Sunday 7 June 2020

दिव्यांग को पीटने वाले छतरी क्षेत्र के पूर्ण चंद सहित तीन गिरफ्तार, चौथा आरोपित नाबालिक।

कल गोहर कोर्ट में किया जाएंगे पेश

AAS 24news सिराज (मंडी)
  लीलाधर चौहान

             सिराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी की ग्रांम पंचायत काकड़ाधार के अति निर्धन व अनुसूचित जाति से संबंधित उतम और नरोतम पुत्र कलगी राम के दोनों दिव्यांग भाइयों की आंखोंं में मिर्ची पाउडर डालकर डंडो से निर्मम पिटाई मामले में स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद पुत्र रामू गांव सेरी नेहरा उप तहसील छतरी तथा उसके बेटे बबलू के साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके साथ चौथे आरोपित नाबालिक बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों आरोपित के खिलाफ 323,341,34 IPC सहित अनुसूचित जाति अधिनियम धारा 3(1) v  के तहत थाना जंजैहली में शुक्रवार को हुई वारदात केे दूसरे दिन शनिवार को मामला दर्ज दर्ज कियााा गया  जिसकेे बाद डीएसपी करसोग अरुण मोदी सहित कार्यकारी थाना  मोहन जोशी सहित टीम द्वारा आज घटनास्थल पर जांच की गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने बताया कि 3 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा नाबालिक को 41A नोटिस पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल उन्हें गोहर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

क्या है मामला:-
स्थानीय गांव के लोगों के अनुसार कि उपरोक्त पीड़ित परिवार के सभी सदस्य दिव्यांग है जिनमें माता-पिता के साथ 3 बच्चे शामिल हैं जिन्हें अक्सर पूर्ण चंद तथा उनके कुछ अन्य लोग परेशान करते हैं।

जंजैहली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है हालांकि पीड़ित थाने मैं अपनी शिकायत लेकर के आए थे जिनका शुक्रवार को मेडिकल चेक अप सीएससी जंजैहली में करवाया गया तथा उनकी शिकायत के आधार पर रपट भी दर्ज की गई थी मगर कुछ मेडिकली कागजात के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया जिसे शनिवार को दर्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर करीब नो बजे उपरोक्त दोनों गूंगे बहरे भाइयों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद तथा उसके कुछ साथी द्वारा आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर डंडों से बेरहमी से पीटा गया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत से बचा लिया और जंजैहली थाने किसी गाड़ी में भेज दिया । जानकारी मिली है कि सामान्य वर्ग के लोग उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं जिस कारण उन्हें उनके साथ यह मारपीट भी की है।

Saturday 6 June 2020

मनरेगा में लाखों की राशि गोलमाल, नहीं बने रास्ते।

सराज विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के हैं रास्ते, लाखों की राशि मनरेगा में गोलमाल

AAS 24 news सिराज
   लीलाधर चौहान

सिराज विधानसभा क्षेत्र के ग्रांम पंचायत जैंशला और पंचायत शिकावरी को जोड़ने वाले इस रास्ते के हालात को देखें जहां से दुरूनू नामक गांव के स्कूली बच्चे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिकावरी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
यह जानकारी देते हुए दुरूनू गांव के खेमराज ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत करवाया मगर कोई भी उनकी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।

2 सालों से नहीं बन रहा 100000 का मनरेगा सिंचाई टैंक


तुलसीराम ने पैरा लीगल वालंटियर थुनाग को बताई अपनी आपबीती

AAS 24newsथुनाग(मंडी)
 लीलाधर चौहान

सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग की ग्रांम पंचायत थुनाग मनरेगा कार्य में धांधली को लेकर बवाल पैदा हुआ है। ग्रांम पंचायत ‌‌ थुनाग के गांव खुमरार निवासी तुलसीराम ने पैरा लीगल वालंटियर थुनाग लीलारम को अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि मनरेगा द्वारा बनाए गए एक लाख के टैंक मामले के बारे में लिखित रूप से रजिस्टर पर शिकायत दर्ज की कि उपरोक्त पंचायत द्वारा उनका टैंक उनकी मर्जी के बगैर बनाया है जिसमें रेशों के अनुसार रेत, बजरी, सरिया व सीमेंट नहीं लगाया गया है । उन्होंने बताया कि पहले बैच में उन्हें पत्थर ढोने को कहा था फिर दूसरे बैच में बजरा तैयार करने को कहा गया, तीसरे बैच में उन्हें सीमेंट, रेता व बजरी नहीं दिया गया जिस बारे उन्होंने BDO यानी खंड विकास अधिकारी जंजैहली को शिकायत पत्र लिखित दिया हालांकि उनके कार्यालय में भी गए थे , मगर उनके अनुसार संतुष्टि जनक कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने इस काम का विरोध किया तो प्रधान तथा वार्ड पंच ने उनकी एक नहीं सुनी बल्कि उनके विरोध करने के बाद उनका टैंक अधूरा छोड़ दिया।

मामले को संबंधित पंचायत की वार्ड पंच के ध्यान में लाया तथा पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस बारे सूचना दी हालांकि वार्ड पंच द्वारा उपरोक्त अधूरे कार्य को पूरे करने का आश्वासन भी दिया गया और बताया गया था कि पीड़ित पक्ष उनके रिश्तेदार है मगर 3 महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने इस कार्य में गंभीरता नहीं दिखाई।
ग्रांम पंचायत प्रधान थुनाग नीलिमा कुमारी को व्हाट्सएप पर जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान में अभी मामला है , उन्होंने कहा कि टेक्निकल असिस्टेंट के द्वारा उन्हें बताया गया था कि टैंक का कार्य पूरा हो चुका है मगर वह इस पर जांच करेंगे।
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी सिराज:-
इस मामले बारे खंड विकास अधिकारी जंजैहली सिराज जगदीप कंवर ने बताया कि उनके ध्यान में मामला है जिस पर लॉक डॉन के चलते स्पष्ट जांच नहीं हो पाई है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा संबंधित पंचायत को 15से 20 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मनरेगा में 100000 तक का खर्च टैंक के लिए किया जाता है इससे अधिक का खर्च लाभार्थी को स्वयं करना पड़ता है।
अफसोस कि यहां बहुत कम खर्च टैंक बनाने के लिए किया गया है। अब देखना होगा कि खंड विकास अधिकारी महोदय जी इस पर आगामी कार्यवाही क्या करते हैं ताकि भविष्य में इस तरह मनरेगा कार्य में धांधली ना हो।


गूंगे बहरे को पीटने वाले छतरी क्षेत्र के पूर्ण चंद के खिलाफ Atrocity एक्ट में मामला हुआ दर्ज।


2 दिनों से जंजैहली थाने के अंदर बाहर घूमते रहे गूंगे बहरे भाई


AAS 24news सराज( मंडी)
     लीलाधर चौहान
 सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी की ग्रांम पंचायत काकड़ाधार के अति निर्धन व अनुसूचित जाति से संबंधित उतम और नरोतम पुत्र कलगी राम के दोनों गूंगे और बहरे बच्चों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद पुत्र गंगू गांव सेरी नेहरा उप तहसील छतरी तथा उसक साथ दो नेपाली मूल के व्यक्तियोंं द्वारा आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर निर्मम पिटाई करने के बाद दोषियों के  खिलाफ 323,341,34 IPC सहित अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत धारा 3(1)V थाना जंजैहली में  आखिरकार दूसरे दिन मामला दर्ज किया गया जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी गुरुदेव चंद शर्माा ने नेे की।
स्थानीय गांव के लोगों के अनुसार कि उपरोक्त पीड़ित परिवार के सभी सदस्य दिव्यांग है जिनमें माता-पिता के साथ 3 बच्चे शामिल हैं जिन्हें अक्सर पूर्ण चंद तथा उनके कुछ अन्य लोग परेशान करते हैं।
जंजैहली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है हालांकि पीड़ित थाने मैं अपनी शिकायत लेकर के आए थे जिनका शुक्रवार को मेडिकल चेक अप सीएससी जंजैहली में करवाया गया तथा उनकी शिकायत के आधार पर रपट भी दर्ज की गई थी मगर कुछ मेडिकली कागजात के कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया जिसे शनिवार को दर्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर करीब नो बजे उपरोक्त दोनों गूंगे बहरे भाइयों को स्थानीय सामान्य वर्ग के पूर्ण चंद तथा उसके कुछ साथी द्वारा जब बेरहमी से पीटा गया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत से बचा लिया और जंजैहली थाने किसी गाड़ी में भेज दिया । 

दर दर भटकते रहे दोनों गूंगे बहरे भाई:-

पीड़ित परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कि शुक्रवार और शनिवार को घायल अवस्था में दोनों गूंगे बहरे भाई थाना जंजैहली तथा सीएचसी जंजैहली में दर-दर भटकते रहे मगर उनकी किसी ने सहायता नहीं की । शनिवार को उन्होंने अपने रिश्तेदार के माध्यम एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर लीलाराम को अपनी आपबीती टेलीफोन पर सुनाई। पैरा लीगल वालंटियर द्वारा थाना प्रभारी जंजैहली तथा पुलिस अधीक्षक मंडी के ध्यान में मामला लाया गया जिसके बाद मीडिया और सोशल मीडिया पर यह मामला खूब छाया कि मामला दर्ज हो हो चुका है। पीड़ित पक्ष के अनुसार कि दोषी पक्ष भाजपा का एक नेता है जिसे कानून का डर नहीं है।

क्या कहते हैं कार्यकारी थाना प्रभारी-

कार्यकारी थाना प्रभारी जंजैहली मोहन जोशी जानकारी मिली है कि उनके थाने के प्रभारी छुट्टी पर है और वे स्वयं शुक्रवार को किसी मामले को लेकर गोहर कोर्ट गए थे। शनिवार को उन्हें जानकारी मिली है कि पिछले कल दो गूंगे बहरे व्यक्ति थाने में आए थे जिनका मेडिकल जांच हो रहा है तथा थाने में रपट दर्ज की गई थी। शनिवार को दोनों पीड़ित भाइयों को एक्स-रे के लिए  सीएससी जंजैहली भेजा गया जिसके बाद मामले की गहनता से जांच करने के बाद उक्त मामले पर 323, 341,34 तथा धारा 3 1s एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से जांच किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक मंडी-

इस मामले में एफ आई आर की देरी संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक से मामले की स्पष्ट जानकारी मांगी थी जिस पर उन्होंने मात्र एक लाइन में जवाब दिया कि मामला दर्ज हो चुका है ।

सराज के छतरी क्षेत्र के दो गूंगे बहरे युवाओ की बेरहमी से पिटाई।


जंजैहली पुलिस स्टेशन पहुंचे पीड़ित , 2 दिनों से हो रहा है मेडिकल जांच ,अभी तक नहीं हुई FIR
AAS 24newshp जंजैहली(Mandi)
 लीलाधर चौहान

             सिराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी की ग्रांम पंचायत काकड़ाधार के अति निर्धन व अनुसूचित जाति से संबंधित उतम और नरोतम पुत्र कलगी राम दोनों गूंगे और बहरे युवाओंं को स्थानीय सामान्य वर्ग के लोगो ने बेरहमी से पीटे जाने का समाचार सूत्रों से प्राप्त हुआ है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि यह पूरा परिवार गूंगा बहरा है जिसमें माता-पिता के साथ 3 बच्चे शामिल हैं जिन्हें अक्सर लोग परेशान करते हैं।
शनिवार को उपरोक्त दोनों गूंगे बहरे युवाओं की स्थानीय सामान्य वर्ग के कुछ लोगों द्वारा जब बेरहमी से पीटा गया तो आसपास के लोगों ने उन्हें बड़ी मशक्कत से बचा लिया और जंजैहली थाने किसी गाड़ी में भेज दिया । जानकारी के अनुसार कि पिछले कल उनका मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ था जिस कारण उनको आज फिर से पुलिस स्टेशन फिर जाना पड़ा।

मामले संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए हमने थाना जंजैहली के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया तो जानकारी मिली कि पिछले कल दो गूंगे बहरे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जिनका मेडिकल भी करवाया गया है मगर आईओ न होने के कारण एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है।


क्या कहते हैं कार्यकारी थाना प्रभारी-

कार्यकारी थाना प्रभारी जंजैहली मोहन जोशी जानकारी मिली है कि उनके थाने के प्रभारी छुट्टी पर है और वे स्वयं किसी मामले को लेकर गोहर कोर्ट गए थे। उन्हें जानकारी मिली है कि पिछले कल दो गूंगे बहरे व्यक्ति थाने में आए थे जिनक मेडिकल जांच हो रहा है तथा थाने में रपट दर्ज की गई है। आज एक्स-रे के लिए उन्हें सीएससी जंजैहली भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से जांच किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हैरानी जनक विषय है कि दो गूंगे बहरे कि सुनने वाला कोई नहीं है जो पिछले 2 दिनों से परेशान है कि उनका एक रिश्तेदार उनके साथ थाने में मौजूद है मगर दोषी पक्ष अमीर लोग हैं जिन्हें कानून से कोई डर नहीं है। अफसोस हो रहा है कि गूंगे बहरे के साथ इस तरह की घटना होने के बाद भी एफ आई आर दर्ज करने में इतनी देरी क्यों हो रही है। जानकारी मिली है कि इस गरीब परिवार की भूमि को दूसरा पक्ष हड़पना चाहता है जिस पर यह सारी मारपीट हुई है।

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...