Wednesday, 15 December 2021

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज ,

दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,
 डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ 10 घंटे तक धरना ,

डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर को जांच से हटाकर डीएसपी सुंदर नगर को जांच में शामिल।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री को पहुंचना पड़ा जंजैहली थाना , पीड़ित एवं परिजनों सहित स्थानीय लोगों को बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन,

AAS 24newsमंडी 
लीलाधर चौहान

सिराज विधानसभा क्षेत्र के जाने-माने एवं प्रसिद्ध पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जिन्हें अदालत में पेश करने के लिए 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है जिसकी पुष्टि डीएसपी सुंदर नगर दिनेश कुमार ने की है । बता दें कि रविवार को पदम सिंह की ट्रैवलर ग्राम पंचायत धार जरोल के गांव धार एक शादी समारोह हेतु बुक की गई थी जहां से बारातियों को गोहर के जयूणीखड पहुंचाने के बाद फिर वापस धार गांव पहुंचना था । उनकी धर्मपत्नी द्रोपती देवी ने बताया कि रविवार दिन को उनके पति पदम सिंह स्वयं अपनी ट्रैवलर को लेकर शादी समारोह में गए थे हालांकि वे किसी दूसरे व्यक्ति को गाड़ी चलाने नहीं देते थे ।


पदम सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजैहली में शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थे इसके साथ-साथ उनके अपनी 9 गाड़ियां तथा अपना कारोबार चला रहता था जिस कारण वे 24 घंटे व्यस्त में रहते थे। रविवार रात को मृतक पदम सिंह जब वे घर पर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी करीब 9:00 बजे रात्रि को मैंने फोन किया था जब उन्होंने बताया था कि वह रास्ते में है मगर उसके बाद उनको उन्होंने कई फोन किए मगर पति ने नहीं उठाए जिससे परिवार जन परेशान रहे। मृतक की पत्नी द्रौपदी देवी ने बताया की रात्रि लगभग 2:00 से 3:00 के बीच उन्हें एक फौजी का फोन आया और कहा कि उनका पति घर में पहुंचा तो जवाब दिया नहीं ,फौजी ने बताया कि पदम सिंह को उनके पुराने घर छोड़ दिया। पदम सिंह की पत्नी और परिवार जन सारी रात्रि नहीं सोए तो सुबह मालूम हुआ डेड बॉडी मिल चुकी है।


आरोपियों ने देर रात्रि घटना को दिया अंजाम:-

बता दें कि रविवार देर रात्रि आरोपियों ने पदम सिंह को खलैरदोधरी नामक स्थान पर घटना को अंजाम दिया जहां लोगों का आना जाना रात्रि के समय बहुत कम रहता है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे मृतक की पत्नी द्रोपती देवी को टेलीफोन के माध्यम प्राप्त हुई फिर पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे मगर पूरा दिन भर जंजैहली पुलिस तथा डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर घटनास्थल पर टहलते रहे ,पीड़ितों और रिश्तेदारों को धमकाते रहे कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई । बुद्धिजीवी लोगों की माने तो पुलिस इस घटना को हादसे का रूप देना चाहती थी मगर मृतक की पत्नी द्रोपती देवी ने डीएसपी को बताया कि उनके पति की हत्या की गई है। डीएसपी और उनके पुलिसकर्मी पीड़ित पक्ष को अनसुना कर रहे थे जिससे लोग भड़क गए। सोमवार शाम करीब 6:00 बजे तक पुलिस द्वारा घटनास्थल पर ऐसी कोई जांच प्रक्रिया नहीं की गई जहां से साक्ष्य जुटाए जा सकते थे जिससे परिजन रोष में आ गए तथा बॉडी को घर तक पहुंचाया। काफी जद्दोजहद के बाद करीब 8:00 बजे डीएसपी के समक्ष मृतक की पत्नी के बयान करवाए गए तथा डेड बॉडी को जोनल अस्पताल मंडी भेजा गया मगर पुलिस स्टेशन जंजैहली में मामला दर्ज नहीं किया गया । 

मंगलवार को डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ जंजैहली थाना में हुआ धरना, एसपी ने जांच से हटाया:-

मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे पीड़ित पक्ष सहित सैकड़ों लोग थाने में पहुंचे जहां पीड़ित पक्ष ने सबसे पहले एफ आई आर की कॉपी मांगी मगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से ही मना कर दिया था और बताया कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आती तब तक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। 
पीड़ित परिवार और रिश्तेदारों में भारी रोष दिखाई दे रहा था तथा पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह उठ गया।

प्रदेश युवा कोली समाज के महामंत्री ने लिया संज्ञान:-

अखिल भारतीय युवा कोली समाज प्रदेश प्रमुख महामंत्री ताराचंद रनोट ने अपने प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से मामले मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक शिमला तथा पुलिस अधीक्षक जिला मंडी को एक शिकायत पत्र ईमेल के माध्यम से जारी किया जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा f.i.r. में देरी तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा इस घटना की जांच करने बारे लिखा गया था। हालांकि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आईजी मधुसूदन को टेलीफोन के माध्यम से पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर सूचना दी गई। 


मृतक की पत्नी के बयान के बाद करीब 16 घंटे बाद आईजी मधुसूदन के आदेश अनुसार जंजैहली पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 302 हत्या मामला दर्ज किया गया इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम धारा 3 (1)q,3(1)r,3(1)s तथा 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

धरने में शामिल थे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी:-

पुलिस की ढीली कार्यवाही को लेकर अखिल भारतीय युवा कोली समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष जस्सी देवी, संगठन के सलाहकार एवं सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी कांशी राम ,कांग्रेस किसान विभाग प्रदेश के उपाध्यक्ष जगदीश रेडी , कामरेड एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता नरेंद्र कुमार, सराज युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल सहगल ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंडी के उपाध्यक्ष सीताराम , भाजपा महिला मोर्चा सराज की अध्यक्षा एवं जिला परिषद सदस्य खीमदासी सहित दर्जनों पार्टियों के पदाधिकारी के अलावा जंजैहली क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने 10 घंटे तक जंजैहली पुलिस स्टेशन में डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर द्वारा पीड़ित पक्ष को धमकाने के साथ अभद्रता से पेश आने , मामले में समय पर f.i.r. ना करने तथा ढीली कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 


पीड़ित परिवार और अन्य रिश्तेदारों के गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को स्वयं करीब 4:00 बजे जंजैहली थाने में पहुंचना पड़ा। पीड़ित परिवार सहित रिश्तेदारों ने बीएसपी को जांच से हटाने की मांग की तथा अन्य अधिकारी को इस जांच में शामिल करने की बात पुलिस अधीक्षक से की गई जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर को जांच से तुरंत हटाने का आदेश सार्वजनिक तौर पर दे दिए हैं तब जाकर लोग शांत हुए फिर अंतिम संस्कार की रस्म रीति रिवाज के मुताबिक की गई।














Sunday, 5 December 2021

गांव में अपनी संस्कृति और खेल को अधिक महत्व देने की आवश्यकता : संगत राम

बुढ़ी दिवाली के समापन समारोह पर खिलाड़ियों और महिला मंडलों को किया सम्मानित।

AAS 24news
मंडी ,लीलाधर चौहान

सराज विधानसभा क्षेत्र की बुढी दिवाली विभिन्न स्थानों पर मनाई जाती है । छतरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरेड के बिहणी में इस बार की दिवाली 2 दिन तक धूमधाम से मनाई गई जहां युवक मंडल बिहणी तथा युवक मंडल परींज के सदस्यों द्वारा दूसरे दिन भी खूबसूरत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं छतरी जोन कांग्रेस उपाध्यक्ष संगत राम ने शिरकत की। इस दौरान मुख्य अतिथि तथा अन्य मेहमानों का युवक मंडल सदस्य तथा महिला मंडल की महिलाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सिराजी संस्कृति के अनुसार मुख्य अतिथि को बाजे गाजे के साथ हर्षोल्लास से मंच तक पहुंचाया गया। मुख्य अतिथि को युवक मंडल के प्रधान द्वारा
शाल टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ पूर्व प्रधान बालकराम,  सोहनलाल ,भगत राम, कांग्रेस से अनुसूचित मोर्चा विभाग का महासचिव सागर सेन, कांग्रेस पार्टी बूथ अध्यक्ष ग्राम पंचायत झरेड मेघ सिंह, बूथ सचिव ग्राम पंचायत झरेड कमल दत्त, सह सचिव ख्याल चंद, सदस्य मस्तराम, सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ संतोष राज ठाकुर,  कांग्रेस कार्यकर्ता सूमा देवी को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने युवक मंडल के सदस्यों को 33 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जिसमें पांच महिला मंडल की महिलाओं को 1100 प्रत्येक महिला मंडल हेतु प्रोत्साहन राशि दी है।
 अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में उनके क्षेत्र तथा गांव के युवाओं ने अपनी संस्कृति संरक्षण में सराहनीय कदम उठाए हैं जिसके लिए वे उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहेंगे । उन्होंने महिला सशक्तिकरण तथा युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।



इस  अवर पर विभन्न महला मंडल बिशलाधार,बिहणी,पला,बनाली तथा कुशाली की महिलाओं ने खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की।
मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा समस्त महिला मंडलों को 26 प्रत्येक महिला मंडल तथा मेडल सहित ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल जगत के खिलाड़ियों कॉफी सम्मानित किया गया जिसमें चपलांदीधार वॉलीबॉल विजेता टीम को ट्रॉफी और 10,000 नगद राशि प्रदान की गई।
बिशलाधार को द्वितीय स्थान पर ट्रॉफी और 6000 नगद राशि प्रदान की गई।

परंपरा के अनुसार बांढ खींचा गया जिसमें एक लंबा और मोटा रस्सा होता है जिसे दो टीमों द्वारा खींचा जाता है और काफी देर तक या खेल चलता है जिसमें युवा काफी आनंद महसूस करते हैं।

35 वर्ष के बाद रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 

दिवाली के इस अवसर पर 35 वर्ष के बाद रात्रि सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रेडियो  गायक संगत राम ने नाटिया पेश की ।रात्रि कार्यक्रम में सिराज की नाटी का आयोजन हुआ जिसमें अपने हिमाचल की संस्कृति की झलक नजर आई।


Saturday, 4 December 2021

सराज के बिहणी में बुढ़ी दिवाली का आयोजन

 

युवक मंडल तथा महिला मंडल समाज को देते हैं नई दिशा : जगदीश रैडी
AAS 24news सिराज

लीलाधर चौहान

बुढी दिवाली के अवसर पर सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरेड के बिहणी में युवक मंडल बिहणी तथा युवक मंडल परींज किस्मत सदस्यों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस किसान सैल के उपाध्यक्ष जगदीश रैडी ने शिरकत की। कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानों ने देव सत्यनारायण का माथा टेका । मुख्य अतिथि का महिला मंडल की महिलाओं तथा युवक मंडल  के समस्त सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़े की थाप से फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया युवक मंडल के प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व में कांग्रेस पार्टी सराज उपाध्यक्ष एवं खेल जगत में हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल टीम के कप्तान हेम सिंह ठाकुर , सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं कॉन्ग्रेस पार्टी छतरी जॉन के उपाध्यक्ष संगत राम, पूर्व सैनिक एवं कांग्रेस मंडल कमेटी सराज महासचिव रामदास ,पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत झरेड बालक राम, युवा कांग्रेस सराज महामंत्री महेंद्र सिंह माही, सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी संतोष ठाकुर, युवक मंडल प्रधान बिहणी सोम ठाकुर, युवक मंडल प्रधान परींज हंसराज मौजूद रहे। इस दौरान युवक मंडल के सदस्य द्वारा समस्त अतिथियों को सम्मानित किया गया। युवक मंडल के सदस्यों द्वारा देवभूमि मिरर के वरिष्ठ पत्रकार लीलाधर चौहान को सत्य पर आधारित खबरें लिखने हेतु शाल टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग मुसीबत की घड़ी में संगठित होने का प्रयास करते हैं मगर हमें मुसीबत की घड़ी में संगठित नहीं बल्कि हर घड़ी में एकजुट होने की आवश्यकता है जिससे कि हमारे क्षेत्र व गांव का विकास हो सकता है। उन्होंने बताया कि समाज को आगे ले जाने तथा नई दिशा देने के लिए युवक मंडल तथा महिला मंडल अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि सुविधा के ना होने की वजह से भी युवक मंडल तथा महिला मंडल की महिलाएं अति सुंदर कार्यक्रम पेश करती है जिसके लिए उन्हें सरकार और प्रशासन की तरफ से समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए था मगर ऐसा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने क्षेत्र के विकास के लिए संगठित होकर आगे आने की आवश्यकता है अन्यथा नेता उनकी समस्या को अनदेखा कर देते हैं।  उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार से जंग भी लड़नी पड़ती है ताकि अपने क्षेत्र में अच्छी शिक्षा सुविधाएं , अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं तथा विभिन्न इंस्टिट्यूट मिल सके। उन्होंने कहा कि छतरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा ना के बराबर है जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वहां तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप चलाने हेतु पैरामेडिकल स्टाफ भेजने तथा शिक्षा के क्षेत्र में रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिहणी में अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं, प्राथमिक पाठशाला बिहणी में एक अध्यापक कार्यरत है
मुख्य अतिथि ने अंत में युवक मंडल के इस कार्यक्रम की खूब सराहना की जिसके लिए उन्होंने ₹10000 की राशि प्रदान की तथा महिला मंडल के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए महिला मंडल बिहणी, महिला मंडल बनाली, महिला मंडल पौला तथा महिला मंडल शौधा कुशाली को 4000 हजार 4 महिला मंडलों के लिए प्रोत्साहित राशि दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि के समक्ष महिला मंडल की महिलाओं ने अपने सराजी कल्चर को अलग अंदाज में पेश किया । इस दौरान महिला मंडल की महिलाओं ने अपने कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति तथा करोना महामारी पर संदेश दिया।

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...