Friday 19 March 2021

मानदेय में मात्र 750 की बढ़ोतरी से उनकी समस्या का हल नहीं : सत्या रांटा

कहा, बजट सदन के बाद मुख्यमंत्री से मिलेगी प्रदेश कार्यकारिणी की प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य

AAS 24news शिमला
लीलाधर चौहान
आशा कार्यकर्ता यूनियन जिला जिला शिमला के रामपुर ब्लॉक की बैठक नगर परिषद कमेटी हॉल रामपुर में राज्य अध्यक्षा सत्या रांटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय के लिए विभिन्न मुद्दों पर बात की।
इस बैठक में रामपुर ब्लाक की अध्यक्षा आशा किरण ,महासचिव मीरा , उपाध्यक्ष रीना तथा कोषाध्यक्ष कांता की मौजूदगी में दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद रही जहां उन्होंने अपने विचार व्यक्त करके विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की गई।
बैठक में राज्य अध्यक्षा सत्या रांटा ने अपने संबोधन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही वे अपने संगठन के माध्यम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी समस्याओं से संबंधित मिलेगी।

उन्होंने बताया कि लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर वे मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को अवगत करवाती रही हालांकि बजट पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय कई बार टेलीफोन किया मगर उन्हें समय नहीं दिया मगर इसके बावजूद भी उन्होंने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को लिखित समस्याएं दी जिस पर इस बार के बजट में आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ₹750 की बढ़ोतरी की गई है मगर इससे उनका गुजारा नहीं हो रहा है ।
मानदेय बढ़ाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी जताया है।

No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...