Friday, 30 April 2021

उपमंडल दंडाधिकारी थुनाग अदालत में 1 मई की पेशी 12 मई को स्थगित : पारस अग्रवाल

 उपमंडल दंडाधिकारी थुनाग अदालत में 1 मई की पेशी 12 मई को स्थगित : पारस अग्रवाल


AAS 24news थुनाग 

 लीलाधर चौहान


हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के कारण महामारी के प्रसार को रोकने की दृष्टि से आदेश No.Rev(DMC)-(c)20-2/2021-covid 19-III दिनांक 20,  अप्रैल,2021 द्वारा सरकारी कार्यालयों में  प्रत्येक शनिवार को Work from Home घोषित किया है जिसके कारण  दिनांक 1-5-2021 (शनिवार) को उपमंडल दण्डाधिकारी/समाहर्ता थुनाग अदालत में रखी पेशी स्थगित की गई है। यह जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि इस तारीख के केसों की आगामी पेशी 12-म‌ई-2021 को निर्धारित की गई है।

Sunday, 11 April 2021

नशा मुक्त समाज के निर्माण में सभी का सहयोग आवश्यक - डॉ. साधना ठाकुर


नशा मुक्त समाज के निर्माण में सभी का सहयोग आवश्यक - डॉ. साधना ठाकुर

AAS 24newsमंडी
LeelaDhar Chauhan


 प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने नशा मुक्त समाज के निर्माण में सभी से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने मंडी जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से थुनाग में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों-युवाओं को नशे की बुराई से बचाने के लिए परिवार के साथ साथ समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। आवश्यक है हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए भारत सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान छेड़ा है, ताकि भारत की युवा शक्ति व्यर्थ नष्ट न हो बल्कि राष्ट्र निर्माण में लगे।
उन्होंने इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए जिला प्रशासन एवं समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से किए महत्वपूर्ण एवं सराहनीय प्रयासों की तारीफ की।
डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने समूचे भारत में  272 संवेदनशील एवं प्रभावित जिलों को चिन्हित कर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है।
पिछ्ले साल 15 अगस्त से शुरु किए गए इस अभियान में नशीली दवाओं के सेवन  के दुष्परिणामों को लेकर शिक्षित करने के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों के तहत स्कूलों-कॉलेजों, विश्वविद्यालयों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यशालाओं एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन कर नशे के खिलाफ अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधियां 15 अगस्त 2021 तक जारी रहेंगी।
उन्होंने इस बात पर हर्ष जताया कि समाज कल्याण विभाग की गृह अनुदान योजना, जिसे अब स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के नाम से जाना जाता है, के अंतर्गत जिला मंडी में गत 3 वर्षों में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 1174 लाभार्थियों को नए मकान बनाने तथा मरम्मत हेतु कुल 16 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि प्रदान की गई है। अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत 3 वर्षों में 3362 पात्र लाभार्थियों को सिलाई मशीनें  एवं औजार प्रदान किए गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से 60 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय की गई है।


उन्होंने इस जानकारी पर भी खुशी व्यक्त की कि प्रदेश में गत 3 वर्षों में 850 दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 80 लाख 26 हजार की राशि व्यय की गई है ।
डॉ. साधना ठाकुर ने इस मौके पर मुख्यमंत्री राहत कोष राशि के 33 लाभार्थियों को 7 लाख 97  हजार , ऐच्छिक निधि से 30 लाभार्थियों को 5 लाख 60 हजार, अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत 45 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना 2020 -21 के तहत 18 लाभार्थियों को 75000 की प्रथम किश्त के रिलीज ऑर्डर वितरित किए। 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त  जतिनलाल ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा 107 सेमिनार का आयोजन किया जा चुका है। इनमें लगभग 350 लेक्चर दिए गए । इन सेमिनार में लगभग 90 हजार युवाओं एवं बच्चों ने ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से भाग लिया । सोशल मीडिया के माध्यम से 3 लाख लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा गया और  इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा 500 से अधिक जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जतिन लाल ने कहा पुलिस विभाग द्वारा 14 पुलिस थानों में लगभग 800 पुलिसकर्मियों ने इस अभियान के अंतर्गत अपनी सक्रिय भागीदारी की और 250 से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया।  300 से अधिक चालकों को अभियान के अंतर्गत हर तरह के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। जिला की 300 पंचायतों ने भांग उखाड़ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करना तथा पंचायतों के लगभग 2000 गांव तक इस अभियान को पहुंचाया गया।
विभिन्न विद्यालयों में 18 छात्र क्लबों का  गठन किया गया 3000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, 1250 आशा कार्यकर्ताओं, 54 महिला मंडलों ने अभियान को ग्रामीण स्तर पर पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल ने अभियान के तहत आयोजित विविध गतिविधियों की जानकारी दी।


उन्होंने  विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से अपील की कि इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। किसी भी जानकारी को लेकर जिला कल्याण अधिकारी अथवा तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री के उपसचिव नरेश शर्मा, बीडीसी के चेयरमैन देवेंद्र रावत, जिला परिषद सदस्य खेम दासी,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलजारी लाल, पितांबर ठाकुर, सीडी बैंक चेयरमैन कमल राणा, भाजपा महामंत्री भीषण ठाकुर ,टीकम ठाकुर,ग्राम पंचायत प्रधान धनेश्वर,  आईएएस प्रोफेशनल शहजाद आलम, एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल, सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्म, चीफ आर्किटेक्ट एन.एल. चंदेल,रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

Wednesday, 7 April 2021

कोरोना से निपटने हेतू खण्ड विकास कार्यालय जंजैहली में किया बैठक का आयोजन

कोरोना से निपटने हेतू खण्ड विकास कार्यालय जंजैहली में किया बैठक का आयोजन

AAS 24news सराज 

लीलाधर चौहान

   कोरोना संक्रमण के एक भयानक दौर से गुजरने के बाद आजकल फिर से कोरोना मे नए मामले सामने आ रहे हैं जो समस्त नागरिकों के लिए चिन्ता का विषय है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी सभी लोगों को एहतियात व सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यावश्यक है।

 इसी क्रम में आज उपमण्डलाधिकारी नागरिक थुनाग, पारस अग्रवाल की अध्यक्षता में खण्ड विकास कार्यालय जंजैहली में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी जंजैहली, बगस्याड, थाना प्रभारी जंजैहली, खण्ड विकास अधिकारी जंजैहली व विभिन्न पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।

इस कार्यशाला में नो माॅस्क, नो सर्विस, सैम्पलिंग की दर को बढ़ाने, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन, आयोजनों की अनुमति लेने, क्वारंटाईन करने, कन्टेमैन्ट जोन, होम आईसोलेशन, प्रतिदिन 100 लोगों की सैम्पलिंग का लक्ष्य पूरा करने सम्बन्धी बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को आवश्यक तौर पर टैस्टिंग करनी होगी तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन हेतू पूर्व पंजीकरण की जरुरत नहीें है। इस आयु वर्ग के व्यक्ति उप मण्डल के थुनाग, जंजैहली, बगस्याड व छतरी में प्रतिदिन वैक्सीन लगा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी विवाह व अन्य सामाजिक आयोजनों हेतू Covidepass.hp.gov.in पर आॅनलाईन पंजीकरण माध्यम से अनुमति दी जाएगी। इन समारोहों में धाम बनाने वाले व्यक्तियों को 4 दिन पहले RTPCR करवाना  अनिवार्य होगा। 

 

उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने हेतू ग्राम पंचायत प्रधानों को सहयोग करने व समस्त नागरिकों को कोरोना प्रोटोकाल जिसमें माॅस्क पहनना, उचित सामाजिक दूरी बनाने, सैनिटाईजर का प्रयोग, टैस्टिंग में स्वेच्छा से भाग लेने आदि नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।


चुन्नीलाल बने पटवारी एवं कानूनगो महासंघ इकाई थुनाग के अध्यक्ष

चुन्नीलाल बने पटवारी एवं कानूनगो महासंघ इकाई थुनाग के अध्यक्ष

AAS 24news सराज

लीलाधर चौहान

      पटवारी एवं कानूनगो महासंघ इकाई थुनाग के चुनाव आज दिनांक 7 अप्रैल 2021 को संपन्न हुए जिसमें सर्व सहमति से चुन्नीलाल को प्रधान,  घनश्याम  को उप प्रधान, भगतराम को सचिव, पुष्प ठाकुर को जिला कार्यकारिणी सदस्य ,मनोहर लाल को कोषाध्यक्ष, कुर्ण चंद को मुख्य सलाहकार तथा जियालाल को कार्यकारिणी मीडिया प्रभारी का कार्यभार दिया गया ।

यह जानकारी पटवारी एवं कानून को महासंघ इकाई थुनाग के मीडिया प्रभारी जियालाल ने मीडिया को प्रेस नोट के माध्यम से दी है।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर पटवारी  एवं कानूनगो महासंघ इकाई थुनाग के सभी सदस्य बाल कृष्ण, राजेश कुमार, सुभाष चंद्र ,राजीव ठाकुर ,भानु प्रताप सिंह ,डोगर पाल व श्रीमती नरेंद्रा कुमारी उपस्थित रहे ।

 इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा नवनिर्मित कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति होने के पश्चात संघ की कार्यकारिणी ने पटवारी एवं कानूनगो की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्धता जताई तथा संघ के कार्यों को निष्ठा पूर्वक करने की बात कही है।

Saturday, 3 April 2021

सड़क दुर्घटना में एक की मौत 3 घायल

 सराज के थुनाग के साथ कुटलामोड़ एक्सीडेंट में एक की मौत ,3 घायल,,,


AAS 24newsसराज

लीलाधर चौहान


सराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय थुनाग के साथ 2 किलोमीटर की दूरी पर कुटलामोड़ नामक स्थान से एक कार के गिर जाने का समाचार प्राप्त हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत तथा तीन व्यक्ति घायल हुए हैं .


जंजैहली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान योगेंद्र प्रताप सिंह हुई है।

इस घटना में घायल तुंगाधार पंचायत से पूर्व प्रधान अंजना के पति दीपक पुत्र जिसन लाल, पूर्व वार्ड पंच ग्राम पंचायत तुंगाधार दुनीचंद पुत्र जीवन सिंह गांव कुथाह और जंजैहली से कैलाश शर्मा पुत्र चंद्र दत्त बताया जा रहा है।

ताजा अपडेट नागरिक अस्पताल बक्सयाड से,,

घायलों का हो रहा इलाज,,,

Friday, 2 April 2021

छतरी में 35 वर्षीय गरीब SC युवक हीरालाल को बाप बेटे ने किया लहूलुहान,

 पीड़ित ने कहा भूमि को हड़पना चाहते हैं सामान्य वर्ग के परिवार

अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम धारा 3 (1)rs Atrocity act ,IPC 323,506,504,34 के तहत मामला दर्ज
AAS 24news मंडी
लीलाधर चौहान
मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी में शनिवार 20 मार्च 2021 करीब 5:00 बजे ब्रेउगी नामक बाजार सार्वजनिक स्थल पर 35 वर्षीय अनुसूचित जाति के युवक हीरालाल को स्थानीय पूर्ण चंद और उसके बेटे कैलाश ने लहूलुहान कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है ।

पीड़ित ने 20 मार्च करीब 7:00 बजे शाम हमे अपनी आपबीती एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि स्थानीय पूर्ण चंद और उसका परिवार पिछले लंबे अरसे से उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते आए हैं यहां तक कि जान से मारने की धमकी अभी देते रहते हैं क्योंकि वे उनकी भूमि को हड़पना चाहते हैं।
पीड़ित एवं जख्मी हीरालाल की पत्नी ने टेलीफोन के माध्यम से हमें बताया कि वे बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं कि हॉस्पिटल जाने के लिए उनके पास कोई भी सुविधा नहीं थी तो अपने पति को घर पहुंचा दिया है जहां उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी।
रात को उनके पति को पूरे शरीर और सिर में बहुत दर्द होने लगा तो 11:00 बजे एंबुलेंस को फोन किया 108 को फोन लगा जहां जंजैहली और छतरी की एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई तो करीब 12:00 बजे जिला कुल्लू के आनी की एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई।
करीब 2:40 पर घायल हीरालाल को आनी हॉस्पिटल 108 के माध्यम से पहुंचाया गया जहां लेडीस डॉक्टर द्वारा एक
इंजेक्शन लगवाया गया बाकी कोई भी इलाज नहीं किया गया हालांकि पुलिस भी मौका पर नहीं आई।
एक गरीब के लहूलुहान हाल में एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल में पहुंचाया जाता है मगर अफसोस कि वहां पुलिस 5 घंटे बाद पहुंचती है जबकि आनी पुलिस स्टेशन हाथ में ही है।
अगर हॉस्पिटल से पुलिस को जानकारी दी गई थी तो पुलिस 5 घंटे लेट क्यों आए ।
अगर हॉस्पिटल से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई तो क्या कारण है जिस पर जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में भी किसी गरीब असहाय व्यक्ति के साथ ऐसा मामला सामने ना आए।
जब यह मामला हमारे ध्यान में आया तो हमने 108 से इस बात की जानकारी हासिल की तो पता चला कि उन्होंने पुलिस स्टेशन जंजैहली को उसी दौरान करीब 11:30 बजे सूचना भेजी थी।
जंजैहली पुलिस स्टेशन से मालूम हुआ कि उन्हें रात्रि को घटना की सूचना 108 के माध्यम से प्राप्त हुई थी मगर घायल को अन्य हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां स्थानीय पुलिस को मौजूद होना चाहिए था।
हमने घायल की पत्नी के टेलीफोन के माध्यम आनी हॉस्पिटल की लेडीस डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से पुलिस को सूचित कर दिया गया था मगर पुलिस नहीं आई।
इस दौरान पीड़ित पक्ष ने स्थानीय डॉक्टर और नर्स से उनके बीएमओ का नंबर मांगा तो किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।
थोड़ी देर बाद पीड़ित एवं घायल परिजनों से डॉक्टर और नर्स मिलने आए और उनका सहयोग करने की बात कही।
21 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे हमें घायल की पत्नी टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया कि पुलिस आ चुकी है जो उनके पति के बयान ले रही है तो हमने इस टेलीफोन के माध्यम आनी पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल से भी बात की तो बताया कि वे इनिशियल रिपोर्ट तैयार करने के बाद जंजैहली पुलिस स्टेशन भेजेंगे।
मगर बहुत अफसोस हो रहा है कि एक लाचार और गरीब व्यक्ति को इस तरह से पुलिस और अस्पताल प्रशासन अनदेखा क्यों करते हैं जिस पर जांच भी होनी चाहिए।
क्या कहती है डीएसपी को करसोग:-
मामले संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि उनके ध्यान में मामला आया है जिस पर थाना जंजैहली में एट्रोसिटी एक्ट यानी अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम धारा 3(1)rs,IPC 323,506,504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
शीघ्र ही घटनास्थल का दौरा करेगी और दोषी गणित सलाखों के पीछे होंगे।
अखिल भारतीय युवा कोली समाज हिमाचल प्रदेश के संगठन ने लिया कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा पुलिस दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करें अन्यथा होगा धरना प्रदर्शन:-
उधर हिमाचल प्रदेश युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर चौहान ,जिला शिमला से प्रदेश महासचिव प्रमुख डॉक्टर मदन झालटा, जिला सिरमौर से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाल प्यारी, जिला मंडी से प्रदेश प्रमुख सलाहकार एवं कोषाध्यक्ष कमल देव चौहान, जिला शिमला से प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता एवं सलाहकार चंदन जोगी, जिला कुल्लू से प्रदेश प्रमुख कानूनी सलाहकार एवं जिला कुल्लू के अध्यक्ष अधिवक्ता आरडी राठौर, जिला मंडी से प्रदेश कार्यालय महासचिव गोवर्धन चौहान, जिला सिरमौर से प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर चौहान जिला सोलन से प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव कश्यप , जिला मंडी से प्रदेश उपाध्यक्ष धर्म चंद चौहान, प्रदेश सचिव राजकुमार, जिला मंडी के अध्यक्ष राजू चौहान, वरिष्ठ महासचिव भागचंद चौहान, जिला सिरमौर के अध्यक्ष रघुवीर चौहान, जिला शिमला के अध्यक्ष मस्तराम मोकटा, जिला सोलन के अध्यक्ष राकेश डोगरा सहित समस्त जिला के प्रदेश अध्यक्ष और सदस्यों ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा है कि पुलिस को तुरंत ऐसे मामलों में दोषियों को गिरफ्तार कर देना चाहिए।

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...