Friday, 19 March 2021

मानदेय में मात्र 750 की बढ़ोतरी से उनकी समस्या का हल नहीं : सत्या रांटा

कहा, बजट सदन के बाद मुख्यमंत्री से मिलेगी प्रदेश कार्यकारिणी की प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य

AAS 24news शिमला
लीलाधर चौहान
आशा कार्यकर्ता यूनियन जिला जिला शिमला के रामपुर ब्लॉक की बैठक नगर परिषद कमेटी हॉल रामपुर में राज्य अध्यक्षा सत्या रांटा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय के लिए विभिन्न मुद्दों पर बात की।
इस बैठक में रामपुर ब्लाक की अध्यक्षा आशा किरण ,महासचिव मीरा , उपाध्यक्ष रीना तथा कोषाध्यक्ष कांता की मौजूदगी में दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद रही जहां उन्होंने अपने विचार व्यक्त करके विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की गई।
बैठक में राज्य अध्यक्षा सत्या रांटा ने अपने संबोधन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही वे अपने संगठन के माध्यम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी समस्याओं से संबंधित मिलेगी।

उन्होंने बताया कि लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर वे मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को अवगत करवाती रही हालांकि बजट पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय कई बार टेलीफोन किया मगर उन्हें समय नहीं दिया मगर इसके बावजूद भी उन्होंने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को लिखित समस्याएं दी जिस पर इस बार के बजट में आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ₹750 की बढ़ोतरी की गई है मगर इससे उनका गुजारा नहीं हो रहा है ।
मानदेय बढ़ाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री का आभार भी जताया है।

LIC Branch मंडी ने किया धरना प्रदर्शन,

 उत्तरी भारत एंप्लॉय एसोसिएशन के सदस्य ने 18 मार्च को पूरा दिन स्ट्राइक.किया

AAS 24news शिमला
लीलाधर चौहा
उत्तरी भारत एंप्लॉय असोसिएशन शिमला डिवीजन की एलआईसी ब्रांच मंडी के कर्मियों ने बैंक के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया ,
एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि उनका pay revies 2017 से रुका है...
एंप्लॉय एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि lic का शेयर आईपीओ IPO सरकार द्वारा बेचा जा रहा है जिसका वे पुरजोर विरोध करते हैं
देश को बेचना बंद करो चोरों की सरकार कहां से आई दिखते वादे पूरे करो पब्लिक सेक्टर के निजी गण के विरोध में नारे बुलंद किए...
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हुए 18 मार्च को पूरा दिन बैंकों के निजीकरण के विरोध में स्ट्राइक.किया

AAS ग्रुप के चेयरमैन लीलाधर चौहान हिमाचल एकता मंच द्वारा सम्मानित

 बेटियाँ फाउंडेशन तथा लाइट ऑफ़ नेशनल द्वारा दिया गया राष्ट्रीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर

AAS 24news मंडी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कांगड़ा के इंटरनेशनल स्कॉलर स्कूल मटौर में हिमाचल एकता मंच द्वारा बेटियां फाउंडेशन तथा लाइट ऑफ फाउंडेशन के सौजन्य से सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता एवं आस AAS24newsग्रुप के चेयरमैन लीलाधर चौहा को इनके चैनल के माध्यम निर्भीक एवं स्पष्ट पत्रकारिता करने के लिए , समाज हित में बेहतरीन कार्य करने तथा बेटियों के हक के लिए लड़ाई लड़ने के हेतु दिल्ली से बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्स्ना जैन, लाइट ऑफ़ नेशन स्टेट ब्यूरो एवं बेटियां फाउंडेशन राज्य अध्यक्षा मधुबाला ,हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज द्वारा इन्हें बतौर विशिष्ट अतिथि गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर लीलाधर चौहान ने अपने द्वारा बनाए गए बेटी अनमोल पर एक प्रस्तुति भी पेश की ।
इस सम्मान के लिये लीलाधर चौहान ने हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ,बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योत्सना जैन तथा लाइट ऑफ़ नेशन किट स्टेट ब्यूरो एवं बिटिया फाउंडेशन राज्य अध्यक्ष मधुबाला सहित पूरी टीम का आभार जताया...

सीता को आशा कार्यकर्ता यूनियन जिला किन्नौर की कमान,

प्रदेश अध्यक्षा सत्या रांटा की अध्यक्षता में हुई बैठक

AAS 24news किन्नौर
लीलाधर चौहान
आशा वर्कर यूनियन जिला किन्नौर की एक विशेष बैठक का आयोजन आज 10 मार्च 2021 को यूनियन की प्रदेश अध्यक्षा सत्या रांटा की अध्यक्षता संपन्न हुई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी ने भी मौजूदगी दर्ज की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आशा कार्यकर्ता यूनियन की प्रदेश अध्यक्षा सत्या रांटा द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा कि एकता में बल है इसलिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को संगठन में रहकर अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं के उत्थान व कल्याण के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा आशा कार्यकर्ता यूनियन जिला किन्नौर की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्षा पद हेतु सीता ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्यास मनी , महासचिव कीर्ति ,सचिव शबनम ,उपाध्यक्ष राधा , कोषाध्यक्ष लामो, सह कोषाध्यक्ष चांद, मीडिया सचिव शशिकिरण, सोशल मीडिया सचिव दीया, अचार सचिव चंद्रकिरण, कानूनी सलाहकार पदम बनी को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है।
इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के लिए प्रदेश सह सचिव पद हेतु सीता प्रचार सचिव संध्या और कोषाध्यक्ष शशिकिरण को चयनित किया गया है।

जंजैहली के पदम सिंह उर्फ सेठी हत्याकांड में दो आरोपियों को 4 दिन का रिमांड

धारा 302 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला है दर्ज , दो आरोपी हिरासत में 10 अन्य लोगों से पूछताछ जारी,   डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर के खिलाफ...