशों की अवहेलना पर एसडीएम थुनाग द्वारा धाम के विशाल आयोजन पर 5000 का जुर्माना।
AAS 24news सिराज
लीलाधर चौहान
वर्तमान समय में प्रदेश के विभिन्न जिलों में शादी ब्याह का सिलसिला जोरों पर है जहां कुछ लोग कोविड-19 के आदेशों की अवहेलना कर इस आपत्तिजनक स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे लोग संक्रमित हो सकते हैं । सराज के चयूणी में कोविड-19 के आदेशों की अवहेलना पर एसडीएम थुनाग द्वारा धाम के विशाल आयोजन पर 5000 का जुर्माना आयोजकों को लगाया गया है तथा भविष्य में इस तरह की अवहेलना करने हेतु सख्त निर्देश भी दिया है।
हालांकि कुछ जगह तो प्रशासन को सूचना ही नहीं मिलती जहां भारी मात्रा में पार्टी क्या खास बताने वाले ,नेता लोग इकट्ठे होकर डीजे में नाच रहे होते हैं ,धाम खाकर अपने घर चले जाते हैं क्योंकि वहां प्रशासन और पुलिस के लोग भी आयोजकों के दबाव में रह जाते हैं।
बी डी ओ करसोग का निलंबन शासन व्यवस्था के लिए अनिवार्य.
पुलिस की नकारात्मक भूमिका जातिगत भेदभाव एवं अत्याचारों को दे रही बढ़ावा: लीलाधर चौहान
जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड
धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी, डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...
-
धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी, डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...
-
कार हादसे में दो युवकों की मौत चालक सुरक्षित AAS 24newsमंडी/ जंजैहली लीलाधर चौहान जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटकी...