Wednesday 7 April 2021

कोरोना से निपटने हेतू खण्ड विकास कार्यालय जंजैहली में किया बैठक का आयोजन

कोरोना से निपटने हेतू खण्ड विकास कार्यालय जंजैहली में किया बैठक का आयोजन

AAS 24news सराज 

लीलाधर चौहान

   कोरोना संक्रमण के एक भयानक दौर से गुजरने के बाद आजकल फिर से कोरोना मे नए मामले सामने आ रहे हैं जो समस्त नागरिकों के लिए चिन्ता का विषय है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी सभी लोगों को एहतियात व सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यावश्यक है।

 इसी क्रम में आज उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, पारस अग्रवाल की अध्यक्षता में खण्ड विकास कार्यालय जंजैहली में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी जंजैहली, बगस्याड, थाना प्रभारी जंजैहली, खण्ड विकास अधिकारी जंजैहली व विभिन्न पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।

इस कार्यशाला में नो माॅस्क, नो सर्विस, सैम्पलिंग की दर को बढ़ाने, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन, आयोजनों की अनुमति लेने, क्वारंटाईन करने, कन्टेमैन्ट जोन, होम आईसोलेशन, प्रतिदिन 100 लोगों की सैम्पलिंग का लक्ष्य पूरा करने सम्बन्धी बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को आवश्यक तौर पर टैस्टिंग करनी होगी तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन हेतू पूर्व पंजीकरण की जरुरत नहीें है। इस आयु वर्ग के व्यक्ति उप मण्डल के थुनाग, जंजैहली, बगस्याड व छतरी में प्रतिदिन वैक्सीन लगा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी विवाह व अन्य सामाजिक आयोजनों हेतू Covidepass.hp.gov.in पर आॅनलाईन पंजीकरण माध्यम से अनुमति दी जाएगी। इन समारोहों में धाम बनाने वाले व्यक्तियों को 4 दिन पहले RTPCR करवाना  अनिवार्य होगा। 

 

उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने हेतू ग्राम पंचायत प्रधानों को सहयोग करने व समस्त नागरिकों को कोरोना प्रोटोकाल जिसमें माॅस्क पहनना, उचित सामाजिक दूरी बनाने, सैनिटाईजर का प्रयोग, टैस्टिंग में स्वेच्छा से भाग लेने आदि नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।


No comments:

Post a Comment

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...